ETV Bharat / sports

WTC फाइनल में कैसे पहुंच सकता है भारत ? जानिए पूरा गणित - INDIA WTC FINAL 2025 SCENARIO

गाबा टेस्ट के ड्रॉ होने के बावजूद टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 के लिए कैसे क्वालिफाई कर सकती है ? पढे़ं पूरी खबर.

indian cricket team
भारतीय क्रिकेट टीम (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 19, 2024, 7:11 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार को ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में ड्रॉ हासिल किया, क्योंकि बारिश ने उनका बचाव किया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज अभी 1-1 से बराबर है, जिसका मतलब है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के पास अभी भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 के फाइनल में पहुंचने का एक मजबूत मौका है.

गाबा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त होने के बाद अंक तालिका में शीर्ष 3 टीमों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है. फिलहाल दक्षिण अफ्रीका (63.33 फीसदी) शीर्ष पर बना हुआ है, जबकि ऑस्ट्रेलिया (58.89 फीसदी) और भारत (55.88 फीसदी) के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर है.

भारत के पास डब्ल्यूटीसी 2023-25 ​​चक्र में केवल 2 और टेस्ट मैच बचे हैं, जो उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया को अभी भी 2 टेस्ट के लिए श्रीलंका का दौरा करना है और दक्षिण अफ्रीका जल्द ही पाकिस्तान में 2 टेस्ट मैचों में पाकिस्तान से भिड़ेगा.

ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट मैच हारने और मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 ​​चक्र में केवल 2 मैच बचे रहने के बावजूद, भारतीय क्रिकेट टीम अभी भी WTC फाइनल 2025 के लिए क्वालीफाई कर सकती है. इस खबर में हम आपको टीम इंडिया के WTC फाइनल में पहुंचने का पूरा गणित बताने वाले हैं.

भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में कैसे पहुंच सकता है ?

  1. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारत की 3-1 से जीत :-
    भारत मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में बाकि बचे 2 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा. अगर टीम इंडिया इन दोनों मैचों में जीत दर्ज करती है तो बाकी टीमों के नतीजों की परवाह किए बिना वह WTC फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी.
  2. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारत की 2-1 से जीत :-
    अगर भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीतता है तो उसे श्रीलंका-ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट सीरीज के फैसले पर निर्भर होना पड़ेगा. श्रीलंका अगर इस दो मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 1-0 से हराता है या सीरीज 1-1 से ड्रॉ होती है, तो भारत WTC फाइनल में पहुंच जाएगा.
  3. बॉर्डर गावस्कर सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म होने पर :-
    अगर भारत 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर लेता है तो टीम इंडिया के लिए स्थिति थोड़ी और मुश्किल हो जाएगी. फिर भारत चाहेगा कि श्रीलंका आगामी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 2-0 से हरा दे. अगर ऐसा होता है तो भारत के लिए फाइनल के लिए क्वालीफाई करने का मौका रहेगा.
  4. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका की 2-0 हार होने पर :-
    भले ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-2 से बराबर हो और ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ले, तब भी भारत के पास डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने का मौका रहेगा. लेकिन फिर उसे पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जानी वाली आगामी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के नतीजों पर निर्भर रहना होगा. अगर पाकिस्तान इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 2-0 से हरा देता है तो भारत के लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने का मौका रहेगा.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार को ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में ड्रॉ हासिल किया, क्योंकि बारिश ने उनका बचाव किया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज अभी 1-1 से बराबर है, जिसका मतलब है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के पास अभी भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 के फाइनल में पहुंचने का एक मजबूत मौका है.

गाबा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त होने के बाद अंक तालिका में शीर्ष 3 टीमों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है. फिलहाल दक्षिण अफ्रीका (63.33 फीसदी) शीर्ष पर बना हुआ है, जबकि ऑस्ट्रेलिया (58.89 फीसदी) और भारत (55.88 फीसदी) के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर है.

भारत के पास डब्ल्यूटीसी 2023-25 ​​चक्र में केवल 2 और टेस्ट मैच बचे हैं, जो उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया को अभी भी 2 टेस्ट के लिए श्रीलंका का दौरा करना है और दक्षिण अफ्रीका जल्द ही पाकिस्तान में 2 टेस्ट मैचों में पाकिस्तान से भिड़ेगा.

ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट मैच हारने और मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 ​​चक्र में केवल 2 मैच बचे रहने के बावजूद, भारतीय क्रिकेट टीम अभी भी WTC फाइनल 2025 के लिए क्वालीफाई कर सकती है. इस खबर में हम आपको टीम इंडिया के WTC फाइनल में पहुंचने का पूरा गणित बताने वाले हैं.

भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में कैसे पहुंच सकता है ?

  1. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारत की 3-1 से जीत :-
    भारत मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में बाकि बचे 2 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा. अगर टीम इंडिया इन दोनों मैचों में जीत दर्ज करती है तो बाकी टीमों के नतीजों की परवाह किए बिना वह WTC फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी.
  2. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारत की 2-1 से जीत :-
    अगर भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीतता है तो उसे श्रीलंका-ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट सीरीज के फैसले पर निर्भर होना पड़ेगा. श्रीलंका अगर इस दो मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 1-0 से हराता है या सीरीज 1-1 से ड्रॉ होती है, तो भारत WTC फाइनल में पहुंच जाएगा.
  3. बॉर्डर गावस्कर सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म होने पर :-
    अगर भारत 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर लेता है तो टीम इंडिया के लिए स्थिति थोड़ी और मुश्किल हो जाएगी. फिर भारत चाहेगा कि श्रीलंका आगामी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 2-0 से हरा दे. अगर ऐसा होता है तो भारत के लिए फाइनल के लिए क्वालीफाई करने का मौका रहेगा.
  4. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका की 2-0 हार होने पर :-
    भले ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-2 से बराबर हो और ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ले, तब भी भारत के पास डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने का मौका रहेगा. लेकिन फिर उसे पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जानी वाली आगामी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के नतीजों पर निर्भर रहना होगा. अगर पाकिस्तान इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 2-0 से हरा देता है तो भारत के लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने का मौका रहेगा.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.