48 घंटे के अंदर जवाहर यादव हत्याकांड का बिहार पुलिस ने किया पर्दाफाश
— Bihar Police (@bihar_police) August 19, 2024
सहरसा जिले के बनगांव थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में 6 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार (1/2)
.
.#Bihar #HainTaiyaarHum @BiharHomeDept @IPRDBihar @SaharsaPolice pic.twitter.com/uKRRcBfKIA
सहरसा: 72 घंटे के अंदर जेडीयू नेता जवाहर यादव हत्याकांड का खुलासा हो गया है. सहरसा एसपी हिमांशु कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि इस मामले में 6 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या में इस्तेमाल हथियार को भी बरामद कर लिया गया है.
जवाहर यादव हत्याकांड का खुलासा: पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने बताया कि हत्या का कारण जमीन विवाद है. इसके लिए बरियाही के जमींदार ने 10 लाख में हत्या की सुपारी दी थी. उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड के उद्भेदन के लिए गठित टीम ने सभी बिंदुओं पर जांच करना शुरू किया. सीसीटीवी फुटेज को जब खंगाला गया तो फुटेज में चार व्यक्ति घटना को अंजाम देकर भागते देखे गए. जिसमें पौलु उर्फ रवि राज, आशीष, बालकिशन और राजा शामिल थे. जब अनुसंधान किया गया तब पता चला इस चारों ने जवाहर यादव की हत्या की थी.
साजिशकर्ता समेत 6 आरोपी गिरफ्तार: एसपी ने बताया कि जांच टीम ने तमाम जगहों पर छापेमारी कर इन चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही एक अन्य अपराधी की भी गिरफ्तारी की गई है. इनसे पास से देसी कट्टा बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों ने राजा कुमार, आशीष आनन्द, रविराज, बालकिशन और ब्रजेश कुमार के अलावे अनिल यादव शामिल है. अनिल कॉन्सपिरेसी में शामिल है.
"हत्या का कारण भूमि विवाद ही था. आशीष कुमार से कुछ दिन पहले जवाहर यादव की तू-तू मैं-मैं हुई थी और झगड़ा भी हुआ था. इसी के बाद उसने जवाहर यादव के लिए हत्या के लिए शूटरों को सुपारी दी. इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है."- हिमांशु कुमार, पुलिस अधीक्षक, सहरसा
दाढ़ी बनाने के दौरान जवाहर यादव को मारी गोली: याद दिलाएं कि 16 अगस्त की शाम 4 बजे अपराधियों ने जिले के बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही बाजार में जेडीयू नेता जवाहर यादव की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी, जब वह सैलून में दाढ़ी बना रहे थे. हत्या के बाद एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. इस टीम में डीएसपी हेड क्वाटर और साइबर डीएसपी को भी शामिल किया गया था. टीम ने 72 घंटे के अंदर हत्याकांड का खुलासा कर लिया है.