सीहोर। सीहोर के बढियाखेड़ी में सहस्त्रलिंगम महादेव मंदिर करीब 300 साल से अधिक पुराना है. इस मंदिर में हजार शिवलिंग से बना एक शिवलिंग विराजित हैं. वैसे तो यहां महाशिवरात्रि में विशेष पूजा होती है. लेकिन सावन सोमवार को भी यहां दूर-दूर से भोले के भक्त पूजा-पाठ करने आते हैं. सावन माह के दूसरे सोमवार को भी सुबह से भक्त मंदिर पहुंचे. शिवभक्तों ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया.
सहस्त्रलिंगम शिवलिंग सीवन नदी से निकला
मान्यता है कि मंदिर में जो शिवलिंग स्थापित है, वह सीवन नदी से निकला है. इस स्वयंभू शिवलिंग के लिए नदी किनारे ही मंदिर का निर्माण कराया गया. इस शिवलिंग में एक हजार शिवलिंग समाहित हैं. यही कारण है कि इस शिवलिंग का नाम सहस्त्रलिंगम महादेव है. बताया जाता है कि सहस्त्रलिंगेश्वर जैसे पूरे देश में केवल 3 मंदिर हैं. इस मंदिर की प्रसिद्धि दूर-दूर तक है. मान्यता है कि शिवलिंग के दर्शन मात्र से सारी समस्याएं और कष्ट दूर हो जाते हैं. सावम मास में यहां विशेष पूजा का आयोजन भी होता है.
ये खबरें भी पढ़ें... औरंगजेब काल से खंडित महाकाल उप शिवलिंग की होती है पूजा, सतना गैवीनाथ धाम का रहस्य सावन के पहले सोमवार को ऐसे तैयार करें विशेष शिवलिंग, अभिषेक करते समय इन बातों का रखें ख्याल |
शिवलिंग को तांबे से सुसज्जित कर स्थापित किया
मंदिर में स्थापित शिवलिंग का नाम सहस्त्रलिंगेश्वर है. इन छोटे शिवलिंग को बड़े शिवलिंग पर आसानी से देखा जा सकता है. ये शिवलिंग नदी की खुदाई से निकला है और इसकी पहचान कई साल पुरानी बताई जाती है. मंदिर में शिवलिंग की स्थापना के समय शिवलिंग को तांबे से सुसज्जित कर स्थापित किया गया. मंदिर के पुजारी बताते हैं कि अंग्रेजों के समय पास में ही सीवन नदी में खुदाई हो रही थी, तभी ये शिवलिंग मिला. यहां महाशिवरात्रि और सावन माह में शिवलिंग के दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.