पटना: आज महाशिवरात्रि पर्व मनाया जा रहा है. राजधानी पटना के मसौढ़ी में महाशिवरात्रि पर ब्रह्माकुमारी संस्थान की ओर से त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. शहर में शिव ध्वज को लेकर भगवान भोलेनाथ बनकर शहर में शिव शक्ति शोभायात्रा निकाली गई. जहां सैकड़ों की संख्या में ब्रह्माकुमारी भाई बहन शिरकत किये. शिव ध्वज के नीचे जीवन में व्याप्त बुराइयां गलत आदतें शिव पर अर्पण करने का संकल्प दिलाया गया.
मसौढ़ी में शिव शक्ति शोभायात्रा: ब्रह्माकुमारी सुरुचि ने कहा कि महाशिवरात्रि का महापर्व कई आध्यात्मिक रहस्य को समेटे हुए हैं. यह पर्व सभी पर्व में महान और श्रेष्ठ है, क्योंकि शिवरात्रि परमात्मा के दिव्याता यादगार महापर्व है. शिवरात्रि पर हम शिवालियों में आक, धतूरा भांग और अर्पित करते हैं. इसके पीछे आध्यात्मिक रहस्य है कि जीवन में जो कांटों के समान बुराइयां हैं गलत आदतें हैं और गलत संस्कार आज के दिन शिव पर अर्पण कर मुक्त हो जाएं.
परमपिता को पहचाने का दिया संदेश: ब्रह्माकुमारी सुरुचि ने बताया कि हम दुनिया में देखते हैं कि दान की गई वस्तु वापस नहीं ली जाती है। इसी तरह परमात्मा पर आज के दिन अपने जीवन की कोई एक बुराई जो हमें आगे बढ़ने से रोक रही है सफलता में बाधक है उसे शिव को सौंप कर मुक्त हो जाए अपने जीवन की समस्याएं भोज उन्हें सौंप दे फिर आपकी जिम्मेदारी परमात्मा की हो जाएगी.
"त्रिमूर्ति भगवान शिव की आज महाशिवरात्रि है. आज सभी शिव जयंती मनाते हुए शहर में शिव शोभायात्रा निकालकर लोगों को जीवन का संदेश दे रहे हैं कि आज के दिन अपनी सारी समस्याएं भगवान शिव को सौंप दें और अपने सभी जिम्मेवारियों को परमात्मा को दे दे." -विश्वमोहन, कार्यक्रम संयोजक
ये भी पढ़ें
महाशिवरात्रि 2024ः अशोकधाम मंदिर में उमड़ी शिव भक्तों की भीड़, सुबह से लगी थी लंबी कतार
महाशिवरात्रि के दिन होता है बाबा गरीब नाथ का विवाह, 54 साल से निकली जा रही शिव की बारात