जोधपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का कहना है कि इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और इंडी गठबंधन इस बार बेहतर प्रदर्शन के साथ प्रदेश में अधिकांश सीटों पर जीत हासिल करेगी. मंगलवार को जोधपुर आए पायलट ने एयरपोर्ट पर मीडिया से वार्ता की. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की भी जमकर आलोचना की.
सचिन पायलट ने मीडिया से वार्ता के दौरान कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में हम राजस्थान में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, लेकिन अब राजस्थान में लोग समझ गए हैं. हमने पार्टी स्तर पर अपना रोड मैप तैयार किया है. जिन राज्यों में पिछली बार बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया, वहां इस बार हम बराबरी पर खड़े हैं. प्रदेश में जिस तरह से हमारा कैंपेन चल रहा है, उम्मीद है कि मुद्दों पर चुनाव लड़ा जाएगा तो बेहतर परिणाम आएंगे. जिस तरह के मौजूदा हालात है, उनको देखते हुए जनता बीजेपी को आइना दिखाएगी.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों से आमजन परेशान है. संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है. देश के निर्वाचित मुख्यमंत्रियों को जेल में डाला जा रहा है. यह लोकतंत्र के लिए सही नहीं है. पायलट ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र 5 अप्रैल को लांच होगा. हमारे प्रत्याशी सभी सीटों पर मजबूत है.
इसे भी पढ़ें : पायलट को कांग्रेस टूटती हुई नहीं दिख रही, भाजपा संगठित है, संगठित रहेगी- शिक्षामंत्री मदन दिलावर
परिवारवाद के सवाल पर जवाब टाला : भाजपा की ओर से लगाए जा रहे परिवारवाद के आरोप पर पायलट ने कहा कि चुनाव में बहुत सारी बातें होगी, लेकिन हमें सिर्फ 10 साल की मोदी सरकार की वादा खिलाफी की बात जनता तक पहुंचानी है. इससे पहले जोधपुर एयरपोर्ट पर पायलट और कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंद्र रंधावा का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
पेपर लीक कार्रवाई पर ये बोले पायलट : प्रदेश सरकार की ओर से पेपर लीक मामले में की जा रही कार्रवाई के सवाल पर पायलट ने कहा कि कार्रवाई होनी चाहिए. कानून से ऊपर कोई नहीं होना चाहिए. युवाओं के साथ कुठाराघात करने वाले को नहीं बख्शा जाना चाहिए, लेकिन जो भी कार्यवाही हो वह पूरी तरह से निष्पक्ष होनी चाहिए.
गहलोत बोले झूठ बोलकर गए थे भाजपा नेता, अब जवाब देना चाहिए: वहीं जोधपुर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह की सभाएं राजस्थान में फेल हो रही हैं. वो सिर्फ रोड शो कर रहे है. वह लगातार झूठ बोलते आए हैं. उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी भाजपा के नेताओं ने झूठ बोलकर माहौल बनाया था. मंगलवार को जोधपुर लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी करण सिंह के नामांकन सभा में शामिल होने आए गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा नेताओं ने प्रदेश में हर बात को लेकर झूठ बोला था, भले ही वो कन्हैयालाल मामला हो या फिर किसी को मुआवजा देने का मामला. अब इनको जवाब देना चाहिए कि उस वक्त क्या कहा अब क्या हालात हैं. गहलोत ने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि 3 महीने से सरकार रिमोट से चल रही है, काम नहीं कर पा रही है.