शिमला: नशा तस्करों के खिलाफ शिमला पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. नशा तस्करों को अब बख्शा नहीं जा रहा. एसपी संजीव गांधी ने इसको लेकर जानकारी दी है. उन्होंने कहा बीते 15 महीनों में शिमला पुलिस ने करीब एक हज़ार ड्रग पैडलर्स के खिलाफ कार्रवाई की है.
एसपी संजीव गांधी ने कहा शिमला पुलिस ने 600 के करीब मामले दर्ज किए हैं. पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ अपना शिकंजा कसती जा रही है. शिमला पुलिस ने एक हफ्ते में 20 नशा तस्करों को पकड़ा है.
शिमला पुलिस ने 6.30 किलो अफीम 150 ग्राम चिट्टा और चरस भी बरामद की है. वहीं, आरोपियों की गाड़ियों और संपत्ति को भी सीज़ किया गया है.
इन नशा तस्करों में 30 प्रतिशत आरोपी दूसरे राज्यों और 70 प्रतिशत आरोपी हिमाचल के हैं. शिमला पुलिस ने हाल ही में संजौली चौक पर पंजाब के चार युवकों को 169 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है.
चिट्टे की कीमत पांच से छह लाख रुपये थी. चारों आरोपी पंजाब के रहने वाले थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की थी. पंजाब के तस्कर संजौली और आसपास के क्षेत्र में युवकों को चिट्टा बेच रहे थे. इस संबंध में ढली थाने में एफआईआर दर्ज करवाकर कार्रवाई शुरू कर दी गई थी. एसपी ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई से नशा तस्करी के मामलों अंकुश लगा है
वहीं पिछले 6 महीनों का आंकड़ा देखा जाए तो शिमला पुलिस ने 30 जून तक जिले में 221 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से सबसे अधिक 171 हिमाचल से हैं. वहीं, अन्य राज्यों के तस्करों में पंजाब शीर्ष पर है. अन्य राज्यों से कुल 42 पेडलर्स पकड़े गए हैं.
इसके बाद नेपाल से ज़्यादा तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं. शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने जानकारी देते हुए बताया गिरफ्तार किए गए 221 लोगों में से आठ महिलाएं हैं. उन्होंने कहा नशीली दवाओं की तस्करी में महिलाओं की भागीदारी भी चिंता का विषय है.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर: नशा मुक्ति केंद्र में युवक के साथ मारपीट...हुई मौत, पंजाब का युवक और सेंटर का संचालक फरार