सतना। सोशल मीडिया के इस दौर में युवाओं का भौकाल बनाने का अलग ही क्रेज है, लेकिन कभी-कभी ये क्रेज उन्हें महंगा पड़ा जाता है और उन्हें लेने के देने पड़ जाते हैं. इसी तरह सतना में कट्टे के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया में वीडियो अपलोड करना पड़ा युवकों को महंगा पड़ा गया. वीडियो संज्ञान में आते ही पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. जिनमें से एक बालिग और एक नाबालिग है. दोनों के खिलाफ पुलिस ने 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वीडियो के आधार पर पुलिस ने लिया संज्ञान
रील बनाने का शौक इन दोनों युवाओं में तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में नवयुवक रील बनाने के लिए कोई भी हद पार करने के लिए तैयार हो जाते हैं. सतना शहर के कोलगवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरला टपरिया बस्ती में रहने वाला आशीष मिश्रा नामक युवक अपने साथियों के साथ मिलकर देशी कट्टे के साथ रील बनाई और उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया. वीडियो सोशल मीडिया में आने के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल शुरू की और वीडियो में दिख रहे आरोपी, आशीष मिश्रा और उसके एक नाबालिग साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो युवक के पास से एक कट्टा बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें: झोले में नवजात को लेकर सतना जिला अस्पताल पहुंची महिला, डॉक्टर से बोली "मेरे बच्चे का इलाज कर दो" |
आर्म एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
इस मामले पर थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने बताया कि 'सूचना मिली थी कि बिरला टपरिया बस्ती में कुछ युवकों के पास अवैध हथियार हैं. जिसमें आशीष मिश्रा का नाम सामने आया था. इसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर दबिश दी और आशीष मिश्रा को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक कट्टा (315) बरामद हुआ है. मामले में दोनों युवकों के खिलाफ 25/27 आर्म एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. दोनों युवकों को आज न्यायालय में पेश किया जायेगा.