छपरा: बिहार के सारण जिले से सांसद बने राजीव प्रताप रूडी ने लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद पहली बार सारण समाहरणालय स्थित सभागार में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों के साथ एक मैराथन बैठक की. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में विकास कार्यों को तय समय सीमा के अंदर पूरा करना रहा. वहीं, बिजली के सवाल पर सांसद ने कहा कि यह एक कानूनी समस्या है कि अवैध जमीन पर भी सरकारी मीटर लग जा रहा है. इस पर ध्यान देने की आवश्यक्ता है.
जलजमाव और अतिक्रमण पर लगेगा रोक: इसके साथ ही सांसद ने बरसात में जल जमाव और अतिक्रमण को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने खुद भी बताया कि अतिक्रमण एक बड़ी समस्या बनती जा रही है, जिसमें जिला प्रशासन उदासीन है. जिला प्रशासन की तरफ से एसडीओ विजय कुमार राय ने बताया कि संधा पुल से मेथवालिया चौक और मेथवालिया चौक से बिशनपुर तक फोरलेन से एंक्रोचमेंट हटाए जा चुका है. मांझी को अतिक्रमण मुक्त किया जा चुका है और शहरी क्षेत्र में भी अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं.
"मैंने खुद 86 अतिक्रमित जगहों को चिन्हित किया हैं, जब मुझे दिखाई दे रहा है तो फिर आप अधिकारियों को क्यों नहीं दिखाई दे रहा? NH 722 पर जहां तहां अतिक्रमण हो रहे हैं. आप उन पर कानूनी कार्रवाई नहीं करके उन्हें बढ़ावा दे रहे हैं. कार्यालय से बाहर निकलकर काम करें. लोगों में तभी डर होगा जब ग्रामीण बाजारों में भी अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करें. 15 दिनों में लाल रंग से चिन्हित करें."- राजीव प्रताप रूडी, सांसद, सारण
हर बाजार में सीसीटीवी लगे: रूडी ने बैठक में कहा कि सड़क किनारे नाले क्यों नहीं बनाए जाते हैं? यह बड़ी समस्या है. हर बाजार में सीसीटीवी लगाया जाए. पुलिस स्टेशन को मॉडर्न बनाया जाए, हम उसके लिए फंडिंग करेंगे. जल निकासी सुनिश्चित करें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बिना लॉ एंड ऑर्डर के जिले में विकास की कल्पना करना बेमानी है. इसे सुनिश्चित करें. जब भी बारिश हो बीडीओ, सीओ बाहर निकले तभी जल जमाव का क्षेत्र चिन्हित हो पाएगा. कार्यालय में बैठकर नहीं रहे.
इसे भी पढ़े- सारण में लोगों ने जोर-शोर से की एयरपोर्ट बनाने की मांग, BJP सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी का किया समर्थन