ETV Bharat / state

श्योपुर में अपने खिलाफ दर्ज FIR निरस्त कराने के लिए युवक ने ढूंढा नायाब तरीका - SHEOPUR YOUH hunger strike - SHEOPUR YOUH HUNGER STRIKE

श्योपुर में एक युवक ने अपने खिलाफ हुई एफआईआर वापस लेने की मांग को लेकर गांधी प्रतिमा के सामने अनशन शुरू कर दिया. अनशन स्थल पर युवक को सपोर्ट करने के लिए शहरवासी पहुंच रहे हैं. युवक का कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी, उसका अनशन चलता रहेगा.

SHEOPUR YOUH hunger strike
अपने खिलाफ एफआईआर रद्द कराने की मांग पर अनशन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 9, 2024, 3:49 PM IST

श्योपुर। श्योपुर जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में कुछ दिन पहले शराब पार्टी का वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में मुकेश मीणा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही पूरे मामले को उजागर किया जाएगा. लेकिन इस मामले में आगे की कार्रवाई नहीं की गई. दो दिन पहले मुकेश मीणा ने प्रेस वार्ता कर भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी थी. जब सुनवाई नहीं हुई तो मुकेश मीणा ने थाना कोतवाली के सामने गांधी पार्क में आमरण अनशन शुरू कर दिया.

श्योपुर के गांधी पार्क में अनशन पर बैठा युवक (ETV BHARAT)

अनशन स्थल पर समर्थन देने आने लगे शहरवासी

अब अनशन पर बैठे युवक के समर्थन में शहरवासी सामने आने लगे हैं. बता दें कि मुकेश ने प्रशासन से अनशन पर बैठने की अनुमति मांगी थी लेकिन जिला प्रशासन ने यातायात बाधित होने का हवाला देते हुए अनुमति निरस्त कर दी थी. इसके बाद मुकेश हिरनीखेड़ा ने सोशल मीडिया पर समर्थकों से गांधी पार्क में आने का आह्वान किया था. उसने कहा था "प्रशासन चाहे मुझे गिरफ्तार करे या मेरे ऊपर और केस लगाये मैं पीछे हटने वाला नहीं हूं."

ALSO READ:

जनसुनवाई में सुनवाई नहीं, रतलाम में समस्या का समाधान न होने पर भूख हड़ताल पर बैठा परिवार

क्यों नहीं रुक रहा जीवाजी यूनिवर्सिटी में बवाल, भूख हड़ताल पर बैठे NSUI कार्यकर्ताओं की तबीयत बिगड़ी

युवक ने प्रशासन के सामने 3 मागें रखीं

जिला प्रशासन द्वारा धरना प्रदर्शन की अनुमति निरस्त करने के बाद मुकेश मीणा द्वारा लगाये गये टेंट को प्रशासन ने उखाड़ दिया है. इसके बाद वह मुंह पर गमछा बांधकर बिना किसी को बताये चुपचाप गांधी पार्क पहुंचा और गाँधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर धरने की शुरुआत की. मुकेश मीणा की मुख्य तीन मांगें हैं. मुख्य मांग है कि उसके खिलाफ हुई एफआईआर को वापस लिया जाए, दूसरी मांग जिला अस्पताल के सिविल सर्जन को हटाया जाए, तीसरी मांग में जो लोग जिला अस्पताल के शराब पार्टी के मामले में दोषी हों, उन पर एफआईआर की जाए.

श्योपुर। श्योपुर जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में कुछ दिन पहले शराब पार्टी का वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में मुकेश मीणा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही पूरे मामले को उजागर किया जाएगा. लेकिन इस मामले में आगे की कार्रवाई नहीं की गई. दो दिन पहले मुकेश मीणा ने प्रेस वार्ता कर भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी थी. जब सुनवाई नहीं हुई तो मुकेश मीणा ने थाना कोतवाली के सामने गांधी पार्क में आमरण अनशन शुरू कर दिया.

श्योपुर के गांधी पार्क में अनशन पर बैठा युवक (ETV BHARAT)

अनशन स्थल पर समर्थन देने आने लगे शहरवासी

अब अनशन पर बैठे युवक के समर्थन में शहरवासी सामने आने लगे हैं. बता दें कि मुकेश ने प्रशासन से अनशन पर बैठने की अनुमति मांगी थी लेकिन जिला प्रशासन ने यातायात बाधित होने का हवाला देते हुए अनुमति निरस्त कर दी थी. इसके बाद मुकेश हिरनीखेड़ा ने सोशल मीडिया पर समर्थकों से गांधी पार्क में आने का आह्वान किया था. उसने कहा था "प्रशासन चाहे मुझे गिरफ्तार करे या मेरे ऊपर और केस लगाये मैं पीछे हटने वाला नहीं हूं."

ALSO READ:

जनसुनवाई में सुनवाई नहीं, रतलाम में समस्या का समाधान न होने पर भूख हड़ताल पर बैठा परिवार

क्यों नहीं रुक रहा जीवाजी यूनिवर्सिटी में बवाल, भूख हड़ताल पर बैठे NSUI कार्यकर्ताओं की तबीयत बिगड़ी

युवक ने प्रशासन के सामने 3 मागें रखीं

जिला प्रशासन द्वारा धरना प्रदर्शन की अनुमति निरस्त करने के बाद मुकेश मीणा द्वारा लगाये गये टेंट को प्रशासन ने उखाड़ दिया है. इसके बाद वह मुंह पर गमछा बांधकर बिना किसी को बताये चुपचाप गांधी पार्क पहुंचा और गाँधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर धरने की शुरुआत की. मुकेश मीणा की मुख्य तीन मांगें हैं. मुख्य मांग है कि उसके खिलाफ हुई एफआईआर को वापस लिया जाए, दूसरी मांग जिला अस्पताल के सिविल सर्जन को हटाया जाए, तीसरी मांग में जो लोग जिला अस्पताल के शराब पार्टी के मामले में दोषी हों, उन पर एफआईआर की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.