छपरा (सारण): सारण जिला के मांझी थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर गुरुवार को तब हमला हो गया, जब वह एससी/एसटी कांड के तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर लौट रही थी. चकिया गांव के पास 15-20 लोगों की भीड़ ने लाठी-डंडों से पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और गिरफ्तार किये गये अभियुक्त को छुड़ा ले गए. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. सारण एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर घटना के बारे में जानकारी दी है.
क्या है मामलाः पुलिस अभिरक्षा से गिरफ्तार अभियुक्त को छुड़ा कर ले जाने के बाद पुलिस ने 10 ज्ञात एवं 10 अज्ञात के विरुद्ध मांझी थाना में केस दर्ज कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. इस कांड में संलिप्तों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम राजेश रावत और राजा रावत है. दोनों चकिया, थाना-मांझी के रहने वाले हैं. इनको गिरफ्तार करने गयी टीम में पुलिस मांझी के थानाध्यक्ष अमित कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक विपुल कुमार और थाना के अन्य कर्मी शामिल थे.
पुलिस को दी धमकीः इस घटना में तीन पुलिस कर्मी के जख्मी होने की भी सूचना है. मांझी थाना के पुलिस अवर निरीक्षक विपुल कुमार ने एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस अवर निरीक्षक के अनुसार मारपीट की सूचना मिलने पर वे लोग चकिया गांव पहुंचे थे. राजेश, राजा और अमरजीत कुमार साह को अपने साथ लेकर थाने आ रहे थे. तभी 15 से 20 लोगों ने घेर लिया और कहा कि 'यह चकिया गांव है, यहां कई पुलिस कर्मी पीट कर गए हैं.' उसके बाद पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया.
"मांझी थाना की पुलिस एक केस के सिलसिले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लौट रही थी तभी पुलिस पार्टी पर हमला कर अभियुक्तों को छुड़ा लिया गया. पुलिस पार्टी पर हमला करने वालों को चिह्नित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है."- अमित राम, मांझी थानाध्यक्ष
इसे भी पढ़ेंः 'बहन के साथ करता था छेड़खानी, समझाने पर भी नहीं माना तो कर दी हत्या'- नगरा हत्याकांड में खुलासा