नई दिल्ली: दिल्ली सरकर में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकर के अधीन काम करने वाली सीबीआई मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में रख सके इसलिए जवाब दायर करने में विलंब कर रही है और सुप्रीम कोर्ट से समय मांगा है. जब अरविंद केजरीवाल को लोअर कोर्ट से बेल मिली थी तो बिना आदेश अपलोड हुए ही यही सीबीआई स्टे लेने के लिए हाईकोर्ट पहुंच गई थी. मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा.
दिल्ली शराब नीति घोटाले के आरोप में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद है. ईडी ने उन्हें 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. ईडी की गिरफ्तारी के मामले में ट्रायल कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. साथ ही लोवर कोर्ट से मिली बेल पर हाईकोर्ट से सीबीआई ने स्टे ले लिया था. इस मामले में अरविंद केजरीवाल की तरफ से गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी.
यह भी पढ़ें- दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी का दावा- दिल्ली के 1 लाख बुजुर्गों को 4 महीने बाद पेंशन मिलना शुरू
CBI ने सुप्रीम कोर्ट से मंगा समयः शुक्रवार को इस मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन सीबीआई की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में जवाब दायर करने के लिए समय मंगा गया है. ऐसे में 5 सितंबर को सुनवाई की तारीख निर्धारित की गई है. शुक्रवार को दिल्ली सचिवालय में प्रेस वार्ता के दौरान दिल्ली से आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को जब ट्रायल कोर्ट से जमानत मिली तो सीबीआई ने इतनी तेजी दिखाई की बिना ऑर्डर अपलोड हुए हाईकोर्ट में बेल के खिलाफ स्टे लेने के लिए पहुंच गई थी. इतिहास में पहली बर ऐसा हुआ कि जब बिना ऑर्डर अपलोड हुए ही जज ने स्टे दे दिया.
भारद्वाज ने कहा कि अब वही सीबीआई सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दायर करने में देरी कर रही है. ताकि अरविंद केजरीवाल को जेल में रखा जा सके. भारतीय जनता पार्टी कि केंद्र सरकार अरविंद केजरीवाल को जेल में रखना चाहती है इसलिए लगातार षड्यंत्र कर रही है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली शराब घोटाला: अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली