मसौढ़ी: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी के तारेगना कुमहर टोली स्थित प्राचीन देवी मंदिर में मां भगवती श्री शत चंडी माता रानी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है. इससे पहले माता रानी को पूरे शहर में नगर भ्रमण कराया गया. श्रद्धालु मां को डोली पर बिठाकर, कंधे पर रख प्राचीन देवी मंदिर से कुमहरटोली से होते हुए मणिचक के रास्ते पूरे गांव में नाचते गाते नजर आए. श्रद्धालुओं ने भावपूर्वक मां भगवति को नगर भ्रमण कराया, जिस दौरान काफी संख्या में लोग शामिल हुए.
विधि विधान के साथ होगी प्राण प्रतिष्ठा: नगर भ्रमण के बाद विधिवत रूप से सहस्त्र स्नान, जलाधिवास, अन्नाधिवास करते हुए पूरे विधि विधान के साथ माता रानी की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान किया जाएगा. अयोध्या से आए रामानुजचार्य ने कहा कि माता रानी के प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरे शहर में हर गली मोहल्ले में नगर भ्रमण कराकर पूरे विधि विधान के साथ उनका प्राण प्रतिष्ठा कर मां का आह्वान किया जाएगा.
डोली में बिठाकर मां का नगर भ्रमण: मां आज से इस पिंडी में जागृत हो जाएंगी. आज विधिपूर्वक मां का आह्वान किया जाएगा और उन्हें बुलाया जाएगा. श्री शत चंडी महायज्ञ सात दिवसीय अनुष्ठान के दौरान रविवार को मां भगवती माता रानी को डोली पर बिठाकर पूरे नगर में भ्रमण किया जा रहा है. इसके बाद विधिवत तौर पर प्राण प्रतिष्ठा का पूरा अनुष्ठान किया जाएगा.
"आज माता रानी को पूरे शहर में नगर भ्रमण कराया गया है, इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. आज विधिपूर्वक मां का आह्वान किया जाएगा और उन्हें बुलाया जाएगा. जिसके बाद प्राण प्रतिष्ठा का पूरा अनुष्ठान होगा."-धर्मेंद्र कुमार सिंह, यज्ञ प्रबंधन कमेटी