शिवपुरी। प्रदेश में रिश्वतखोरों पर कार्रवाई लगातार जारी है. लेकिन फिर भी रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. शिवपुरी में एकाउंटेंट का बिजली ठेकेदार से रिश्वत लेने का वीडियो सामने आया है. रिश्वतखोरी का वीडियो नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष ने अपने फेसबुक एकाउंट से शेयर किया है. वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
पांच सौ के नोटों की दो गड्डियां दिखीं
शिवपुरी शहर की नगर पालिका हमेशा ही विवाद में रही है. अब नगर पालिका के एकाउंटेंट राघवेंद्र श्रीवास्तव का बिजली ठेकेदार से रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में साफ देखा जा सकता कि एकाउंटेंट के हाथों में दो लिफाफे दिए जा रहे हैं. जिन्हें वो खोलकर चेक कर रहे हैं. पांच-पांच सौ के नोटों की गड्डियां साफ दिखाई दे रही हैं. रिश्वत देने वाला कह भी रहा है कि 'पूरे गिने गिनाएं हैं'. यह वीडियो नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष शशि शर्मा ने अपने फेसबुक अकाउंट से वायरल किया है.
'इस भ्रष्टचार में पूरी सत्ता संलिप्त'
शिवपुरी नगर पालिका की नेता प्रतिपक्ष शशि शर्मा का कहना है कि, "यह वीडियो मैंने वायरल किया है. मामला रिश्वतखोरी का है. वीडियो इस लिए वायरल किया है कि जिससे यह साबित हो जाये कि पालिका में किस लेवल की रिश्वतखोरी चल रही है". उन्होंने कहा कि, "यह रिश्वत किसी बिजली ठेकेदार ने दी है. वीडियो में जिसकी फोटो दिख रही है वही अकेला इस भ्रष्टाचार में नहीं शामिल है बल्कि पूरा सत्तापक्ष इसमें संलिप्त है". उन्होंने मामले की शिकायत कलेक्टर से करने की बात कही है.
दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी
रिश्वतखोरी के इस मामले में नगर पालिक के सीएमओ के एस सगर ने कहा कि, "इस वीडियो की जांच करायेंगे. अगर जांच में एकाउंटेंट दोषी पाया जायेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उसको तत्काल कार्य मुक्त कर दिया जायेगा".