सिवनी: आज के डिजिटल युग के फायदे का एक बेहतरीन नमूना मध्य प्रदेश में देखने का मिला. जहां पंडित जी सिवनी जिले में घर बैठकर मंत्र पड़ रहे थे और कनाडा के टोरंटो में एक कपल शादी के सात फेरे ले रहे थे. कपल ने कनाडा में रहते हुए भारतीय संस्कृति से शादी करने की इच्छा जताई थी. पंडित जी ने वीडियो कॉल के जरिए पूरे विधि-विधान से दोनों की शादी संपन्न कराई. ऑनलाइन शादी का वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से सामने भी आया है.
काम के चलते नहीं आ पा रहे थे घर
शहर के बारापत्थर कॉलोनी में रहने वाले आचार्य पंडित राजेंद्र पांडे ने बताया कि, 'बारापत्थर कॉलोनी के रहने वाले एक परिवार का बेटा अमेरिका में जॉब करता है. लड़के का नाम कायल और लड़की का नाम संगीता है. लड़की भी वहीं रहती है. दोनों की शादी तय हो गई थी, लेकिन काम के बोझ और समय न मिलने के कारण लड़का और लड़की शादी के लिए घर आ नहीं पा रहे थे. दोनों ने कनाडा जाकर शादी करने का प्लॉन बनाया. दोनों पक्ष के परिवार वाले भी शादी के लिए कनाडा चले गए. लड़के और लड़की की इच्छा हिन्दू रीती-रिवाज और पूरे विधि-विधान से शादी करने की थी.'
यह भी पढ़ें: सजी थी मेंहदी बज रही थी शहनाई फिर जबलपुर पुलिस ने शादी रुकवाई, सामने आई चौंकाने वाली कहानी बड़ी हसरत से रचाया था ब्याह, रात में पत्नी के हाथ से खाई मिठाई, सुबह उठे तो हो चुके थे कंगाल |
पंडित जी ने ऑनलाइन माध्यम से संपन्न कराई शादी
शादी कराने के लिए उन्हें कनाडा में कोई पंडित नहीं मिल रहा था. वर और वधु पक्ष पूरे विधि-विधान के साथ शादी करवाना चाहते थे. ऐसे में उन्होंने ऑनलाइन शादी करवाने का फैसला लिया और परिजन ने सिवनी के पंडित राजेंद्र पांडे से संपर्क किया. पंडित जी ने ऑनलाइन माध्यम से पूरे विधि-विधान से दोनों की शादी कराई. पंडित जी इधर सिवनी में घर बैठकर शादी का मंत्र पड़ रहे थे और उधर कनाडा में कपल शादी के सात फेरे ले रहे थे. यह ऑनलाइन शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई. पंडित जी ने बताया कि, इससे पहले भी ऑनलाइन शादी करवा चुके हैं.