शिवपुरी। हाल ही में भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए कुल 195 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. मध्यप्रदेश की लोकसभा सीटों के लिए 24 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई. इसी सूची में गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम भी शामिल है. टिकट मिलने के बाद पहली बार क्षेत्र में आज बुधवार को सिंधिया आ रहे हैं. इस दौरान वह ओलावृष्टि पीड़ित किसानों से मिलेंगे. सिंधिया शिवपुरी में भाजपा कार्यालय भी जाएंगे.
ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों से मिलेंगे सिंधिया
इस दौरान सिंधिया समर्थक बैजनाथ सिंह यादव अपने बेटे रामवीर यादव और अन्य समर्थकों के साथ भाजपा में वापसी करेंगे. कार्यक्रम के अनुसार सिंधिया बुधवार को गुना और चंदेरी में भ्रमण के बाद शाम पौने छह बजे मनपुरा गांव पहुंचेंगे. यहां सिंधिया ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों से मिलेंगे. मनुपरा के साथ वे दुल्हई भी जाएंगे. इसके बाद रात पौने नौ बजे सिंधिया भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे. यहां पर बैजनाथ सिंह यादव फिर से भाजपा में शामिल होंगे. भाजपा कार्यालय पर सिंधिया 15 मिनट के लिए ही रुकेंगे और इसके बाद ग्वालियर रवाना हो जाएंगे.
ये खबरें भी पढ़ें... शिवराज विदिशा, सिंधिया गुना से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, MP में BJP के 24 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी |
विधानसभा चुनाव से पहले बैजनाथ सिंह कांग्रेस में आए थे
ज्ञात हो कि बैजनाथ सिंह यादव ने सिंधिया समर्थक के खिलाफ ही विधानसभा चुनाव लड़ा था. बैजनाथ सिंह सिंधिया के कट्टर समर्थक माने जाते हैं. जब सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ी थी तो बैजनाथ सिंह यादव भी उनके साथ भाजपा में आ गए थे. विधानसभा चुनाव के पहले उन्होंने कांग्रेस में वापसी की थी और कोलारस विधानसभा सीट से सिंधिया समर्थक महेंद्र यादव के खिलाफ चुनाव लड़ा था. हालांकि चुनाव वे लगभग 50 हजार वोटों से हार गए. अब वह एक बार फिर भाजपा में वापसी करने वाले हैं.