ETV Bharat / state

इंदौर NCB का सागर में एक्शन, 1 करोड़ से ज्यादा का गांजा बरामद, इंटर स्टेट नेटवर्क का किया भंडाफोड़

Sagar 655 Kg Ganja Seized: इंदौर की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानि की एनसीबी ने सागर में गांजा तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसा है. एनसीबी ने सागर जिले के बंडा में 655 किलो गांजा जब्त किया है. जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

Sagar 655 Kg Ganja Seized
सागर में 1 करोड़ से ज्यादा का गांजा बरामद
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 8, 2024, 6:13 PM IST

सागर। एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) इंदौर की जोनल टीम ने दो दिनों चले ऑपरेशन के बाद गांजा तस्करी के अंतरराज्यीय नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. एनसीबी इंदौर ने जिले के बंडा में एक ट्रक से 655 किलो गांजा जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गांजे की व्यावसायिक कीमत एक करोड़ रुपए से ज्यादा बतायी जा रही है. गांजे की खेप उड़ीसा से सागर लाई जा रही थी. ट्रक में गांजे को पोहा की बोरियों में नीचे छिपा कर लाया जा रहा था.

उड़ीसा से मंगाया गई थी खेप

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंदौर के जोनल निदेशक रीतेश रंजन ने बताया कि 'ब्यूरो लगातार मादक पदार्थों के खिलाफ मुहिम चला रहा है. इसी दौरान खुफिया सूचना मिली थी कि उड़ीसा के सोनेपुर से एक ट्रक से मध्य प्रदेश के सागर के लिए गांजे की खेप निकली है. सूचना के आधार पर एनसीबी इंदौर की टीम ने 6 और 7 मार्च को एक ऑपरेशन चलाकर ट्रक पर लगातार नजर बनाए रखी और सागर जिले के बंडा के सौरई गांव के पास पनहारी में ट्रक को रोका, तो ट्रक में पोहा की बोरियों के नीचे गांजा छिपाया गया था.

sagar 655 kg ganja seized
इंदौर एनसीबी ने ट्रक किया जब्त

पुलिस ने बोरियों में भरे गांजे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जब्त गांजे की मात्रा 655 किलोग्राम और कीमत एक करोड़ से ज्यादा आंकी गयी है. एनसीबी टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार कर ट्रक को भी जब्त किया है.'

यहां पढ़ें...

भोपाल–नागपुर नेशनल हाईवे पर 20 लाख का गांजा जब्त, कार में छुपाकर की जा रही थी तस्करी

Jabalpur Crime News: जबलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1200 किलो अवैध गांजा किया जब्त, ट्रक में लकड़ियों के बीच छिपाकर ले जा रहे थे आरोपी

एनसीबी की साल 2024 में चौथी बड़ी कार्रवाई

एनसीबी इंदौर के जोनल डायरेक्टर रीतेश रंजन के का कहना है कि 'साल 2024 में एनसीबी इंदौर की गांजा तस्करी के मामले में चौथी बड़ी कार्रवाई है. जिसमें बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया है. साल 2024 के पहले तीन महीनों में एनसीबी इंदौर ने करीब साढ़े चार करोड़ कीमत का 2750 किलोग्राम से अधिक गांजा जब्त किया है.

सागर। एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) इंदौर की जोनल टीम ने दो दिनों चले ऑपरेशन के बाद गांजा तस्करी के अंतरराज्यीय नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. एनसीबी इंदौर ने जिले के बंडा में एक ट्रक से 655 किलो गांजा जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गांजे की व्यावसायिक कीमत एक करोड़ रुपए से ज्यादा बतायी जा रही है. गांजे की खेप उड़ीसा से सागर लाई जा रही थी. ट्रक में गांजे को पोहा की बोरियों में नीचे छिपा कर लाया जा रहा था.

उड़ीसा से मंगाया गई थी खेप

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंदौर के जोनल निदेशक रीतेश रंजन ने बताया कि 'ब्यूरो लगातार मादक पदार्थों के खिलाफ मुहिम चला रहा है. इसी दौरान खुफिया सूचना मिली थी कि उड़ीसा के सोनेपुर से एक ट्रक से मध्य प्रदेश के सागर के लिए गांजे की खेप निकली है. सूचना के आधार पर एनसीबी इंदौर की टीम ने 6 और 7 मार्च को एक ऑपरेशन चलाकर ट्रक पर लगातार नजर बनाए रखी और सागर जिले के बंडा के सौरई गांव के पास पनहारी में ट्रक को रोका, तो ट्रक में पोहा की बोरियों के नीचे गांजा छिपाया गया था.

sagar 655 kg ganja seized
इंदौर एनसीबी ने ट्रक किया जब्त

पुलिस ने बोरियों में भरे गांजे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जब्त गांजे की मात्रा 655 किलोग्राम और कीमत एक करोड़ से ज्यादा आंकी गयी है. एनसीबी टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार कर ट्रक को भी जब्त किया है.'

यहां पढ़ें...

भोपाल–नागपुर नेशनल हाईवे पर 20 लाख का गांजा जब्त, कार में छुपाकर की जा रही थी तस्करी

Jabalpur Crime News: जबलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1200 किलो अवैध गांजा किया जब्त, ट्रक में लकड़ियों के बीच छिपाकर ले जा रहे थे आरोपी

एनसीबी की साल 2024 में चौथी बड़ी कार्रवाई

एनसीबी इंदौर के जोनल डायरेक्टर रीतेश रंजन के का कहना है कि 'साल 2024 में एनसीबी इंदौर की गांजा तस्करी के मामले में चौथी बड़ी कार्रवाई है. जिसमें बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया है. साल 2024 के पहले तीन महीनों में एनसीबी इंदौर ने करीब साढ़े चार करोड़ कीमत का 2750 किलोग्राम से अधिक गांजा जब्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.