अजमेर : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा सेवा में सहायक आचार्य के विभिन्न विशिष्टताओं ( मल्टी स्पेशलिटी एवं सुपर स्पेशलिटी ) के कुल 329 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की है. अभ्यर्थी 31 दिसंबर से 29 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. फिलहाल आयोग की ओर से परीक्षा स्थान और तिथि के संबंध में सूचना जारी नहीं की गई है. परीक्षा स्थान और तिथि के बारे में जल्द सूचित किया जाएगा.
इन पदों पर होगी भर्ती : आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि ब्रांड स्पेशलिटी और सुपर स्पेशलिटी के 33 विषयों के लिए 329 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी से आमंत्रित किए गए हैं. ब्रांड स्पेशलिटी में मनोरोग के 3, शिशु औषध के 27, जिरियाट्रिक्स मेडिसिन के 2, रेस्पिरेटरी मेडिसिन/ टीवी एंड चेस्ट के 1, जनरल सर्जरी के 36, अस्थि रोग के 18, स्त्री एवं प्रसूति रोग के 15, फिजिकल मेडिसिन एवं रिहैबिलिटेशन ( पीएमआर ) के 6, नेत्र/ आप्थाल्मालॉजी के 6, रेडिएशन एंड ऑन्कोलॉजी/ रेडियोथैरेपी के 6, ऑटो-राइनो-लाइरिंगोलोजी-सिर एवं गर्दन, ईएनटी के 5, निश्चेतन के 27, रेडियो डायग्नोसिस के 34, ड्रमोटोलॉजी, वेनरोलॉजी और लेप्रोसी/ स्किन एंड वीडी के 4, जनरल मेडिसिन के 45 और ट्रोमेटोटोलॉजी एंड सर्जरी का 1 पद हैं.
पढ़ें. राजस्थान के युवा बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी, 73041 पदों पर होगी नियमित भर्ती
इन पदों पर होगी भर्ती : इसी तरह सुपर स्पेशलिटी में शिशु शल्य के 4, प्लास्टिक एंड रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी के 5, मेडिकल आंकोलॉजी के 9, सर्जिकल आंकोलॉजी के 10, यूरोलॉजी के 6, कार्डियोलॉजी के 3, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के 7, सर्जिकल गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी के 11, न्यूरोलॉजी के 9, नेफ्रोलॉजी के 8, न्यूरो सर्जरी के 13, नियोनाटोलॉजी के तीन, क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी एंड रूमेटोलॉजी का एक पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजी का एक, वायरोलॉजी का एक और पीडियाट्रिक कार्डियो थोरेसिक एंड वस्कुलर सर्जरी का एक पद है.
मेहता ने बताया कि अभ्यार्थी एक से अधिक पद के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसे प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा. पदों से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और पदों का वर्ग वार वर्गीकरण अलग से आयोग की वेबसाइट पर शीघ्र जारी किया जाएगा.