ETV Bharat / state

जींद में सर्वखाप महासम्मेलन में सामाजिक मुद्दों पर मंथन, लिव इन, लव मैरिज, सेम सैक्स मैरिज पर रोक लगाने की मांग - Sarvakhap Maha Sammelan in Jind

Sarvakhap Maha Sammelan in Jind: दनौदा के ऐतिहासिक चबूतरे पर सर्वजातीय बिनैण खाप के तत्वावधान में अखिल भारतीय स्तर का सर्व जातीय सर्वखाप महासम्मेलन का आयोजन किया गया. सर्वजातीय बिनैण खाप के प्रधान रघुबीर नैन की अध्यक्षता में आयोजित इस महा सम्मेलन में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, पंजाब तथा हरियाणा सहित करीब 300 खापों व पालों के प्रधानों व प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. सम्मेलन में सरकार से लिव इन, लव मैरिज, सेम सैक्स मैरिज पर रोक लगाने की मांग की गयी.

Sarvakhap Maha Sammelan in Jind
Sarvakhap Maha Sammelan in Jind (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 29, 2024, 2:51 PM IST

Updated : Jul 29, 2024, 4:17 PM IST

जींद: दनौदा के ऐतिहासिक चबूतरे पर सर्वजातीय बिनैण खाप के तत्वावधान में अखिल भारतीय स्तर का सर्व जातीय सर्वखाप महासम्मेलन का आयोजन किया गया. सर्वजातीय बिनैण खाप के प्रधान रघुबीर नैन की अध्यक्षता में आयोजित इस महासम्मेलन में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, पंजाब तथा हरियाणा सहित करीब 300 खापों व पालों के प्रधानों व प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. महासम्मेलन में सभी खापों के प्रधानों व प्रतिनिधियों सर्वसम्मति से अखिल भारतीय खाप समन्वय समिति का गठन किया और बिनैन खाप के प्रधान रघुबीर नैन को समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया. यह समिति 51 सदस्यीय बनाई जाएगी और सदस्यों के नामों का चयन पूर्णतया अध्यक्ष अधिकार क्षेत्र में रहेगा.

लव मैरिज, लीव इन रिलेशनशिप और समलैंगिकता मुद्दों पर हुआ मंथन: महासम्मेलन में अपने अध्यक्षीय भाषण में सर्वजातीय बिनैण एवं उक्त समिति के अध्यक्ष रघुवीर नैन कहा कि महासम्मेलन का उद्देश्य सभ्य समाज का निर्माण और पूरे सामाजिक परिवेश को कुरीतियों एवं बुराइयों से मुक्त कराना है. महासम्मेलन का मुख्य फोकस हिंदू मैरिज एक्ट में समाज की स्वास्थ्य मर्यादाओं को ध्यान में रखते हुए कुछ बिंदुओं पर संशोधन करवाना है. इसके अलावा, लिव इन रिलेशनशिप भी समाप्त होना चाहिए. क्योंकि ये अच्छे समाज पर एक धब्बा है.

समलैंगिकता पर कानूनी रोक लगाई जाए-रघुबीर नैन: अध्यक्ष नैन ने आगे कहा कि महासम्मेलन एवं खापों का तीसरा मुख्य मुद्दा समलैंगिकता पर कानूनी रोक लगाने का है. उन्होंने कहा कि समलैंगिकता वर्तमान समाज ज्वलंत तो है हि बल्कि पूरे समाज को शर्मसार करने वाला है. इसलिए इस कलंकित एवं अमानवीय कृत्य पर तुरंत प्रभाव से पाबंदी होनी चाहिए. उन्होंने उत्तर भारत के विभिन्न प्रदेशों से आई खाप पंचायतों एवं प्रतिनिधियों का बढ़चढ़ कर महासम्मेल भाग लेने पर आभार जताया। साथ ही कहा कि बिनैण खाप को तीसरी बार सर्वखाप सम्मेलन की मेजबानी का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.

दहेज प्रथा एवं बाल विवाह पर रोक की हुई चर्चा: महासम्मेलन में पर्यावरण संरक्षण, दहेज प्रथा एवं बाल विवाह पर रोक, नशा मुक्ति तथा सांस्कारिक शिक्षा का अधिकाधिक प्रचार प्रसार करने इत्यादि पर भी खुल कर चर्चा हुई. देश के प्रधानमंत्री के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम लगाने एवं संरक्षित करते हुए सभी खाप प्रधानों एवं अन्य महानुभावों को मेजबान बिनैण खाप की तरफ से स्मृति चिह्न के साथ एक एक पौधा भी दिया गया. साथ ही बाहर से आए सभी खाप प्रधानों एवं आमंत्रित सम्मानित सामाजिक सदस्यों से मान स्वरूप पगड़ी भी भेंट की गई.

