शिवपुरी। कोलारस विधानसभा के रन्नौद थाना क्षेत्र अंतर्गत लालपुर गांव में सोमवार की देर रात को एक 5 फिट लंबा विशालकाय मगरमच्छ नदी के सहारे गांव में घुस आया. गांव में सड़क पर मगरमच्छ को देख ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया. मगरमच्छ की खबर जैसे ही गांव में फैली तो मगरमच्छ को देखने के लिए भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए.
रस्सी से मगरमच्छ को बनाया बंधक
घटना के संबंध में लालपुर निवासी देवेंद्र दांगी ने बताया कि "गांव के पास बहने वाली इंदार नदी से रात को करीब 12 बजे एक मगरमच्छ गांव में पहुंच गया. मगरमच्छ को गांव में घूमता देख लोगों में भय व्याप्त हो गया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने रस्सी की मदद से उसे बंधक बना दिया और उसके रस्सी को हनुमान मंदिर के पास एक ट्रैक्टर से बांध दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली."
ये भी पढ़ें: बिना पंख आसमान में उड़ान भरते हैं ये सांप, पीली और काली धारियां बताती हैं कितनी ऊंची लगाएंगे छलांग रिहायशी इलाके में पहुंचा कांटों वाला अजीबोगरीब जानवर, घर में देख लोगों के उड़े होश |
वन विभाग को सौंपा मगरमच्छ
ग्रामीणों ने रात भर मगरमच्छ को बंधक बनाए रखा और कुछ ग्रामीणों ने पूरी रात पहरेदारी भी की. सुबह होने के बाद करीब 7 बजे मगरमच्छ की सूचना वन विभाग को दी गई. इसके बाद सुबह करीब 10 बजे रेस्क्यू टीम लालपुर गांव पहुंची और मगरमच्छ का रेस्क्यू कर सुरक्षित अपने साथ ले गई.