ETV Bharat / state

शिवपुरी में बड़ा हादसा, खेलते-खेलते 3 बच्चे गड्डे में डूबे, पानी में शव उतराए तो पता चला - Shivpuri 3 Children Drowned Pit - SHIVPURI 3 CHILDREN DROWNED PIT

शिवपुरी जिले के निवोदा गांव में एक गड्ढे में भरे पानी में डूबने से 3 मासूम बच्चों की जान चली गई. गांव के बाहर मिट्टी खोदने से इस खदाननुमा गड्ढे में पानी भरा है. इसी के पास बच्चे खेल रहे थे कि अचानक हादसा हो गया. परिजनों को आधे घंटे बाद इसकी सूचना मिली.

Shivpuri 3 Children Drowned Pit
शिवपुरी में बड़ा हादसा, 3 बच्चे गड्डे में डूबे, हुई मौत (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 28, 2024, 6:24 PM IST

Updated : Sep 28, 2024, 6:35 PM IST

शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले निवोदा गांव में 3 बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई. परिजनों के साथ ही ग्रामीण गड्ढे में डूबे बच्चों को निकालकर शिवपुरी के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों द्वारा परिजनों से बच्चों को जिला अस्पताल ले जाने को कहा गया. लेकिन परिजन नहीं माने और तीनों बच्चों के शवों को गांव वापस ले आए. सूचना के बाद मौके पर कोलारस एसडीओपी विजय यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी और एसडीएम, तहसीलदार पहुंचे.

बच्चों के परिजन पोस्टमार्टम कराने की राजी नहीं हुए

निवोदा की बंजारा बस्ती के रहने वाले कुछ बच्चे खेलते हुए बस्ती से बाहर आ गए. इनमें से खेलते खेलते 10 साल नीरज पुत्र धारा बंजारा, 8 साल का संजय पुत्र कारू बंजारा और 9 साल का रवि पुत्र सरवन बंजारा गहरे गड्डे में भरे पानी में डूब गए. इसके बाद गांव के बच्चों ने भागकर इसकी सूचना परिजनों को दी. तीनों बच्चों को बाहर निकाला गया. परिजन बच्चों को शिवपुरी लेकर पहुंचे. लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

शिवपुरी में खेलते-खेलते 3 बच्चे गड्डे में डूबे (ETV BHARAT)
Shivpuri 3 Children Drowned Pit
शिवपुरी में ये है मौत का गड्ढा (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

बृहस्पति कुंड में MBBS के छात्र की डूबने से मौत, दोस्त को बचाने के चक्कर में गई जान

पन्ना के धवारी डैम में डूबने से 2 MBBS छात्रों की हुई मौत, जरा सी लापरवाही पड़ गई भारी

6 बहनों के बीच इकलौते भाई की मौत

गहरे गड्डे में भरे पानी में डूबने से 10 साल के नीरज बंजारा की मौत हुई. बताया गया है कि धारा सिंह के एक के बाद एक 6 बेटियां पैदा हुई थीं. नीरज धारा सिंह की सातवीं संतान थी. 6 बहनों के बीच नीरज इकलौता भाई था. नीरज की मौत के बाद परिवार सदमे में है. वहीं संजय और रवि बंजारा भी आपस में चचेरे भाई बताए गए हैं. एक ही बस्ती में 3 बच्चों की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. इस मामले में कोलारस एसडीओपी विजय यादव का कहना है "निवोदा गांव में खेलते समय 3 बच्चे पानी से भरे गड्ढे में गिर गए. जिससे उनकी डूबने से मौत हो गई."

शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले निवोदा गांव में 3 बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई. परिजनों के साथ ही ग्रामीण गड्ढे में डूबे बच्चों को निकालकर शिवपुरी के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों द्वारा परिजनों से बच्चों को जिला अस्पताल ले जाने को कहा गया. लेकिन परिजन नहीं माने और तीनों बच्चों के शवों को गांव वापस ले आए. सूचना के बाद मौके पर कोलारस एसडीओपी विजय यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी और एसडीएम, तहसीलदार पहुंचे.

बच्चों के परिजन पोस्टमार्टम कराने की राजी नहीं हुए

निवोदा की बंजारा बस्ती के रहने वाले कुछ बच्चे खेलते हुए बस्ती से बाहर आ गए. इनमें से खेलते खेलते 10 साल नीरज पुत्र धारा बंजारा, 8 साल का संजय पुत्र कारू बंजारा और 9 साल का रवि पुत्र सरवन बंजारा गहरे गड्डे में भरे पानी में डूब गए. इसके बाद गांव के बच्चों ने भागकर इसकी सूचना परिजनों को दी. तीनों बच्चों को बाहर निकाला गया. परिजन बच्चों को शिवपुरी लेकर पहुंचे. लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

शिवपुरी में खेलते-खेलते 3 बच्चे गड्डे में डूबे (ETV BHARAT)
Shivpuri 3 Children Drowned Pit
शिवपुरी में ये है मौत का गड्ढा (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

बृहस्पति कुंड में MBBS के छात्र की डूबने से मौत, दोस्त को बचाने के चक्कर में गई जान

पन्ना के धवारी डैम में डूबने से 2 MBBS छात्रों की हुई मौत, जरा सी लापरवाही पड़ गई भारी

6 बहनों के बीच इकलौते भाई की मौत

गहरे गड्डे में भरे पानी में डूबने से 10 साल के नीरज बंजारा की मौत हुई. बताया गया है कि धारा सिंह के एक के बाद एक 6 बेटियां पैदा हुई थीं. नीरज धारा सिंह की सातवीं संतान थी. 6 बहनों के बीच नीरज इकलौता भाई था. नीरज की मौत के बाद परिवार सदमे में है. वहीं संजय और रवि बंजारा भी आपस में चचेरे भाई बताए गए हैं. एक ही बस्ती में 3 बच्चों की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. इस मामले में कोलारस एसडीओपी विजय यादव का कहना है "निवोदा गांव में खेलते समय 3 बच्चे पानी से भरे गड्ढे में गिर गए. जिससे उनकी डूबने से मौत हो गई."

Last Updated : Sep 28, 2024, 6:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.