ETV Bharat / state

कुमाऊं में भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र भी नहीं खुलेंगे - Rain alert in Uttarakhand - RAIN ALERT IN UTTARAKHAND

Rain alert in Uttarakhand, Anganwadi center closed in Nainital, school closed in champawat मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश की चेतावनी के नैनीताल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर और चंपावत जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों को बंद करने के निर्देश जारी किये गये हैं.

Etv Bharat
कुमाऊं में भारी बारिश का अलर्ट (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 1, 2024, 7:57 PM IST

Updated : Jul 1, 2024, 9:46 PM IST

चम्पावत/नैनीताल: मौसम विभाग ने मंगलवार दो जुलाई को कहीं कहीं पर भारी से अत्यंत भारी वर्षा की संभावना जताई है. जिसे देखते हुए दो जुलाई को नैनीताल और चम्पावत जिले में 12 वीं कक्षा तक के सभी शासकीय, अशासकीय व निजी विद्यालयों तथा समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया गया है. जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह और जिलाधिकारी चंपावत नवनीत पांडे ने इसे लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किये हैं.

मौसम विभाग ने 2 से 4 जुलाई तक जनपद चम्पावत के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर जिलाधिकारी व अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नवनीत पांडे ने आईआरएस प्रणाली में नामित सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिये हैं.

उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को मोटर मार्ग बाधित होने की दशा में सावधानी बरतते हुए तत्काल मोटर मार्गों को खुलवाने के लिए भी कहा है. जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि समस्त तहसीलदार एवं पटवारी अपने क्षेत्र में बने रहेंगे. साथ ही समस्त थाने, चौकी भी आपदा सम्बन्धित उपकरणों सहित हाई अलर्ट में रहेंगे. उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को टनकपुर/ बनबसा के मैदानी क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए तत्काल जेसीबी मशीनों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

तहसील कोतवाली, थाना तथा नगर पालिका परिषद टनकपुर/ नगर पंचायत बनबसा द्वारा बाढ़ की संभावना वाले क्षेत्रों में निवासरत लोगों को पानी बढ़ने की स्थिति में अलर्ट करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना तत्काल जनपद आपातकालीन परिचालन केंद्र 05965- 230819/ 230703 (1077), 9917384226 तथा 7895318895 पर देने को कहा. जिलाधिकारी ने कहा उक्त अवधि में किसी भी अधिकारी/ कर्मचारी के मोबाइल फोन बंद न रहे. बिना किसी पूर्व अनुमति के कोई भी अधिकारी जिला मुख्यालय नही छोड़ेगा. इसमें किसी प्रकार लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

पढे़ं- उत्तराखंड में जून में जमकर बरसे बदरा, जिलेवार जानें रेनफॉल का स्टेटस, तीन दिन के लिए फिर से बारिश का अलर्ट जारी - heavy rain alert in Uttarakhand

चम्पावत/नैनीताल: मौसम विभाग ने मंगलवार दो जुलाई को कहीं कहीं पर भारी से अत्यंत भारी वर्षा की संभावना जताई है. जिसे देखते हुए दो जुलाई को नैनीताल और चम्पावत जिले में 12 वीं कक्षा तक के सभी शासकीय, अशासकीय व निजी विद्यालयों तथा समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया गया है. जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह और जिलाधिकारी चंपावत नवनीत पांडे ने इसे लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किये हैं.

मौसम विभाग ने 2 से 4 जुलाई तक जनपद चम्पावत के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर जिलाधिकारी व अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नवनीत पांडे ने आईआरएस प्रणाली में नामित सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिये हैं.

उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को मोटर मार्ग बाधित होने की दशा में सावधानी बरतते हुए तत्काल मोटर मार्गों को खुलवाने के लिए भी कहा है. जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि समस्त तहसीलदार एवं पटवारी अपने क्षेत्र में बने रहेंगे. साथ ही समस्त थाने, चौकी भी आपदा सम्बन्धित उपकरणों सहित हाई अलर्ट में रहेंगे. उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को टनकपुर/ बनबसा के मैदानी क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए तत्काल जेसीबी मशीनों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

तहसील कोतवाली, थाना तथा नगर पालिका परिषद टनकपुर/ नगर पंचायत बनबसा द्वारा बाढ़ की संभावना वाले क्षेत्रों में निवासरत लोगों को पानी बढ़ने की स्थिति में अलर्ट करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना तत्काल जनपद आपातकालीन परिचालन केंद्र 05965- 230819/ 230703 (1077), 9917384226 तथा 7895318895 पर देने को कहा. जिलाधिकारी ने कहा उक्त अवधि में किसी भी अधिकारी/ कर्मचारी के मोबाइल फोन बंद न रहे. बिना किसी पूर्व अनुमति के कोई भी अधिकारी जिला मुख्यालय नही छोड़ेगा. इसमें किसी प्रकार लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

पढे़ं- उत्तराखंड में जून में जमकर बरसे बदरा, जिलेवार जानें रेनफॉल का स्टेटस, तीन दिन के लिए फिर से बारिश का अलर्ट जारी - heavy rain alert in Uttarakhand

Last Updated : Jul 1, 2024, 9:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.