ETV Bharat / state

नदी के बहाव में बह रही थी खून से भरी पॉलिथीन, खोलने पर उड़े पुलिस के होश, खौफनाक सच आया सामने - Severed Hand Found Sunar RIVER

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 4, 2024, 8:16 AM IST

Updated : Jul 4, 2024, 8:27 AM IST

सागर जिले के रहली से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. सुनार नदी में नहा रहे कुछ लोगों को लाल रंग से भरी एक पॉलिथीन दिखाई दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब पॉलिथीन खोलकर देखी तो उसमें इंसान के हाथ का पंजा रखा हुआ था. यह मंजर देख लोग कांप उठे.

HAND FOUND IN POLYTHENE IN RIVER
पॉलिथीन में मिला कटा हाथ (Etv Bharat)

सागर। जिले के रहली कस्बे में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब कस्बे से गुजरने वाली सुनार नदी में पानी के बहाव के साथ एक लाल रंग से भरी पॉलिथीन नजर आई. अपराध की आशंका के चलते लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष को इसकी खबर दी. नगर पालिका अध्यक्ष ने पुलिस को सूचना दी और जब पॉलिथीन खोलकर देखा, तो उसमें खून से सना हुआ हाथ का पंजा था. ये नजारा देखकर वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए. पुलिस ने पंजा जब्त कर जांच के लिए भिजवाया है. लेकिन जानकारी मिली कि पिछले दिनों छिरारी गांव में एक युवक का थ्रेसर से हाथ कट गया था और परिजनों ने कटा हुआ हाथ पॉलिथीन में रखकर नदी में फेंक दिया, जो बहकर लोगों के हाथ पहुंच गया.

देवराज सोनी, नगर पालिका अध्यक्ष रहली (Etv Bharat)

नदी में नहाते लोगों को मिली खून से भरी पॉलीथिन
जिले के रहली से निकली सुनार नदी में लगातार बारिश के चलते लोग तैरने का मजा ले रहे हैं. लेकिन बुधवार दोपहर के समय पानी के बहाव के साथ बहती हुई एक पॉलीथिन लोगों को दिखी, जिसमें खून जैसा कुछ नजर आ रहा था. लोगों ने इसकी सूचना नगर पालिका अध्यक्ष देवराज सोनी को दी, तो नगर पालिका अध्यक्ष ने रहली पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने जब पॉलीथिन खुलवा कर देखी, तो खून से लथपथ हाथ का पंजा दिखा और ये खबर आग की तरह फैल गयी. पुलिस ने पॉलिथीन देख कर नदी में वापस बहा दिया. इसी बीच मीडियाकर्मियों को खबर लगी तो पुलिस ने गुमराह करने की कोशिश की. लेकिन मामला सुर्खियों में आते ही पुलिस ने हाथ का पंजा उठवाकर जांच के लिए भेज दिया.

HAND FOUND IN POLYTHENE IN RIVER
सुनार नदी में मिला युवक का कटा हुआ हाथ (Etv Bharat)

Also Read:

खुल गया कटे पंजे का राज
पुलिस ने जब इस मामले की जांच पड़ताल की, तो पुलिस को जानकारी मिली कि रहली जबलपुर रोड पर छिरारी गांव में थ्रेसर की सफाई करने के दौरान 27 साल के अरविंद साहू का हाथ थ्रेसर के ब्लेड से कट गया था. जिसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहली लाया गया था. युवक की गंभीर हालत देखकर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया था और सागर जाते समय अरविंद के परिजनों ने उसका कटा हुआ हाथ पॉलिथीन में रखकर नदी में फेंक दिया था. जो बहता हुआ लोगों के पास पहुंच गया. इस बात की पुष्टि अरविंद साहू के पिता मोहनलाल साहू ने की है.

सागर। जिले के रहली कस्बे में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब कस्बे से गुजरने वाली सुनार नदी में पानी के बहाव के साथ एक लाल रंग से भरी पॉलिथीन नजर आई. अपराध की आशंका के चलते लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष को इसकी खबर दी. नगर पालिका अध्यक्ष ने पुलिस को सूचना दी और जब पॉलिथीन खोलकर देखा, तो उसमें खून से सना हुआ हाथ का पंजा था. ये नजारा देखकर वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए. पुलिस ने पंजा जब्त कर जांच के लिए भिजवाया है. लेकिन जानकारी मिली कि पिछले दिनों छिरारी गांव में एक युवक का थ्रेसर से हाथ कट गया था और परिजनों ने कटा हुआ हाथ पॉलिथीन में रखकर नदी में फेंक दिया, जो बहकर लोगों के हाथ पहुंच गया.

देवराज सोनी, नगर पालिका अध्यक्ष रहली (Etv Bharat)

नदी में नहाते लोगों को मिली खून से भरी पॉलीथिन
जिले के रहली से निकली सुनार नदी में लगातार बारिश के चलते लोग तैरने का मजा ले रहे हैं. लेकिन बुधवार दोपहर के समय पानी के बहाव के साथ बहती हुई एक पॉलीथिन लोगों को दिखी, जिसमें खून जैसा कुछ नजर आ रहा था. लोगों ने इसकी सूचना नगर पालिका अध्यक्ष देवराज सोनी को दी, तो नगर पालिका अध्यक्ष ने रहली पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने जब पॉलीथिन खुलवा कर देखी, तो खून से लथपथ हाथ का पंजा दिखा और ये खबर आग की तरह फैल गयी. पुलिस ने पॉलिथीन देख कर नदी में वापस बहा दिया. इसी बीच मीडियाकर्मियों को खबर लगी तो पुलिस ने गुमराह करने की कोशिश की. लेकिन मामला सुर्खियों में आते ही पुलिस ने हाथ का पंजा उठवाकर जांच के लिए भेज दिया.

HAND FOUND IN POLYTHENE IN RIVER
सुनार नदी में मिला युवक का कटा हुआ हाथ (Etv Bharat)

Also Read:

ट्रेन में टुकड़ों में मिले शव की हुई पहचान, इस शहर की रहने वाली थी महिला, मिस्ट्री बनी मौत - woman body found in train

इंदौर में खड़ी ट्रेन में मिले डेडबॉडी के टुकड़े किस महिला के? अभी भी सुराग नहीं, अब इनाम की घोषणा - woman dead body found train

भोपाल में श्रद्धा मर्डर जैसा कांड, गला दबाकर पत्नी की हत्या, शव के 14 टुकड़े किये, हालत देख पुलिस भी सन्न - bhopal wife brutally murdered

खुल गया कटे पंजे का राज
पुलिस ने जब इस मामले की जांच पड़ताल की, तो पुलिस को जानकारी मिली कि रहली जबलपुर रोड पर छिरारी गांव में थ्रेसर की सफाई करने के दौरान 27 साल के अरविंद साहू का हाथ थ्रेसर के ब्लेड से कट गया था. जिसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहली लाया गया था. युवक की गंभीर हालत देखकर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया था और सागर जाते समय अरविंद के परिजनों ने उसका कटा हुआ हाथ पॉलिथीन में रखकर नदी में फेंक दिया था. जो बहता हुआ लोगों के पास पहुंच गया. इस बात की पुष्टि अरविंद साहू के पिता मोहनलाल साहू ने की है.

Last Updated : Jul 4, 2024, 8:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.