दौसा. पुलिस ने आरटीओ की सूचना के माध्यम से बुधवार सुबह गोवंश से भरे एक ट्रक को पकड़ा है, लेकिन कार्रवाई के दौरान ट्रक का चालक और खलासी भागने में कामयाब हो गए. इस दौरान पुलिस ने ट्रक में भरे गौवंश को आजाद कर ट्रक को जब्त कर लिया. एक गौवंश की दम घुटने से मौत हो गई. ट्रक के नंबरों के आधार पर मालिक की तलाश की जा रही है.
कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर रघुराज सिंह ने बताया कि दौसा आरटीओ की टीम बुधवार सुबह कलेक्ट्री सर्किल के पास वाहनों की जांच कर रही थी. इस दौरान आरटीओ ने एक ट्रक रुकवाया. लेकिन चालक रोकने की बजाय ट्रक को भगाकर ले गया. ऐसे में आरटीओ ने ट्रक का पीछाकर रुकवाया और टैक्स जमा करवाने के लिए आरटीओ ऑफिस लाया जा रहा था. इस बीच टॉयलेट का बहाना बनाकर ट्रक का चालक और खलासी मौके से भाग गए.
पढ़ें: लालसोट में आरटीओ ने पकड़ा गौवंश से भरा ट्रक, जांच में जुटी पुलिस
ट्रक के अंदर भरा था गोवंश: तिरपाल से ढके ट्रक में कुछ संदिग्ध सामान होने का संदेह होने पर आरटीओ टीम ने तिरपाल हटाया तो उसमें बड़ी संख्या में गौवंश भरा हुआ था. इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने ट्रक में भरे गौवंश को बाहर निकाला. इस दौरान गौतस्करों ने गौवंश के पैर और जबड़े रस्से से बांध रखे थे, एक गोवंश की मौत हो चुकी थी.
सब इंस्पेक्टर रघुराज ने बताया कि ट्रक में 28 गौवंशों को बुरी तरह से भरा गया था. सभी गौवंश को गौशाला में शिफ्ट कराया गया है. घायल गौवंश का इलाज करवाया जा रहा है.जब्त ट्रक के नंबरों के आधार पर ट्रक मालिक की तलाश की जा रही है.