जयपुर: सावन के आखिरी सोमवार के मौके पर भक्तों की भीड़ को देखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को खास निर्देश दिए हैं. दरअसल, उदयपुर और जयपुर में बीते दिनों हुई घटनाओं के बीच सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने को लेकर सरकार विशेष एहतियात बरत रही है.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा-
'श्रद्धा व आस्था का सम्मान, राजस्थान की नई पहचान...
देवाधिदेव महादेव की उपासना को समर्पित पवित्र श्रावण मास के आखिरी सोमवार के अवसर पर शिवालयों में विशेष रूप से पूजा-अर्चना की जाएगी एवं कांवड़ियों द्वारा शिवालयों में जलाभिषेक किया जाएगा. इस अवसर पर कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए कावड़ यात्रा मार्ग पर समुचित व्यवस्था, बेरिकेडिंग, यातायात एवं अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. इस संबंध में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को समुचित आवश्यक कार्यवाही एवं उपाय सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.'
“श्रद्धा व आस्था का सम्मान,
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) August 18, 2024
राजस्थान की नई पहचान”
देवाधिदेव महादेव की उपासना को समर्पित पवित्र श्रावण मास के आखिरी सोमवार के अवसर पर शिवालयों में विशेष रूप से पूजा-अर्चना की जाएगी एवं कांवडियों द्वारा शिवालयों में जलाभिषेक किया जाएगा।
इस अवसर पर कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक…
कांवड़ यात्रा के मार्गों पर हो माकूल इंतजाम : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को कावड़ यात्रा के मार्गों पर समुचित व्यवस्था करने, बेरिकेडिंग करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही यात्रा के मार्गों पर यातायात संबंधी परेशानी नहीं हो.
इसके लिए भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. इसके साथ ही जयपुर और उदयपुर में बीते दिनों हुई घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने के लिए भी पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश जारी किए गए हैं.