ETV Bharat / state

बांका में बेखौफ बालू माफिया, पुलिस टीम पर हमला, दारोगा को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश - बांका में पुलिस टीम पर हमला

Sand mafia attack Banka police: बांका में बालू माफिया का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है. इसका ताजा नमूना देखने को मिला 24 फरवरी की रात, जब बालू तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला कर अवैध बालू लदा ट्रैक्टर छुड़ा लिया. इतना ही नहीं दारोगा को ट्रैक्टर से कुचलने की भी कोशिश की. पढ़िये पूरी खबरः

ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश
पुलिस टीम पर हमला
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 25, 2024, 7:06 PM IST

पुलिस टीम पर हमला

बांकाः जिले में बालू माफिया का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है. बालू तस्कर कितने बेखौफ हो गये हैं ये उस समय देखने को मिला जब बालू तस्करी रोकने गई टीम पर तस्करों ने हमला कर दिया. इस दौरान टीम का नेतृत्व कर रहे दारोगा को ट्रैक्टर से कुचलने की भी कोशिश की गयी. इस घटना के बाद जिले के एसपी ने चेतावनी दी है कि बालू माफिया पुलिस को हल्के में न लें. उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस टीम पर कुल्हाड़ी और लाठी से हमलाः घटना बांका जिले के रामपुर गांव की है. बताया जाता है कि पैरघा, कटहरा, रामपुर सहित आसपास के प्रतिबंधित घाट से बालू के अवैध खनन की खबर पाकर दारोगा चंचल कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. लेकिन थोड़ी देर बाद ही कई बालू तस्कर पहुंच गये और पुलिस टीम से उलझ गये. देखते-देखते बालू तस्करों ने कुल्हाड़ी और लाठी से पुलिसवालों पर हमला किया

ट्रैक्टर से दारोगा को कुचलने की कोशिशः बालू तस्करों के साथ उनके घरों की महिलाएं भी पुलिस से उलझ गईं. इस दौरान ट्रैक्टर चालक ने दारोगा चंचल कुमार को ट्रैक्टर से कुचलने का भी प्रयास किया. लेकिन दारोगा बाल-बाल बच गये. पुलिस टीम पर हमले के बाद तस्कर जब्त ट्रैक्टर को भी छुड़ाने में सफल रहे. बालू तस्करों और पुलिस टीम के बीच करीब आधे घंटे तक भिड़ंत चलती रही.जिससे रामपुर मोड़ - फुल्लीडुमर मेन रोड पर जाम भी लग गया.

कई आरोपियों के खिलाफ केस दर्जः पूरी घटना की खबर मिलने के बाद थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा पुलिस बल के साथ रामपुर गांव पहुंचे, लेकिन तबतक बालू तस्कर मौके से भागने में सफल रहा. वहीं पुलिस ने इस घटना को लेकर रामपुर गांव के बालू तस्कर आशीष चौधरी सहित नौ नामजद एवं 11 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

'बालू तस्कर ने पुलिस बल पर हमला करने का प्रयास किया और अवैध बालू लदा ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. पुलिस बल पर हमला करने तथा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने को लेकर बालू तस्कर आशीष चौधरी सहित नौ आरोपित को नामजद तथा करीब 12 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है'. पंकज कुमार झा, थानाध्यक्ष
'सख्त कार्रवाई होगी': पुलिस बल पर हमले को जिले के एसपी ने पूरी गंभीरता से लिया है. एसपी सत्यप्रकाश ने बालू माफिया को चेतावनी दी है कि इस घटना को हल्के में न लें. एसपी ने कहा कि बालू के अवैध धंधे से जुड़े किसी शख्स को नहीं बख्शा जाएगा और जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने सभी डीएसपी और थानाध्यक्षों को बालू के अवैध खनन के खिलाफ कारर्वाई करने के भी निर्देश दिए हैं.

