ETV Bharat / state

सागर में मिला नवजात शिशु का अधजला शव, क्षेत्र में फैली सनसनी - SAGAR NEWBORN BABY HALF BURNT BODY

सागर के एक श्मशान घाट में अधजला नवजात शिशु का शव मिला है. गर्भपात या अवैध तरीके से प्रसव की आशंका जताई जा रही है.

SAGAR NEWBORN BABY HALF BURNT BODY
सागर में मिला नवजात शिशु का अधजला शव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 3, 2024, 10:39 PM IST

सागर: छानबीला थाना अंतर्गत दलपतपुर चौकी के शासकीय स्कूल परिसर के पीछे श्मशान घाट में अधजली अवस्था में एक नवजात शिशु का शव पाया गया है. घटना मंगलवार सुबह की है. इस घटना की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा करवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

गर्भपात या अवैध तरीके से प्रसव की आशंका

इस मामले में पुलिस ने आसपास के रहवासियों और स्कूल स्टाफ से पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई. फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से जानकारी जुटा रही है कि आखिर नवजात शिशु इस अवस्था में स्कूल परिसर के पीछे कैसे पहुंचा. पुलिस ने मुखबिरों को भी सक्रिय किया है. वहीं गर्भपात या अवैध तरीके से प्रसव के भी आशंका जताई जा रही है. इस घटना को लेकर गांव कस्बे में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है. फिलहाल पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है.

श्मशान घाट में अधजला नवजात शिशु का शव मिला (ETV Bharat)

पुलिस मामले की कर रही है जांच

बंडा एसडीओपी शिखा सोनी ने बताया कि "मंगलवार सुबह दलपतपुर चौकी प्रभारी को जानकारी मिली थी कि शासकीय स्कूल के पीछे श्मशान घाट है. वहां पर एक नवजात शिशु का शव पड़ा मिला हुआ है. उसी मामले की तस्दीक की जा रही है. फिलहाल शव का पंचनामा कार्रवाई करके नवजात शिशु का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है.

सागर: छानबीला थाना अंतर्गत दलपतपुर चौकी के शासकीय स्कूल परिसर के पीछे श्मशान घाट में अधजली अवस्था में एक नवजात शिशु का शव पाया गया है. घटना मंगलवार सुबह की है. इस घटना की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा करवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

गर्भपात या अवैध तरीके से प्रसव की आशंका

इस मामले में पुलिस ने आसपास के रहवासियों और स्कूल स्टाफ से पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई. फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से जानकारी जुटा रही है कि आखिर नवजात शिशु इस अवस्था में स्कूल परिसर के पीछे कैसे पहुंचा. पुलिस ने मुखबिरों को भी सक्रिय किया है. वहीं गर्भपात या अवैध तरीके से प्रसव के भी आशंका जताई जा रही है. इस घटना को लेकर गांव कस्बे में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है. फिलहाल पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है.

श्मशान घाट में अधजला नवजात शिशु का शव मिला (ETV Bharat)

पुलिस मामले की कर रही है जांच

बंडा एसडीओपी शिखा सोनी ने बताया कि "मंगलवार सुबह दलपतपुर चौकी प्रभारी को जानकारी मिली थी कि शासकीय स्कूल के पीछे श्मशान घाट है. वहां पर एक नवजात शिशु का शव पड़ा मिला हुआ है. उसी मामले की तस्दीक की जा रही है. फिलहाल शव का पंचनामा कार्रवाई करके नवजात शिशु का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.