ETV Bharat / state

सावन के आखिरी सोमवार पर कांवड़ यात्राओं की रहेगी धूम, सीएम भजनलाल ने अधिकारियों को दिए 'खास' निर्देश - Sawan Somwar 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 18, 2024, 8:49 PM IST

Security On Last Monday Of Shravan, सावन के आखिरी सोमवार के मौके पर शिवालयों में भीड़ उमड़ेगी और कांवड़िए कांवड़ यात्रा निकालकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे. इस दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को खास निर्देश दिए हैं.

CM Bhajanlal
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: सावन के आखिरी सोमवार के मौके पर भक्तों की भीड़ को देखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को खास निर्देश दिए हैं. दरअसल, उदयपुर और जयपुर में बीते दिनों हुई घटनाओं के बीच सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने को लेकर सरकार विशेष एहतियात बरत रही है.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा-

'श्रद्धा व आस्था का सम्मान, राजस्थान की नई पहचान...

देवाधिदेव महादेव की उपासना को समर्पित पवित्र श्रावण मास के आखिरी सोमवार के अवसर पर शिवालयों में विशेष रूप से पूजा-अर्चना की जाएगी एवं कांवड़ियों द्वारा शिवालयों में जलाभिषेक किया जाएगा. इस अवसर पर कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए कावड़ यात्रा मार्ग पर समुचित व्यवस्था, बेरिकेडिंग, यातायात एवं अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. इस संबंध में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को समुचित आवश्यक कार्यवाही एवं उपाय सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.'

कांवड़ यात्रा के मार्गों पर हो माकूल इंतजाम : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को कावड़ यात्रा के मार्गों पर समुचित व्यवस्था करने, बेरिकेडिंग करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही यात्रा के मार्गों पर यातायात संबंधी परेशानी नहीं हो.

पढ़ें : श्रावण मास के अंतिम सोमवार को रहेगी पुलिस की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था,अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई - Security On Last Monday Of Shravan

इसके लिए भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. इसके साथ ही जयपुर और उदयपुर में बीते दिनों हुई घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने के लिए भी पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

जयपुर: सावन के आखिरी सोमवार के मौके पर भक्तों की भीड़ को देखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को खास निर्देश दिए हैं. दरअसल, उदयपुर और जयपुर में बीते दिनों हुई घटनाओं के बीच सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने को लेकर सरकार विशेष एहतियात बरत रही है.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा-

'श्रद्धा व आस्था का सम्मान, राजस्थान की नई पहचान...

देवाधिदेव महादेव की उपासना को समर्पित पवित्र श्रावण मास के आखिरी सोमवार के अवसर पर शिवालयों में विशेष रूप से पूजा-अर्चना की जाएगी एवं कांवड़ियों द्वारा शिवालयों में जलाभिषेक किया जाएगा. इस अवसर पर कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए कावड़ यात्रा मार्ग पर समुचित व्यवस्था, बेरिकेडिंग, यातायात एवं अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. इस संबंध में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को समुचित आवश्यक कार्यवाही एवं उपाय सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.'

कांवड़ यात्रा के मार्गों पर हो माकूल इंतजाम : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को कावड़ यात्रा के मार्गों पर समुचित व्यवस्था करने, बेरिकेडिंग करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही यात्रा के मार्गों पर यातायात संबंधी परेशानी नहीं हो.

पढ़ें : श्रावण मास के अंतिम सोमवार को रहेगी पुलिस की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था,अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई - Security On Last Monday Of Shravan

इसके लिए भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. इसके साथ ही जयपुर और उदयपुर में बीते दिनों हुई घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने के लिए भी पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.