ETV Bharat / state

शिवपुरी में ट्रिपल मर्डर, पति-पत्नी सहित 3 लोगों की हत्या, इलाके में फैली सनसनी - SHIVPURI TRIPLE MURDER

शिवपुरी के राउटोरा गांव में पति-पत्नी सहित 3 लोगों की हत्या कर दी गई है. पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है.

Shivpuri Triple Murder
पति-पत्नी सहित 3 लोगों की हत्या (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 30, 2024, 1:07 PM IST

शिवपुरी: जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के राउटोरा गांव से 3 लोगों की हत्या की खौफनाक वारदात सामने आई है. घटना रविवार-सोमवार की दरमियानी रात की है, जिसमें पति-पत्नी सहित 3 लोगों की हत्या की गई है, मृतकों में एक महिला पड़ोस की है. सोमवार सुबह जैसे ही लोगों को हत्याकांड का पता लगा तो इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर शिवपुरी एसपी अमन सिंह, पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा सहित भारी पुलिस बल पहुंचा. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.

घर में सोते वक्त सभी की हत्या

शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया, "मायापुर थाना क्षेत्र के राउटोरा गांव में रहने वाले सीताराम लोधी (75 वर्ष) उनकी पत्नी मुन्नी बाई (70 वर्ष) और उनके पास में रहने वाली सूरज बाई (65 वर्ष) अपने घर में सो रहे थे. तभी किसी अज्ञात हत्यारे द्वारा उनकी हत्या की गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस ने पाया कि सीताराम लोधी के गले में फंदा लगा था, मुन्नी बाई के सिर में चोटें थीं, जबकि सूरज बाई का गला दबाकर हत्या की गई है."

हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

पड़ोसियों के मुताबिक सीताराम लोधी और मुन्नी बाई का स्वभाव बहुत सरल था. उनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी. उनकी कोई दुश्मनी या विवाद सामने नहीं आया है. यह घटना तब सामने आई जब सीताराम के नाती ने शवों को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस अब इस मामले को सुलझाने के लिए सभी पहलुओं पर जांच कर रही है, लेकिन हत्यारे की पहचान और हत्या का कारण अभी भी रहस्य बना हुआ है.

पुलिस की टीम ने इलाके के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है. किसी भी सुराग के आधार पर आरोपी की पहचान की कोशिश की जा रही है.

शिवपुरी: जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के राउटोरा गांव से 3 लोगों की हत्या की खौफनाक वारदात सामने आई है. घटना रविवार-सोमवार की दरमियानी रात की है, जिसमें पति-पत्नी सहित 3 लोगों की हत्या की गई है, मृतकों में एक महिला पड़ोस की है. सोमवार सुबह जैसे ही लोगों को हत्याकांड का पता लगा तो इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर शिवपुरी एसपी अमन सिंह, पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा सहित भारी पुलिस बल पहुंचा. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.

घर में सोते वक्त सभी की हत्या

शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया, "मायापुर थाना क्षेत्र के राउटोरा गांव में रहने वाले सीताराम लोधी (75 वर्ष) उनकी पत्नी मुन्नी बाई (70 वर्ष) और उनके पास में रहने वाली सूरज बाई (65 वर्ष) अपने घर में सो रहे थे. तभी किसी अज्ञात हत्यारे द्वारा उनकी हत्या की गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस ने पाया कि सीताराम लोधी के गले में फंदा लगा था, मुन्नी बाई के सिर में चोटें थीं, जबकि सूरज बाई का गला दबाकर हत्या की गई है."

हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

पड़ोसियों के मुताबिक सीताराम लोधी और मुन्नी बाई का स्वभाव बहुत सरल था. उनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी. उनकी कोई दुश्मनी या विवाद सामने नहीं आया है. यह घटना तब सामने आई जब सीताराम के नाती ने शवों को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस अब इस मामले को सुलझाने के लिए सभी पहलुओं पर जांच कर रही है, लेकिन हत्यारे की पहचान और हत्या का कारण अभी भी रहस्य बना हुआ है.

पुलिस की टीम ने इलाके के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है. किसी भी सुराग के आधार पर आरोपी की पहचान की कोशिश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.