सागर: खुरई के बांदरी थाना में नेशनल हाईवे 44 पर स्थित ढाबे पर डस्टबिन में थूकने को लेकर हुए विवाद में जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेता सरवजीत सिंह लोधी ने जमकर उत्पात मचाया. सरवजीत सिंह ने ना सिर्फ हवाई फायर कर दहशत फैलाई, बल्कि ढाबे पर जमकर तोड़फोड़ की और सामान को तहस-नहस कर दिया. ढाबा संचालक के जीजा से भी जमकर मारपीट की. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
मामूली बात पर शुरू हुआ विवाद
बांदरी के वार्ड नम्बर 14 के निवासी सौरभ साहू ने बांदरी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसमें उसने बताया कि, वह नेशनल हाइवे 44 पर ढाबा चलाता है. बुधवार रात बांदरी निवासी ऋषभ पाटकर, अरविन्द पाटकर, कुलदीप ठाकुर और छोटू लोधी चाय पीने ढाबा आए थे. ढाबे पर पहले से भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य सरवजीत लोधी का ड्राइवर सौरभ सूर्यवंशी अपने एक साथी के साथ बैठा हुआ था. दोनो ढाबे के केबिन में बैठकर खाना खा रहे थे. उसी केबिन में बांदरी के चारों लोग बैठकर चाय पीने लगे. उसी समय छोटू लोधी ने डस्टबिन में थूक दिया तो सौरभ सूर्यवंशी ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. वहां रखी कांच की बोतल फेंककर कुलदीप ठाकुर को मार दी. इसके बाद विवाद शुरू हो गया.
भाजपा नेता ने जमकर किया हंगामा
विवाद बढ़ता देख भाजपा नेता के ड्राइवर सौरभ ने सरवजीत सिंह लोधी को फोन कर बुला लिया. सरवजीत के साथ दो लोग और ढाबे पर पहुंचे. पहुंचते ही सरवजीत ने हवाई फायर करना शुरू कर दिया और ढाबे में घुसकर गाली-गलौज करते हुए तोड़फोड़ करने लगे. अन्दर लगे टीवी, फ्रिज, काउंटर को कांच सहित कई समानों को तोड़ने लगा. इसके अलावा ढाबे के अन्दर भी तीन राउंड हवाई फायरिंग की. ढाबा मालिक के जीजा मनीष साहू ने जब इसका विरोध किया तो जिला पंचायत सदस्य और उसके साथियों ने उसके साथ भी मारपीट भी शुरू कर दी. सरवजीत ने बंदूक की बट से मनीष के सिर पर वार किया जिससे सिर में गंभीर चोटें आई हैं.
मुरैना में प्रॉपटी विवाद में जमकर चले लात-घूंसे, बीच सड़क मारपीट का वीडियो आया सामने नरसिंहपुर के पास टोल प्लाजा कर्मचारियों की गुंडागर्दी, युवक को कमरे में बंद कर लाठियों से पीटा |
चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला
ढाबा संचालक सौरभ साहू ने बांदरी थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दी है. फरियादी की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य सरवजीत सिंह लोधी, सौरभ सूर्यवंशी, हार्दिक ठाकुर और संदीप राय के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 115(2), 324(5), 351(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.