ETV Bharat / state

मसौढ़ी में श्री शत चंडी माता रानी की प्राण प्रतिष्ठा से पहले निकली शोभायात्रा, डोली पर बिठाकर कराया गया नगर भ्रमण - Shobha Yatra In Masaurhi - SHOBHA YATRA IN MASAURHI

Shobha Yatra In Masaurhi: मसौढ़ी के तारेगना में देवी मंदिर में श्री शत चंडी माता रानी की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है. इससे पहले मां को डोली में बिठाकर पूरे शहर में नगर भ्रमण कराया गया. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 14, 2024, 2:34 PM IST

मसौढ़ी में प्राचीन देवी मंदिर

मसौढ़ी: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी के तारेगना कुमहर टोली स्थित प्राचीन देवी मंदिर में मां भगवती श्री शत चंडी माता रानी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है. इससे पहले माता रानी को पूरे शहर में नगर भ्रमण कराया गया. श्रद्धालु मां को डोली पर बिठाकर, कंधे पर रख प्राचीन देवी मंदिर से कुमहरटोली से होते हुए मणिचक के रास्ते पूरे गांव में नाचते गाते नजर आए. श्रद्धालुओं ने भावपूर्वक मां भगवति को नगर भ्रमण कराया, जिस दौरान काफी संख्या में लोग शामिल हुए.

माता की डोली को फूलों से सजाया
माता की डोली को फूलों से सजाया

विधि विधान के साथ होगी प्राण प्रतिष्ठा: नगर भ्रमण के बाद विधिवत रूप से सहस्त्र स्नान, जलाधिवास, अन्नाधिवास करते हुए पूरे विधि विधान के साथ माता रानी की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान किया जाएगा. अयोध्या से आए रामानुजचार्य ने कहा कि माता रानी के प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरे शहर में हर गली मोहल्ले में नगर भ्रमण कराकर पूरे विधि विधान के साथ उनका प्राण प्रतिष्ठा कर मां का आह्वान किया जाएगा.

मसौढ़ी में लोगों ने माता को कराया  नगर भ्रमण
मसौढ़ी में लोगों ने माता को कराया नगर भ्रमण

डोली में बिठाकर मां का नगर भ्रमण: मां आज से इस पिंडी में जागृत हो जाएंगी. आज विधिपूर्वक मां का आह्वान किया जाएगा और उन्हें बुलाया जाएगा. श्री शत चंडी महायज्ञ सात दिवसीय अनुष्ठान के दौरान रविवार को मां भगवती माता रानी को डोली पर बिठाकर पूरे नगर में भ्रमण किया जा रहा है. इसके बाद विधिवत तौर पर प्राण प्रतिष्ठा का पूरा अनुष्ठान किया जाएगा.

"आज माता रानी को पूरे शहर में नगर भ्रमण कराया गया है, इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. आज विधिपूर्वक मां का आह्वान किया जाएगा और उन्हें बुलाया जाएगा. जिसके बाद प्राण प्रतिष्ठा का पूरा अनुष्ठान होगा."-धर्मेंद्र कुमार सिंह, यज्ञ प्रबंधन कमेटी

पढ़ें: मसौढ़ी में महायज्ञ कलश यात्रा में आस्था का जन सैलाब, विश्व शांति और कल्याण को लेकर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

मसौढ़ी में प्राचीन देवी मंदिर

मसौढ़ी: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी के तारेगना कुमहर टोली स्थित प्राचीन देवी मंदिर में मां भगवती श्री शत चंडी माता रानी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है. इससे पहले माता रानी को पूरे शहर में नगर भ्रमण कराया गया. श्रद्धालु मां को डोली पर बिठाकर, कंधे पर रख प्राचीन देवी मंदिर से कुमहरटोली से होते हुए मणिचक के रास्ते पूरे गांव में नाचते गाते नजर आए. श्रद्धालुओं ने भावपूर्वक मां भगवति को नगर भ्रमण कराया, जिस दौरान काफी संख्या में लोग शामिल हुए.

माता की डोली को फूलों से सजाया
माता की डोली को फूलों से सजाया

विधि विधान के साथ होगी प्राण प्रतिष्ठा: नगर भ्रमण के बाद विधिवत रूप से सहस्त्र स्नान, जलाधिवास, अन्नाधिवास करते हुए पूरे विधि विधान के साथ माता रानी की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान किया जाएगा. अयोध्या से आए रामानुजचार्य ने कहा कि माता रानी के प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरे शहर में हर गली मोहल्ले में नगर भ्रमण कराकर पूरे विधि विधान के साथ उनका प्राण प्रतिष्ठा कर मां का आह्वान किया जाएगा.

मसौढ़ी में लोगों ने माता को कराया  नगर भ्रमण
मसौढ़ी में लोगों ने माता को कराया नगर भ्रमण

डोली में बिठाकर मां का नगर भ्रमण: मां आज से इस पिंडी में जागृत हो जाएंगी. आज विधिपूर्वक मां का आह्वान किया जाएगा और उन्हें बुलाया जाएगा. श्री शत चंडी महायज्ञ सात दिवसीय अनुष्ठान के दौरान रविवार को मां भगवती माता रानी को डोली पर बिठाकर पूरे नगर में भ्रमण किया जा रहा है. इसके बाद विधिवत तौर पर प्राण प्रतिष्ठा का पूरा अनुष्ठान किया जाएगा.

"आज माता रानी को पूरे शहर में नगर भ्रमण कराया गया है, इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. आज विधिपूर्वक मां का आह्वान किया जाएगा और उन्हें बुलाया जाएगा. जिसके बाद प्राण प्रतिष्ठा का पूरा अनुष्ठान होगा."-धर्मेंद्र कुमार सिंह, यज्ञ प्रबंधन कमेटी

पढ़ें: मसौढ़ी में महायज्ञ कलश यात्रा में आस्था का जन सैलाब, विश्व शांति और कल्याण को लेकर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.