ETV Bharat / state

JDU नेता जवाहर यादव की हत्या के लिए ली थी 10 लाख की सुपारी, 6 आरोपी गिरफ्तार, 72 घंटे में खुलासा - Saharsa Police

JDU Leader Jawahar Yadav Murder: जेडीयू नेता जवाहर यादव हत्याकांड में सहरसा पुलिस ने छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि जमीन विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया गया. गांव के ही एक जमींदार ने मर्डर के लिए 10 लाख की सुपारी दी थी.

Saharsa Police
जेडीयू नेता जवाहर यादव हत्याकांड (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 20, 2024, 7:17 AM IST

Updated : Aug 20, 2024, 7:42 AM IST

सहरसा: 72 घंटे के अंदर जेडीयू नेता जवाहर यादव हत्याकांड का खुलासा हो गया है. सहरसा एसपी हिमांशु कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि इस मामले में 6 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या में इस्तेमाल हथियार को भी बरामद कर लिया गया है.

Saharsa Police
जवाहर यादव की हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद (ETV Bharat)

जवाहर यादव हत्याकांड का खुलासा: पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने बताया कि हत्या का कारण जमीन विवाद है. इसके लिए बरियाही के जमींदार ने 10 लाख में हत्या की सुपारी दी थी. उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड के उद्भेदन के लिए गठित टीम ने सभी बिंदुओं पर जांच करना शुरू किया. सीसीटीवी फुटेज को जब खंगाला गया तो फुटेज में चार व्यक्ति घटना को अंजाम देकर भागते देखे गए. जिसमें पौलु उर्फ रवि राज, आशीष, बालकिशन और राजा शामिल थे. जब अनुसंधान किया गया तब पता चला इस चारों ने जवाहर यादव की हत्या की थी.

साजिशकर्ता समेत 6 आरोपी गिरफ्तार: एसपी ने बताया कि जांच टीम ने तमाम जगहों पर छापेमारी कर इन चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही एक अन्य अपराधी की भी गिरफ्तारी की गई है. इनसे पास से देसी कट्टा बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों ने राजा कुमार, आशीष आनन्द, रविराज, बालकिशन और ब्रजेश कुमार के अलावे अनिल यादव शामिल है. अनिल कॉन्सपिरेसी में शामिल है.

Saharsa Police
हत्याकांड का खुलासा करते सहरसा एसपी हिमांशु कुमार (ETV Bharat)

"हत्या का कारण भूमि विवाद ही था. आशीष कुमार से कुछ दिन पहले जवाहर यादव की तू-तू मैं-मैं हुई थी और झगड़ा भी हुआ था. इसी के बाद उसने जवाहर यादव के लिए हत्या के लिए शूटरों को सुपारी दी. इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है."- हिमांशु कुमार, पुलिस अधीक्षक, सहरसा

दाढ़ी बनाने के दौरान जवाहर यादव को मारी गोली: याद दिलाएं कि 16 अगस्त की शाम 4 बजे अपराधियों ने जिले के बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही बाजार में जेडीयू नेता जवाहर यादव की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी, जब वह सैलून में दाढ़ी बना रहे थे. हत्या के बाद एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. इस टीम में डीएसपी हेड क्वाटर और साइबर डीएसपी को भी शामिल किया गया था. टीम ने 72 घंटे के अंदर हत्याकांड का खुलासा कर लिया है.

ये भी पढ़ें: सहरसा में JDU प्रखंड अध्यक्ष जवाहर यादव की हत्या, सैलून में अपराधियों ने सिर में मारी गोली - JDU leader murder in Saharsa

सहरसा: 72 घंटे के अंदर जेडीयू नेता जवाहर यादव हत्याकांड का खुलासा हो गया है. सहरसा एसपी हिमांशु कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि इस मामले में 6 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या में इस्तेमाल हथियार को भी बरामद कर लिया गया है.

Saharsa Police
जवाहर यादव की हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद (ETV Bharat)

जवाहर यादव हत्याकांड का खुलासा: पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने बताया कि हत्या का कारण जमीन विवाद है. इसके लिए बरियाही के जमींदार ने 10 लाख में हत्या की सुपारी दी थी. उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड के उद्भेदन के लिए गठित टीम ने सभी बिंदुओं पर जांच करना शुरू किया. सीसीटीवी फुटेज को जब खंगाला गया तो फुटेज में चार व्यक्ति घटना को अंजाम देकर भागते देखे गए. जिसमें पौलु उर्फ रवि राज, आशीष, बालकिशन और राजा शामिल थे. जब अनुसंधान किया गया तब पता चला इस चारों ने जवाहर यादव की हत्या की थी.

साजिशकर्ता समेत 6 आरोपी गिरफ्तार: एसपी ने बताया कि जांच टीम ने तमाम जगहों पर छापेमारी कर इन चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही एक अन्य अपराधी की भी गिरफ्तारी की गई है. इनसे पास से देसी कट्टा बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों ने राजा कुमार, आशीष आनन्द, रविराज, बालकिशन और ब्रजेश कुमार के अलावे अनिल यादव शामिल है. अनिल कॉन्सपिरेसी में शामिल है.

Saharsa Police
हत्याकांड का खुलासा करते सहरसा एसपी हिमांशु कुमार (ETV Bharat)

"हत्या का कारण भूमि विवाद ही था. आशीष कुमार से कुछ दिन पहले जवाहर यादव की तू-तू मैं-मैं हुई थी और झगड़ा भी हुआ था. इसी के बाद उसने जवाहर यादव के लिए हत्या के लिए शूटरों को सुपारी दी. इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है."- हिमांशु कुमार, पुलिस अधीक्षक, सहरसा

दाढ़ी बनाने के दौरान जवाहर यादव को मारी गोली: याद दिलाएं कि 16 अगस्त की शाम 4 बजे अपराधियों ने जिले के बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही बाजार में जेडीयू नेता जवाहर यादव की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी, जब वह सैलून में दाढ़ी बना रहे थे. हत्या के बाद एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. इस टीम में डीएसपी हेड क्वाटर और साइबर डीएसपी को भी शामिल किया गया था. टीम ने 72 घंटे के अंदर हत्याकांड का खुलासा कर लिया है.

ये भी पढ़ें: सहरसा में JDU प्रखंड अध्यक्ष जवाहर यादव की हत्या, सैलून में अपराधियों ने सिर में मारी गोली - JDU leader murder in Saharsa

Last Updated : Aug 20, 2024, 7:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.