सागर। मतदान करने के बाद बीजेपी प्रत्याशी लता वानखेड़े ने भाजपा की जीत का भरोसा जताया है. उन्होंने कहा "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास के कार्यों के चलते जनता एक बार फिर भाजपा को मौका देने के लिए तैयार है. लोकतंत्र के महापर्व पर भागीदारी के लिए हर मतदाता उत्साहित है. देश की तकदीर और तस्वीर बदलने में वोट के जरिए अपना सहयोग देने के लिए मतदाता वोटिंग जरूर करें."
सागर से बीजेपी को रिकॉर्ड जीत का भरोसा
भाजपा ने सागर लोकसभा सीट से पहली बार महिला प्रत्याशी उतारा है. बीजेपी प्रत्याशी लता वानखेड़े का कहना है कि पार्टी ने उन्हें मौका दिया है और उन्हें भरोसा है कि वह रिकार्ड मतों से चुनाव जीतेंगी. क्योंकि वह पिछले दो महीने से लगातार जनता के बीच हैं. जनता से उन्हें भरपूर प्यार मिला है.
सुबह से ही दिखने लगा गर्मी का असर
मंगलवार को तीसरे चरण के मतदान के दिन सुबह से ही मौसम बहुत गर्म है. पिछले दो चरणों में मतदान प्रतिशत में कमी तीसरे चरण में भी चिंता का विषय है. लेकिन लता वानखेड़े को भरोसा है कि कुछ देर बाद लोग वोट करने के लिए निकलेंगे. लोग वोट के लिए काफी उत्साहित हैं. लोग मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे.
सागर को हवाई सेवा से जोड़ना और रोजगार बढ़ाना
भाजपा प्रत्याशी लता वानखेड़े का कहना है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि सागर की जनता उन्हें सांसद चुनकर देश की संसद में भेजेगी. उनकी पहली प्राथमिकता सागर को हवाई सेवा से जोड़ना है. प्रमुख ट्रेनों का स्टॉपेज, रोजगार की व्यवस्था करना, महिलाओं को सशक्त करना ही मेरा लक्ष्य है.