ETV Bharat / state

रोहिणी आचार्य के विरोध के बाद छपरा में स्थिति तनावपूर्ण, फायरिंग में युवक की मौत से आक्रोशित लोगों की पुलिस से झड़प - Firing In Chapra - FIRING IN CHAPRA

Election Rivalry In Chapra: छपरा में बीजेपी और आरजेडी के कार्यकर्ताओं के बीच हुई गोलीबारी में एक युवक की मौत के बाद से हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. मौके पर मौजूद पुलिस से आक्रोशितों की झड़प हो गई है. वहीं लोगों ने सड़क पर शव के साथ आगजनी की और कई गाड़ियों को निशाना बनाया.

रोहिणी आचार्य के विरोध के बाद छपरा में स्थिति तनावपूर्ण
रोहिणी आचार्य के विरोध के बाद छपरा में स्थिति तनावपूर्ण (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 21, 2024, 12:51 PM IST

छपरा में स्थिति तनावपूर्ण (ETV Bharat)

छपरा: चुनावी रंजिश के बाद छपरा में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि दो युवक घायल हैं. दोनों घायलों एक को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया. मामले में पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता को अरेस्ट कर लिया गया है.

आक्रोशितों और पुलिस के बीच झड़प: मौके पर मौजूद पुलिस को भी लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. भिखारी ठाकुर चौक के आसपास काफी तोड़फोड़ और हंगामा भी किया गया है. पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. इस घटना के बाद मृतक के शव के साथ स्थानीय लोग भिखारी ठाकुर चौक पहुंचे और वहां पर जमकर हंगामा किया. इस दौरान पुलिस वालों से भी स्थानीय लोगों की झड़प हुई है.

Saran Lok Sabha seat
आक्रोशितों ने कई गाड़ियों को बनाया निशाना (ETV Bharat)

"आरजेडी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच कैंडिडेट की उपस्थिति में विवाद हुआ था. उसी की प्रतिक्रिया में आज कुछ व्यक्तियों के द्वारा लोगों को गोली मारी गई है. तीन लोगों को गोली लगी जिसमें से एक की मौत हो गई है. एक घायल व्यक्ति को पटना रेफर किया गया है, एक अन्य की स्थिति खतरे से बाहर है. पुलिस दोषियों की पहचान कर उनको गिरफ्तार करेगी. जो लोग भीड़ को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं उनके खिलाफ की कार्रवाई की जाएगी. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंटरनेट को बैन भी किया जाएगा."-गौरव मंगला, एसपी

आक्रोशितों ने की आगजनी और तोड़फोड़: युवक की मौत के बाद से लोगों का हंगामा जारी है. आक्रोशितों ने सड़क पर आगजनी की और कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए. स्थिति को काबू में करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है. इससे पहले लोग छपरा सदर अस्पताल परिसर पहुंचे और वहां भी जमकर हंगामा किया गया. हालांकि भारी संख्या में पुलिस वालों के द्वारा स्थानीय लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया गया है.

Saran Lok Sabha seat
छपरा में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात (ETV Bharat)

फायरिंग में 1 की मौत 2 घायल: गौरतलब में कि कल छपरा के भिखारी ठाकुर चौक पर चुनावी घटना में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप के बीच काफी वाद विवाद हुआ था उसके बाद आज सुबह चंदन यादव नाम का एक युवक अपने दो अन्य साथियों मनोज यादव और गुड्डू यादव के साथ जा रहा था. तभी वहां फायरिंग शुरू हो गई जिसमें तीनों को गोलियां लगी हैं जिसमें एक युवक चंदन यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है.

"आरजेडी और भाजपा के बीच वोटिंग के बीच झड़प हुई थी. गोलीबारी में एक लड़के की मौत हो गई और दो लोग जख्मी हुए हैं. कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई. हमलोगों को मौके से जान बचाकर भागना पड़ा."- स्थानीय

रोहिणी आचार्य का हुआ था विरोध: जबकि मनोज यादव और गुड्डू यादव को छपरा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है. इस घटना के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है. दरअसल सारण सीट से आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य सोमवार को मतदान खत्म होने के आधे घंटे पहले छपरा शहर के बूथ नंबर 318 पहुंची थीं. उनके पहुंचते ही वहां मौजूद बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया. इस बीच आरजेडी और बीजेपी समर्थकों के बीच टकराव भी हुआ था. हालांकि स्थिति नियंत्रण में कर लिया गया था.

