बिलासपुर: सरकंडा थाना इलाके में लूटपाट की वारदात करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तीनों बदमाशों ने 9 अगस्त को घर में घुसकर महिला के जेवरात लूट लिए थे. पीड़ित महिला भूमि विहार ग्राम के बिजौर में रहती है. पीड़िता और उसके पति ने लूट की वारदात के खिलाफ थाने में शिकायत की थी. पीड़ित ने बताया था कि तीन बदमाश घर में घुसे. पिस्तौल दिखाकर तीनों बदमाशों ने महिला का मंगलसूत्र और उसके गहने लूट लिए.
24 घंटे के भीतर पकड़े गए लुटेरे: पीड़ित परिवार ने थाने में बताया कि लुटेरों ने उनसे दो मंगलसूत्र, अंगूठी लूटी और मौके से फरार गए. घटना की गंभीरता को देखते हुए खुद एसपी ने मौका ए वारदात का निरीक्षण किया. एसपी के निर्देश पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शुरु हुई जांच में ये पता चला कि तीनों बदमाश आदतन अपराधी हैं. पुलिस ने संदेह के आधार पर तीनों को हिरासत में लिया और पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में तीनों बदमाश टूट गए. लूट की वारदात में शामिल होने का गुनाह कबूल कर लिया.
''100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को जांच के दौरान खंगाला गया. थाना प्रभारी के नेतृत्व में अलग अलग टीमें बनाकर बदमाशों की तलाश शुरु की. 10 अगस्त को सुराग मिला की तीन आदतन बदमाश इस वारदात में शामिल हो सकते हैं. पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरु की. पुलिस ने जब लुटेरों के साथ सख्ती दिखाई तो वो टूट गए. तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया''. - रजनेश सिंह, एसपी, बिलासपुर
बदमाश बाबू ईरानी, मोगली और शिवराम गिरफ्तार: पकड़े गए तीनों बदमाश आदतन अपराधी हैं. पकड़े गए बदमाशों में बाबू ईरानी उसका साथी सुभाष निषाद उर्फ मोगली और शिवराम यादव शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद तीनों ने आपस में लूटे गए माल को बांट लिया था. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है.