ETV Bharat / state

ओरण और गोचर भूमि को बचाने के लिए विधायक भाटी का बड़ा ऐलान, गोवंश को साथ लेकर करेंगे आंदोलन - OPPOSITION OF PROJECT ON GOCHAR

शिव विधायक रविंद्रसिंह भाटी ने जैसलमेर के बईयां गांव से ओरण भूमि को बहुराष्ट्रीय कंपनियों से बचाने के लिए आंदोलन पर उतर आए हैं.

Opposition of Project on Gochar
शिव विधायक रविंद्रसिंह भाटी (Photo ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 9, 2024, 1:42 PM IST

बाड़मेर. बाड़मेर जिले के शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्रसिंह भाटी मारवाड़ में ओरण व गोचर भूमि के संरक्षण और इसे बहुराष्ट्रीय कंपनियों से बचाने के लिए आंदोलन चला रहे हैं. वे शनिवार से बड़ा आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि अब यह आंदोलन गोवंश को साथ लेकर किया जाएगा. उन्होंने किसानों से इस आंदोलन में गोवंश को साथ लेकर आने का अपील की.

भाटी ने सोशल मीडिया के जरिए वीडियो जारी कर कहा कि जैसलमेर के बईया गांव में अब बड़े आंदोलन की शुरुआत करेंगे. भाटी ने ग्रामीणों से ज्यादा से ज्यादा इस आंदोलन में भागीदारी निभाने का आह्वान किया है. साथ ही किसानों से अपने गोवंश भी साथ लाने को कहा.

पढ़ें: जैसलमेर में ओरण गोचर भूमि पर प्रोजेक्ट का विरोध, विधायक भाटी ने कही ये बात

विधायक भाटी ने कहा कि पिछले कई दिनों से बईया गांव के लोग ओरण एवं गोचर भूमि को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. दो दिन पहले पुलिस और प्रशासन ने उनकी आवाज को दबाने के लिए उन्हें गिरफ्तार किया. इस बात की जानकारी मिली तो मैंने वहां धरना दिया और उन लोगों को रिहा करवाया. भाटी ने कहा कि प्रशासन को चेताया था कि किसी भी प्रकार का अनैतिक रवैया या अत्याचार यहां के लोग कभी स्वीकार नहीं करेंगे. भाटी ने कहा कि ओरण एवं गोचर भूमि और गाय हमें अपने पूर्वजों से विरासत में मिली. इन्हें बचाने के लिए पूर्वजों ने अपनी जान दी है. उन्होंने कहा कि आज इस भूमि पर बुरी ताकतों की नजर है.

भाटी ने कहा कि यह लड़ाई केवल बईया गांव की नहीं, क्योंकि आने वाले दिनों में पश्चिमी राजस्थान में जितनी भी ओरण और गोचर भूमि है, उसे मल्टीनेशनल कंपनियां अवाप्त कर लेंगी. इसलिए इसमें पश्चिमी राजस्थान के सभी ग्रामीणों को शामिल होना चाहिए. भाटी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने पूर्वजों ने ओरण व गोचर जमीन के लिए 'माथो दीया हा' ( अपनी जान थी ), लेकिन हमें तो बस सिर गिनाने हैं. इस भूमि के संरक्षण के लिए भाटी ने बड़े आंदोलन का ऐलान करते हुए क्षेत्र के लोगों से शनिवार को जैसलमेर के बईया गांव पहुंचने का आवाह्नन किया. भाटी ने लोगों को अपने गोवंश साथ में लाकर इस आंदोलन में शामिल होने की अपील की है.

बाड़मेर. बाड़मेर जिले के शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्रसिंह भाटी मारवाड़ में ओरण व गोचर भूमि के संरक्षण और इसे बहुराष्ट्रीय कंपनियों से बचाने के लिए आंदोलन चला रहे हैं. वे शनिवार से बड़ा आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि अब यह आंदोलन गोवंश को साथ लेकर किया जाएगा. उन्होंने किसानों से इस आंदोलन में गोवंश को साथ लेकर आने का अपील की.

भाटी ने सोशल मीडिया के जरिए वीडियो जारी कर कहा कि जैसलमेर के बईया गांव में अब बड़े आंदोलन की शुरुआत करेंगे. भाटी ने ग्रामीणों से ज्यादा से ज्यादा इस आंदोलन में भागीदारी निभाने का आह्वान किया है. साथ ही किसानों से अपने गोवंश भी साथ लाने को कहा.

पढ़ें: जैसलमेर में ओरण गोचर भूमि पर प्रोजेक्ट का विरोध, विधायक भाटी ने कही ये बात

विधायक भाटी ने कहा कि पिछले कई दिनों से बईया गांव के लोग ओरण एवं गोचर भूमि को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. दो दिन पहले पुलिस और प्रशासन ने उनकी आवाज को दबाने के लिए उन्हें गिरफ्तार किया. इस बात की जानकारी मिली तो मैंने वहां धरना दिया और उन लोगों को रिहा करवाया. भाटी ने कहा कि प्रशासन को चेताया था कि किसी भी प्रकार का अनैतिक रवैया या अत्याचार यहां के लोग कभी स्वीकार नहीं करेंगे. भाटी ने कहा कि ओरण एवं गोचर भूमि और गाय हमें अपने पूर्वजों से विरासत में मिली. इन्हें बचाने के लिए पूर्वजों ने अपनी जान दी है. उन्होंने कहा कि आज इस भूमि पर बुरी ताकतों की नजर है.

भाटी ने कहा कि यह लड़ाई केवल बईया गांव की नहीं, क्योंकि आने वाले दिनों में पश्चिमी राजस्थान में जितनी भी ओरण और गोचर भूमि है, उसे मल्टीनेशनल कंपनियां अवाप्त कर लेंगी. इसलिए इसमें पश्चिमी राजस्थान के सभी ग्रामीणों को शामिल होना चाहिए. भाटी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने पूर्वजों ने ओरण व गोचर जमीन के लिए 'माथो दीया हा' ( अपनी जान थी ), लेकिन हमें तो बस सिर गिनाने हैं. इस भूमि के संरक्षण के लिए भाटी ने बड़े आंदोलन का ऐलान करते हुए क्षेत्र के लोगों से शनिवार को जैसलमेर के बईया गांव पहुंचने का आवाह्नन किया. भाटी ने लोगों को अपने गोवंश साथ में लाकर इस आंदोलन में शामिल होने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.