ETV Bharat / state

अशोकनगर में बेरोजगारों के लिए सिंधिया का मेगा प्लान, हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखकर कर डाली बड़ी मांग - Ashoknagar Employment Increase - ASHOKNAGAR EMPLOYMENT INCREASE

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने लोकसभा क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. सिंधिया ने अशोकनगर में रोजगार बढ़ाने के लिए पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखा है.

ASHOKNAGAR EMPLOYMENT INCREASE
अशोकनगर में रोजगार बढ़ाने सिंधिया का मेगा प्लान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 29, 2024, 8:54 PM IST

Updated : Jul 29, 2024, 10:46 PM IST

शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार अपने लोकसभा क्षेत्र गुना-शिवपुरी में एक्टिव हैं. यहां केंद्रीय मंत्री विकास के नए माध्यम, अधोसरंचना निर्माण का काम कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री पहले तो माफियाओं को किसी भी तरह की धांधली न करने की चेतावनी दी. इसके बाद एक्शन भी लिए. वहीं अब अशोकनगर में विकास के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाया है. अशोकनगर के विकास को लेकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी पत्र लिखा.

UNION MINISTER JYOTIRADITYA SCINDIA
सिंधिया ने लिखा केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र (ETV Bharat)

सिंधिया ने पेट्रोलियम मंत्री को पत्र

अशोकनगर में रोजगार और व्यापार बढ़ाने को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखा. जिसमें उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 49 हजार करोड़ की लागत से बीना रिफाइनरी का भूमि पूजन 2023 में किया गया था. इस विस्तारीकरण से आस-पास के जिलों में सकारात्मक असर होगा. बीना रिफाइनरी से जुड़ा हुआ अशोकनगर जिला भी है. अशोकनगर रेल व सड़क माध्यम से जुड़ा हुआ है. केंद्रीय मंत्री व गुना सांसद सिंधिया ने हरदीप सिंह पुरी से आग्रह किया है कि बीना रिफाइनरी के अन्य औद्योगिक इकाइयां अशोकनगर में लगाए जाएं.

यहां पढ़ें...

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चेतावनी, गुना-शिवपूरी और अशोक नगर छोड़कर चले जाएं माफिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूरा किया अशोकनगर वासियों का वादा, भू-माफिया के कब्जे पर चली जेसीबी

बीना रिफाइनरी की इकाइंया अशोकनगर में लगाने की मांग

केंद्रीय मंत्री सिंधिया बीना रिफाइनरी का अशोकनगर में विस्तार कर युवाओं, महिलाओं और आमजन का आर्थिक व सामाजिक विकास करना चाहते हैं. बता दें केंद्रीय मंत्री बनने के बाद सिंधिया अपने लोकसभा क्षेत्र को लेकर कई फैसले ले रहे हैं. सिंधिया ने माफियाओं को गुना-शिवपुरी और अशोकनगर छोड़कर चले जाने की चेतावनी दी थी. इसके बाद एक्शन लेते हुए अशोकनगर में भू-माफियाओं के कब्जे पर बुलडोजर भी चलाया था. वहीं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर तुरंत एक्शन लेते हुए स्कूल के भवन निर्माण के आदेश दिए थे.

शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार अपने लोकसभा क्षेत्र गुना-शिवपुरी में एक्टिव हैं. यहां केंद्रीय मंत्री विकास के नए माध्यम, अधोसरंचना निर्माण का काम कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री पहले तो माफियाओं को किसी भी तरह की धांधली न करने की चेतावनी दी. इसके बाद एक्शन भी लिए. वहीं अब अशोकनगर में विकास के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाया है. अशोकनगर के विकास को लेकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी पत्र लिखा.

UNION MINISTER JYOTIRADITYA SCINDIA
सिंधिया ने लिखा केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र (ETV Bharat)

सिंधिया ने पेट्रोलियम मंत्री को पत्र

अशोकनगर में रोजगार और व्यापार बढ़ाने को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखा. जिसमें उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 49 हजार करोड़ की लागत से बीना रिफाइनरी का भूमि पूजन 2023 में किया गया था. इस विस्तारीकरण से आस-पास के जिलों में सकारात्मक असर होगा. बीना रिफाइनरी से जुड़ा हुआ अशोकनगर जिला भी है. अशोकनगर रेल व सड़क माध्यम से जुड़ा हुआ है. केंद्रीय मंत्री व गुना सांसद सिंधिया ने हरदीप सिंह पुरी से आग्रह किया है कि बीना रिफाइनरी के अन्य औद्योगिक इकाइयां अशोकनगर में लगाए जाएं.

यहां पढ़ें...

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चेतावनी, गुना-शिवपूरी और अशोक नगर छोड़कर चले जाएं माफिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूरा किया अशोकनगर वासियों का वादा, भू-माफिया के कब्जे पर चली जेसीबी

बीना रिफाइनरी की इकाइंया अशोकनगर में लगाने की मांग

केंद्रीय मंत्री सिंधिया बीना रिफाइनरी का अशोकनगर में विस्तार कर युवाओं, महिलाओं और आमजन का आर्थिक व सामाजिक विकास करना चाहते हैं. बता दें केंद्रीय मंत्री बनने के बाद सिंधिया अपने लोकसभा क्षेत्र को लेकर कई फैसले ले रहे हैं. सिंधिया ने माफियाओं को गुना-शिवपुरी और अशोकनगर छोड़कर चले जाने की चेतावनी दी थी. इसके बाद एक्शन लेते हुए अशोकनगर में भू-माफियाओं के कब्जे पर बुलडोजर भी चलाया था. वहीं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर तुरंत एक्शन लेते हुए स्कूल के भवन निर्माण के आदेश दिए थे.

Last Updated : Jul 29, 2024, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.