शहडोल। जिले की पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. जहां ब्लैकमेलिंग गिरोह को पकड़ा है. गिरोह में महिला भी शामिल है. यह शातिर महिला अपने गिरोह के साथ लोगों को अपने मायाजाल में फंसाती थी और फिर उनके साथ अश्लील वीडियो बनाकर उनसे पैसे ऐंठने का काम करती थी. लेकिन अब यह सभी पुलिस के गिरफ्त में हैं, हालांकि गिरोह की एक महिला अभी भी फरार है.
अश्लील वीडियो बना, वायरल करने की धमकी देकर ठगी
पूरी घटना शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र की है. धनपुरी थाना प्रभारी खेम सिंह पेन्द्रो ने बताया कि ''19 मार्च को गुंजन सिंह परस्ते जो कि बंगवार का रहने वाला है उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसके पिता रामकुमार परते गाड़ी बनवाने के उद्देश्य से घर से निकले थे, जो अब तक नहीं लौटे हैं. जिसके बाद पुलिस ने तलाश शुरु की और रामकुमार परते को शहडोल-उमरिया के रास्ते से दस्तयाब कर लिया.'' पूछताछ में उन्होंने बताया कि 17 मार्च को वह बंगवार निवासी गीता तिवारी के साथ घूमने के बहाने से निकले थे. रास्ते में गीता के साथी ने उन दोनों का अश्लील वीडियो बना लिया. जिसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगे और वीडियो वायरल न करने के नाम पर उनसे डेढ़ लाख रुपए की मांग की.
Also Read: ब्रिटिश यूनिवर्सिटी में एडमिशन करवाने के नाम पर इंदौर में एक छात्रा से ठगी, आरोपी गिरफ्तार |
महिला और एक पुरुष गिरफ्तार
आरोपियों ने कहा कि अगर पैसे नहीं दोगे तो हम इस वीडियो को वायरल कर देंगे. इसके बाद पीड़ित को वो लोग शहडोल और उमरिया की ओर ले गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने संदेहियों को थाने लाकर पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. साथ ही राजकुमार से ली गई मशरूका भी जब्त कर ली. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, एक महिला आरोपी अभी भी फरार है. जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.