ETV Bharat / state

बांका में बालू माफिया का पुलिस टीम पर हमला, पथराव में सिपाही जख्मी - Attack On Police Team In Banka - ATTACK ON POLICE TEAM IN BANKA

बांका में अवैध बालू के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची पुलिस और खनन विभाग पर बालू माफियाओं ने हमला किया है. जिसमें एक सिपाही जख्मी है.

Attack On Police Team In Banka
बांका में पुलिस पर हमला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 5, 2024, 1:44 PM IST

बांका: बिहार के बांका में बालू माफियाओं की दबंगई देखने को मिली है. जिला के टाउन थाना क्षेत्र के भदरार कुरमा स्थित बालू घाट पर अवैध बालू के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची पुलिस और खनन विभाग पर हमला किया गया है. इस हमले में एक पुलिस जवान घायल हो गया और पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से चार अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया और एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस टीम पर पथराव में सिपाही जख्मी: खनन इंस्पेक्टर, बांका थाना प्रभारी, पुलिस लाइन से पुलिस बल लेकर भदरार कुरमा बालू घाट पर अवैध बालू के खिलाफ छापेमारी करने पहुंचे थे. इसी दौरान बालू माफियाओं ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इस घटना में एक सिपाही जख्मी हो गया. पुलिस का कहना है कि सिपाही इस दौरान बिजली पोल से टकराकर घायल हो गया, जिसको डॉक्टर ने इलाज के बाद भागलपुर रेफर कर दिया.

बांका में पुलिस पर हमला (ETV Bharat)

सात लोगों पर मामला दर्ज: इधर, बालू माफियाओं ने पथराव कर पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस का कहना है कि इस दौरान पुलिस ने मौके से चार ट्रैक्टर को जब्त किया और एक आरोपी भदरार निवासी राकेश कुमार मंडल को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि सभी अभियुक्तों की पहचान कर ली गई है और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं एसपी सत्यप्रकाश ने बताया कि घटना के बाद 7 नामजद सहित अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है.

"एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और चार अवैध बालू लदा ट्रैक्टर भी जब्त किया गया है. बालू माफियाओं ने पथराव कर पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है."-सत्यप्रकाश, एसपी

पढ़ें-बांका में बेखौफ बालू माफिया, पुलिस टीम पर हमला, दारोगा को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश

बांका: बिहार के बांका में बालू माफियाओं की दबंगई देखने को मिली है. जिला के टाउन थाना क्षेत्र के भदरार कुरमा स्थित बालू घाट पर अवैध बालू के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची पुलिस और खनन विभाग पर हमला किया गया है. इस हमले में एक पुलिस जवान घायल हो गया और पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से चार अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया और एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस टीम पर पथराव में सिपाही जख्मी: खनन इंस्पेक्टर, बांका थाना प्रभारी, पुलिस लाइन से पुलिस बल लेकर भदरार कुरमा बालू घाट पर अवैध बालू के खिलाफ छापेमारी करने पहुंचे थे. इसी दौरान बालू माफियाओं ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इस घटना में एक सिपाही जख्मी हो गया. पुलिस का कहना है कि सिपाही इस दौरान बिजली पोल से टकराकर घायल हो गया, जिसको डॉक्टर ने इलाज के बाद भागलपुर रेफर कर दिया.

बांका में पुलिस पर हमला (ETV Bharat)

सात लोगों पर मामला दर्ज: इधर, बालू माफियाओं ने पथराव कर पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस का कहना है कि इस दौरान पुलिस ने मौके से चार ट्रैक्टर को जब्त किया और एक आरोपी भदरार निवासी राकेश कुमार मंडल को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि सभी अभियुक्तों की पहचान कर ली गई है और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं एसपी सत्यप्रकाश ने बताया कि घटना के बाद 7 नामजद सहित अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है.

"एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और चार अवैध बालू लदा ट्रैक्टर भी जब्त किया गया है. बालू माफियाओं ने पथराव कर पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है."-सत्यप्रकाश, एसपी

पढ़ें-बांका में बेखौफ बालू माफिया, पुलिस टीम पर हमला, दारोगा को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.