ये भी पढ़ें: निर्दलीय विधायक का बीजेपी को जवाब, बोले- 'मंत्री से राष्ट्रपति तक का कोई भी पद दे, फिर भी नहीं करेंगे समर्थन', जानें कंगना को लेकर क्या बोले - Somveer Sangwan on BJP

ये भी पढ़ें: खाप प्रधान बलवंत नंबरदार कांग्रेस में होंगे शामिल, दादरी विधानसभा में भूपेंद्र हुड्डा से करेंगे टिकट की मांग - Phogat Khap Panchayat

जींद: दनौदा के ऐतिहासिक चबूतरे पर सर्वजातीय बिनैण खाप के तत्वावधान में अखिल भारतीय स्तर का सर्व जातीय सर्वखाप महासम्मेलन का आयोजन किया गया. सर्वजातीय बिनैण खाप के प्रधान रघुबीर नैन की अध्यक्षता में आयोजित इस महासम्मेलन में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, पंजाब तथा हरियाणा सहित करीब 300 खापों व पालों के प्रधानों व प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. महासम्मेलन में सभी खापों के प्रधानों व प्रतिनिधियों सर्वसम्मति से अखिल भारतीय खाप समन्वय समिति का गठन किया और बिनैन खाप के प्रधान रघुबीर नैन को समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया. यह समिति 51 सदस्यीय बनाई जाएगी और सदस्यों के नामों का चयन पूर्णतया अध्यक्ष अधिकार क्षेत्र में रहेगा.

लव मैरिज, लीव इन रिलेशनशिप और समलैंगिकता मुद्दों पर हुआ मंथन: महासम्मेलन में अपने अध्यक्षीय भाषण में सर्वजातीय बिनैण एवं उक्त समिति के अध्यक्ष रघुवीर नैन कहा कि महासम्मेलन का उद्देश्य सभ्य समाज का निर्माण और पूरे सामाजिक परिवेश को कुरीतियों एवं बुराइयों से मुक्त कराना है. महासम्मेलन का मुख्य फोकस हिंदू मैरिज एक्ट में समाज की स्वास्थ्य मर्यादाओं को ध्यान में रखते हुए कुछ बिंदुओं पर संशोधन करवाना है. इसके अलावा, लिव इन रिलेशनशिप भी समाप्त होना चाहिए. क्योंकि ये अच्छे समाज पर एक धब्बा है.

समलैंगिकता पर कानूनी रोक लगाई जाए-रघुबीर नैन: अध्यक्ष नैन ने आगे कहा कि महासम्मेलन एवं खापों का तीसरा मुख्य मुद्दा समलैंगिकता पर कानूनी रोक लगाने का है. उन्होंने कहा कि समलैंगिकता वर्तमान समाज ज्वलंत तो है हि बल्कि पूरे समाज को शर्मसार करने वाला है. इसलिए इस कलंकित एवं अमानवीय कृत्य पर तुरंत प्रभाव से पाबंदी होनी चाहिए. उन्होंने उत्तर भारत के विभिन्न प्रदेशों से आई खाप पंचायतों एवं प्रतिनिधियों का बढ़चढ़ कर महासम्मेल भाग लेने पर आभार जताया। साथ ही कहा कि बिनैण खाप को तीसरी बार सर्वखाप सम्मेलन की मेजबानी का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.

दहेज प्रथा एवं बाल विवाह पर रोक की हुई चर्चा: महासम्मेलन में पर्यावरण संरक्षण, दहेज प्रथा एवं बाल विवाह पर रोक, नशा मुक्ति तथा सांस्कारिक शिक्षा का अधिकाधिक प्रचार प्रसार करने इत्यादि पर भी खुल कर चर्चा हुई. देश के प्रधानमंत्री के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम लगाने एवं संरक्षित करते हुए सभी खाप प्रधानों एवं अन्य महानुभावों को मेजबान बिनैण खाप की तरफ से स्मृति चिह्न के साथ एक एक पौधा भी दिया गया. साथ ही बाहर से आए सभी खाप प्रधानों एवं आमंत्रित सम्मानित सामाजिक सदस्यों से मान स्वरूप पगड़ी भी भेंट की गई.

ये भी पढ़ें: निर्दलीय विधायक का बीजेपी को जवाब, बोले- 'मंत्री से राष्ट्रपति तक का कोई भी पद दे, फिर भी नहीं करेंगे समर्थन', जानें कंगना को लेकर क्या बोले - Somveer Sangwan on BJP

ये भी पढ़ें: खाप प्रधान बलवंत नंबरदार कांग्रेस में होंगे शामिल, दादरी विधानसभा में भूपेंद्र हुड्डा से करेंगे टिकट की मांग - Phogat Khap Panchayat

Last Updated : Jul 29, 2024, 4:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.