छपराः 20 मई को पांचवें चरण की वोटिंग के दौरान सारण लोकसभा क्षेत्र में हुई हिंसा को लेकर प्रशासन और पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है. 20 मई को बूथ पर हुए बवाल और 21 मई को हुई हिंसा में 1 शख्स की मौत को लेकर पुलिस ने अभी तक कुल 7 एफआईआर दर्ज की हैं, वहीं किसी भी प्रकार के तनाव को फैलने से रोकने के लिए 25 मई तक इंटरनेट पर बैन लगा दिया गया है.
हत्या के केस में अभी तक दो गिरफ्तारीः सारण के एसपी गौरव मंगला ने बताया कि 21 मई को दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प और उसमें एक शख्स की मौत के मामले में अभी तक दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
25 मई तक पूरे इलाके में इंटरनेट सेवा बंदः 21 मई को हुई हिंसा के बाद पूरे इलाके में तनाव है.इसे देखते हुए प्रशासन ने एहतियात के तौर पर 25 मई तक पूरे इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है. सारण के डीएम अमन समीर ने बताया कि 20 मई को वोटिंग के दौरान बूथ पर हुए हंगामे की जांच की जा रही है.
'स्थानीय लोग ही बूथ पर जा सकते हैं': सारण से आरजेडी कैंडिडेट रोहिणी आचार्य के साथ पार्टी के स्टार प्रचारक भोला यादव की बूथ पर मौजूदगी को लेकर सारण डीएम ने बताया कि "जो भी व्यक्ति स्टार प्रचारक है वो उस इलाके में चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद नहीं जा सकता है. ऐसे में भोला यादव की मौजूदगी के मामले को हम लोग देख रहे हैं."
'चेक देने की जानकारी होने पर की जाएगी जांचः' सारण हिंसा में हुई मौत के बाद आरजेडी की ओर से मृतक के परिजनों को 10 लाख का चेक और घायलों के परिजनों को दो-दो लाख का चेक बांटे जाने की खबर पर डीएम ने कहा कि इसकी जानकारी नहीं है और जानकारी मिलते ही इसकी जांच शुरू की जाएगी.
एक क्लिक में जानिए सारण हिंसा में अब तक क्या-क्या हुआ, क्यों भड़की है आग? - Saran Violence
'रोहिणी ने छपरा में बूथ को डिस्टर्ब किया, लोगों को भड़काया', सम्राट चौधरी का आरोप - SARAN VIOLENCE