नई दिल्ली: जब आदमी पार्टी पहली बार किसी चुनाव कैंपेनिंग में बिना अरविंद केजरीवाल के उतरी है.जी हां मौजूदा दौर में आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता जेल में है,लेकिन चुनावी कैंपेनिंग में किसी भी तरह की कमी देखने को नहीं मिल रही है. आम आदमी पार्टी के फायर ब्रांड नेता संजय सिंह नई दिल्ली लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार सोमनाथ भारती के पक्ष में वोट मांगने के लिए चिराग दिल्ली पहुंचे. चिराग दिल्ली में वहां के विधायक सौरभ भारद्वाज का निवास है,लिहाजा वहां पर आम आदमी पार्टी के समर्थन में काफी संख्या में लोग पहुंचे थे.
मंच पर मौजूद सभी आम आदमी पार्टी के नेताओं ने एक तरफ आम आदमी पार्टी के उपलब्धियां को गिनाया तो दूसरी तरफ केंद्र सरकार के खिलाफ जम कर आरोप लगाए. इतना तो साफ है आम आदमी पार्टी जिस तरह से चुनावी कैंपेनिंग कर रही है यह देखने को मिल रहा है कि अरविंद केजरीवाल भले ही जेल में हो लेकिन उनके नेता केजरीवाल के सिंपैथी के नाम पर जम के वोट बटोरने का काम कर रहे हैं.
हालांकि जनता इनको बातों पर कितना भरोसा कर पाती है इसका पता 25 मई को लगेगा. कार्यक्रम में मौजूद संजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अरविंद केजरीवाल भले ही जेल में हो लेकिन दिल्ली की जनता उनके साथ है,इसीलिए जहां भी आम आदमी पार्टी की जनसभा हो रही है. दिल्ली के मतदाता आ रहे हैं. जो अरविंद केजरीवाल को अपना परिवार मानते हैं.
ये भी पढ़ें : क्या जेल में दिल्ली सीएम की सेहत के साथ हो रहा खिलवाड़, जानिए- कोर्ट से केजरीवाल के वकील ने क्या कहा?
वही संजय सिंह ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल के सेहत को लेकर के जिस तरह से भेदभाव किया जा रहा है,बीजेपी में भी कई ऐसे नेता है जिन्हें शुगर की बीमारी है.इस बात का एहसास संजय सिंह ने कराया.आखिर में जाते-जाते संजय सिंह ने कहा की सिंपैथी वोट ही सही अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों के लिए जितना काम किया है दिल्ली की जनता उसे काम के बदले और केजरीवाल के जेल का जवाब वोट से देगी.
ये भी पढ़ें : बीजेपी ने शरद रेड्डी से 60 करोड़ रिश्वत ली और उसे बचा लिया, संजय सिंह का अमित शाह पर बड़ा आरोप -