शिमला: राजधानी शिमला के ठियोग में मंगलवार सुबह एक कार हादसे का शिकार हो गई. जानकारी के मुताबिक ठियोग सब्जी मंडी के पास आज सुबह एक कार सड़क से 100 फीट नीचे गिर गई. हादसे में पिता सहित उनके तीन बच्चे घायल हो गए हैं. सभी घायलों को सिविल अस्पताल ठियोग पहुंचाया गया. जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद पिता कोआईजीएमसी अस्पताल शिमला के लिए रेफर कर दिया गया. गाड़ी के ड्राइवर यानी पिता की पहचान अशोक भंडारी के रूप में हुई है, जिनके सिर पर चोट लगी है.
बच्चों को घुमाने निकला था पिता
शिमला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ये दुर्घटना आज सुबह 6 बजे के करीब हुई है. अशोक भंडारी ने पिछले कल यानी सोमवार को ही कार (HP 09A 5414) खरीदी थी. सोमवार शाम को बच्चों ने अपने पिता से जिद्द की थी कि उन्हें सुबह गाड़ी में घूमने जाना है. जिसके बाद आज सुबह अशोक भंडारी अपने तीन बच्चों, एक बेटा और दो बेटियों के स्कूल भेजने से पहले ठियोग बाजार की ओर गाड़ी में घुमाने के लिए ले गए.
पिता गंभीर, बच्चों को आई हल्की चोटें
इस बीच उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ठियोग सब्जी मंडी के पास उनकी कार अनिंयत्रित होकर सड़क से करीब 100 फीट नीचे गिर गई गई और एक बिल्डिंग की रेलिंग में जाकर रुक गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी और पुलिस की मदद से घायलों को ठियोग अस्पताल पहुंचाया. जहां पिता की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें आईजीएमसी अस्पताल शिमला के लिए रेफर कर दिया गया. बच्चों को हादसे में हल्की चोंटे आई हैं. मामले की पुष्टि एसपी शिमला संजीव गांधी ने की है. पुलिस द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: सिरमौर में गहरी खाई में गिरी कार, एक युवक की मौत, 4 गंभीर घायल