शहडोल: सोशल मीडिया का जमाना चल रहा है और इस जमाने में अब कोई भी बात छिपी नहीं रहती है. एक ऐसा ही मामला शहडोल जिले से आया है, जहां दिनदहाड़े बीच सड़क पर वाहनों को रोककर एक आरक्षक नशे में धुत होकर गुंडागर्दी कर रहा था. किसी ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया. यही वीडियो अब एसपी तक पहुंच गया और एसपी ने मामले में तत्काल प्रभाव से बड़ा एक्शन भी लिया है.
नशे में आरक्षक, गुंडागर्दी का वीडियो वायरल
मामला शहडोल जिले के झींक बिजुरी चौकी अंतर्गत का है. जहां झींक बिजुरी चौकी में पदस्थ आरक्षक गिरधारी सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वह किसी से अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए बात कर रहा है. बात-बात पर सामने वाले को गालियां देते नजर आ रहा है. इतना ही नहीं वीडियो में वो बेल्ट उतारते भी दिखाई दे रहा है. ये वीडियो किसी ने बना लिया और अब वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
क्या है पूरा मामला?
वीडियो को लेकर बताया जा रहा है कि यह झींक बिजुरी चौकी में पदस्थ आरक्षक गिरधारी सिंह का है. इन पर आरोप है, कि आरक्षक ने शराब के नशे में वाहन चालक के साथ सड़क पर मारपीट की है. घटनाक्रम को लेकर बताया जा रहा है कि गिरधारी सिंह सिविल ड्रेस में मोटरसाइकिल में सवार होकर चौकी आ रहा था, तभी रास्ते में उसे एक पिकअप वाहन दिखाई दिया. शराब के नशे में आरक्षक गिरधारी सिंह ने उस वाहन को बीच सड़क पर रोक लिया और चालक से कागज मांगने लगा. नशे में टल्ली आरक्षक गाली गलौज करते हुए वाहन चालक से पैसे की भी डिमांड करने लगा.
पैसे नहीं देने पर वाहन चालक की पिटाई
वाहन चालक ने पैसे देने से मना कर दिया, आरक्षक सिविल ड्रेस में था और नशे में था, वाहन चालक उसे समझ नहीं पाया कि पुलिसकर्मी है या कोई गुंडा बदमाश. जिसके बाद आरक्षक नाराज हो गया और मारपीट पर उतारू हो गया. सड़क से गुजर रहे लोगों की वहां भीड़ गई. जिसने भी घटना को देखा तो उसने मोबाइल पर वीडियो बना लिया. अब वही वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है की आरक्षक गिरधारी सिंह चौकी से कुछ दूरी पर ही किराए के मकान में रहता है और वो चौकी के लिए ही आ रहा था और काफी नशे में था. तभी रास्ते में वाहन चालक से मारपीट कर अभद्रता की है.
एसपी का बिग एक्शन
वीडियो वायरल होने के बाद यह वीडियो एसपी कुमार प्रतीक के पास भी पहुंचा. जिसके बाद उन्होंने बड़ा एक्शन लिया है. इस पूरे मामले को लेकर एसपी कुमार प्रतीक का कहना है, कि ''वीडियो सामने आया है, जिसके बाद आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.''