ये पहली बार नहीं है जब बालू तस्कर आशीष चौधरी और उसके लोगों ने पुलिस टीम पर हमला किया हो, इससे पहले भी आशीष चौधरी पर खनन पदाधिकारी और पुलिस टीम पर हमले का आरोप है. पुलिस बल पर हमले की ताजी घटना से साफ है कि बालू माफिया बेखौफ हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें:बांका में बालू माफिया का आतंक.. मुखबिरी के आरोप में बुजुर्ग की गोली मारकर की हत्या

ये भी पढ़ेंःअवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी करने गए खनन निरीक्षक और पुलिस पर हमला, 4 घायल

पुलिस टीम पर हमला

बांकाः जिले में बालू माफिया का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है. बालू तस्कर कितने बेखौफ हो गये हैं ये उस समय देखने को मिला जब बालू तस्करी रोकने गई टीम पर तस्करों ने हमला कर दिया. इस दौरान टीम का नेतृत्व कर रहे दारोगा को ट्रैक्टर से कुचलने की भी कोशिश की गयी. इस घटना के बाद जिले के एसपी ने चेतावनी दी है कि बालू माफिया पुलिस को हल्के में न लें. उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस टीम पर कुल्हाड़ी और लाठी से हमलाः घटना बांका जिले के रामपुर गांव की है. बताया जाता है कि पैरघा, कटहरा, रामपुर सहित आसपास के प्रतिबंधित घाट से बालू के अवैध खनन की खबर पाकर दारोगा चंचल कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. लेकिन थोड़ी देर बाद ही कई बालू तस्कर पहुंच गये और पुलिस टीम से उलझ गये. देखते-देखते बालू तस्करों ने कुल्हाड़ी और लाठी से पुलिसवालों पर हमला किया

ट्रैक्टर से दारोगा को कुचलने की कोशिशः बालू तस्करों के साथ उनके घरों की महिलाएं भी पुलिस से उलझ गईं. इस दौरान ट्रैक्टर चालक ने दारोगा चंचल कुमार को ट्रैक्टर से कुचलने का भी प्रयास किया. लेकिन दारोगा बाल-बाल बच गये. पुलिस टीम पर हमले के बाद तस्कर जब्त ट्रैक्टर को भी छुड़ाने में सफल रहे. बालू तस्करों और पुलिस टीम के बीच करीब आधे घंटे तक भिड़ंत चलती रही.जिससे रामपुर मोड़ - फुल्लीडुमर मेन रोड पर जाम भी लग गया.

कई आरोपियों के खिलाफ केस दर्जः पूरी घटना की खबर मिलने के बाद थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा पुलिस बल के साथ रामपुर गांव पहुंचे, लेकिन तबतक बालू तस्कर मौके से भागने में सफल रहा. वहीं पुलिस ने इस घटना को लेकर रामपुर गांव के बालू तस्कर आशीष चौधरी सहित नौ नामजद एवं 11 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

'बालू तस्कर ने पुलिस बल पर हमला करने का प्रयास किया और अवैध बालू लदा ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. पुलिस बल पर हमला करने तथा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने को लेकर बालू तस्कर आशीष चौधरी सहित नौ आरोपित को नामजद तथा करीब 12 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है'. पंकज कुमार झा, थानाध्यक्ष
'सख्त कार्रवाई होगी': पुलिस बल पर हमले को जिले के एसपी ने पूरी गंभीरता से लिया है. एसपी सत्यप्रकाश ने बालू माफिया को चेतावनी दी है कि इस घटना को हल्के में न लें. एसपी ने कहा कि बालू के अवैध धंधे से जुड़े किसी शख्स को नहीं बख्शा जाएगा और जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने सभी डीएसपी और थानाध्यक्षों को बालू के अवैध खनन के खिलाफ कारर्वाई करने के भी निर्देश दिए हैं.

ये पहली बार नहीं है जब बालू तस्कर आशीष चौधरी और उसके लोगों ने पुलिस टीम पर हमला किया हो, इससे पहले भी आशीष चौधरी पर खनन पदाधिकारी और पुलिस टीम पर हमले का आरोप है. पुलिस बल पर हमले की ताजी घटना से साफ है कि बालू माफिया बेखौफ हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें:बांका में बालू माफिया का आतंक.. मुखबिरी के आरोप में बुजुर्ग की गोली मारकर की हत्या

ये भी पढ़ेंःअवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी करने गए खनन निरीक्षक और पुलिस पर हमला, 4 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.