इसे भी पढ़ें-

आप चले जाइए, 'बूथ नहीं छपाएगा', देखिए क्या हुआ जब रोहिणी आचार्य पहुंची मतदान केंद्र - Uproar In Chapra

सारण में चुनाव के बाद बवाल, गोलीबारी में एक युवक की मौत, 2 दिनों के लिए इंटरनेट बंद - Firing In Chapra

छपरा में स्थिति तनावपूर्ण (ETV Bharat)

छपरा: चुनावी रंजिश के बाद छपरा में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि दो युवक घायल हैं. दोनों घायलों एक को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया. मामले में पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता को अरेस्ट कर लिया गया है.

आक्रोशितों और पुलिस के बीच झड़प: मौके पर मौजूद पुलिस को भी लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. भिखारी ठाकुर चौक के आसपास काफी तोड़फोड़ और हंगामा भी किया गया है. पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. इस घटना के बाद मृतक के शव के साथ स्थानीय लोग भिखारी ठाकुर चौक पहुंचे और वहां पर जमकर हंगामा किया. इस दौरान पुलिस वालों से भी स्थानीय लोगों की झड़प हुई है.

Saran Lok Sabha seat
आक्रोशितों ने कई गाड़ियों को बनाया निशाना (ETV Bharat)

"आरजेडी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच कैंडिडेट की उपस्थिति में विवाद हुआ था. उसी की प्रतिक्रिया में आज कुछ व्यक्तियों के द्वारा लोगों को गोली मारी गई है. तीन लोगों को गोली लगी जिसमें से एक की मौत हो गई है. एक घायल व्यक्ति को पटना रेफर किया गया है, एक अन्य की स्थिति खतरे से बाहर है. पुलिस दोषियों की पहचान कर उनको गिरफ्तार करेगी. जो लोग भीड़ को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं उनके खिलाफ की कार्रवाई की जाएगी. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंटरनेट को बैन भी किया जाएगा."-गौरव मंगला, एसपी

आक्रोशितों ने की आगजनी और तोड़फोड़: युवक की मौत के बाद से लोगों का हंगामा जारी है. आक्रोशितों ने सड़क पर आगजनी की और कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए. स्थिति को काबू में करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है. इससे पहले लोग छपरा सदर अस्पताल परिसर पहुंचे और वहां भी जमकर हंगामा किया गया. हालांकि भारी संख्या में पुलिस वालों के द्वारा स्थानीय लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया गया है.

Saran Lok Sabha seat
छपरा में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात (ETV Bharat)

फायरिंग में 1 की मौत 2 घायल: गौरतलब में कि कल छपरा के भिखारी ठाकुर चौक पर चुनावी घटना में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप के बीच काफी वाद विवाद हुआ था उसके बाद आज सुबह चंदन यादव नाम का एक युवक अपने दो अन्य साथियों मनोज यादव और गुड्डू यादव के साथ जा रहा था. तभी वहां फायरिंग शुरू हो गई जिसमें तीनों को गोलियां लगी हैं जिसमें एक युवक चंदन यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है.

"आरजेडी और भाजपा के बीच वोटिंग के बीच झड़प हुई थी. गोलीबारी में एक लड़के की मौत हो गई और दो लोग जख्मी हुए हैं. कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई. हमलोगों को मौके से जान बचाकर भागना पड़ा."- स्थानीय

रोहिणी आचार्य का हुआ था विरोध: जबकि मनोज यादव और गुड्डू यादव को छपरा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है. इस घटना के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है. दरअसल सारण सीट से आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य सोमवार को मतदान खत्म होने के आधे घंटे पहले छपरा शहर के बूथ नंबर 318 पहुंची थीं. उनके पहुंचते ही वहां मौजूद बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया. इस बीच आरजेडी और बीजेपी समर्थकों के बीच टकराव भी हुआ था. हालांकि स्थिति नियंत्रण में कर लिया गया था.

इसे भी पढ़ें-

आप चले जाइए, 'बूथ नहीं छपाएगा', देखिए क्या हुआ जब रोहिणी आचार्य पहुंची मतदान केंद्र - Uproar In Chapra

सारण में चुनाव के बाद बवाल, गोलीबारी में एक युवक की मौत, 2 दिनों के लिए इंटरनेट बंद - Firing In Chapra

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.