जमुई: बिहार के जमुई में सड़क हादसा हुआ है. सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकंदरा- शेखपुरा मुख्य मार्ग स्थित पिरहिंडा गांव के पास, गुरुवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले एसबीआई गार्ड को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए सिकंदरा पीएससी में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने प्रारंभिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इस दौरान सदर अस्पताल लाने के क्रम में उसकी मौत हो गई.
एसबीआई बैंक के एटीएम का गार्ड था शख्स: गार्ड की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के पिरहिंडा गांव निवासी अर्जुन सिंह के 45 वर्षीय पुत्र ओंकार सिंह के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार सुरक्षा ओंकार सिंह एसबीआई बैंक के एटीएम में सुरक्षा गार्ड के पद पर कार्यरत था. जो हर रोज की तरह गुरुवार की भी सुबह मॉर्निंग वॉक करने के लिए सिकंदरा- शेखपुरा मुख्य मार्ग पर निकला था, तभी पिरहिंडा गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर दी और मौके से फरार हो गया.
अस्पताल ले जाने के दौरान मौत: घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और इसकी सूचना परिजनों को दी गई. सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सिकंदरा पीएससी में भर्ती कराया गया. जहां घायल की स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टर ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इस दौरान सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
टक्कर मार अज्ञात वाहन फरार: इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात वाहन की पता लगाने में जुट गई. घटना के संबंध में सिकंदरा थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि "एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एसबीआई सुरक्षा गार्ड की मौत होने का सूचना मिली है. पुलिस मौके पर पहुंचकर अज्ञात वाहन के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है. जल्द ही अज्ञात वाहन का पता लगा लिया जाएगा."
पढ़ें-जमुई में तेज रफ्तार का कहर, ई-रिक्शा और बाइक की टक्कर में 4 लोग घायल, 3 पटना रेफर