ETV Bharat / state

जियो मेरे लाल ! रोहतास के ट्रक ड्राइवर के बेटे ने कर दिया कमाल, स्पेस लैब परीक्षा में बना ऑल इंडिया टॉपर - ROHIT KUMAR - ROHIT KUMAR

ALL INDIA TOPPER IN SPACE LAB EXAM: प्रतिभा किसी का मोहताज नहीं होती. ये साबित कर दिया है रोहतास के रहनेवाले एक ट्रक ड्राइवर के बेटे रोहित ने, जिसने लैब स्पेस की ओर से आयोजित परीक्षा में पूरे हिंदुस्तान में टॉप कर रोहतास और बिहार का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है, पढ़िये रोहित की सफलता की उड़ान की कहानी

रोहित की शानदार उपलब्धि
रोहित की शानदार उपलब्धि (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 30, 2024, 8:09 PM IST

तिलौथू के छात्र का हिंदुस्तान में जलवा (ETV BHARAT)

रोहतासः बिहार की मिट्टी में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है ये बात एक बार फिर साबित हुई है और इस बार ये साबित किया है ट्रक ड्राइवर के लाल ने. रोहतास के तिलौथू के रहनेवाले रोहित ने स्पेस लैब की परीक्षा में पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है. रोहित ने इस उपलब्धि से अपने परिवार के साथ-साथ पूरे बिहार का मान बढ़ाना है.

सुर्खियों में उच्चरत माध्यमिक विद्यालय तिलौथूः पूरे बिहार का इकलौता स्पेस लैब रखने वाला तिलौथू का उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इस परीक्षा के परिणाम के बाद सुर्खियों में है, क्योंकि जिस रोहित ने ऑल इंडिया टॉप कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है वो रोहित इस स्कूल का ही छात्र है. रोहित ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस ऑनलाइन परीक्षा में 50 में से पूरे 50 अंक हासिल कर अनोखी उपलब्धि हासिल की है.

स्पेस लैब परीक्षा में ऑल इंडिया टॉपर बने रोहित
स्पेस लैब परीक्षा में ऑल इंडिया टॉपर बने रोहित (ETV BHARAT)
प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे 7800 छात्रः व्योमिका स्पेस केंद्र के संस्थापक के मुताबिक सर्वप्रथम सभी स्कूलों में परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें करीब 7800 छात्र उपस्थित हुए थे. जिनमें 192 छात्रों का चयन फाइनल परीक्षा के लिए किया गया था. जिसमें तिलौथू प्रखंड के केरपा पंचायत के भुंदर बिगहा निवासी पिंकू कुमार के पुत्र रोहित कुमार ने राष्ट्र स्तर पर कामयाबी हासिल कर टॉपर का मुकाम हासिल किया.

रोहित की सफलता से उत्सव का माहौलः रोहित की इस सफलता से उसके परिवार के साथ-साथ स्कूल और पूरे तिलौथू प्रखंड के लोग फूले नहीं समा रहे हैं.रोहित की इस सफलता पर विद्यालय प्रबंधन ने सम्मान समारोह का आयोजन किया. जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी अंकिता जैन ने रोहित को सम्मानित किया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. रोहित ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार के साथ-साथ प्राचार्य मैकू राम को दिया.

उच्चरत माध्यमिक विद्यालय तिलौथू
उच्चरत माध्यमिक विद्यालय तिलौथू (ETV BHARAT)

"मेरी सफलता के पीछे मां, पिताजी और गुरुजनों का आशीर्वाद है. मेहनत करने से कभी पीछे नही हटना चाहिए. तभी आप कामयाबी की बुलंदियों को छू पाएंगे."- रोहित कुमार, ऑल इंडिया टॉपर, स्पेस लैब परीक्षा

"हर बच्चे के अंदर प्रतिभा छुपी हुई होती है. रोहित इसके ज्वलन्त उदाहरण हैं. ऐसा मानना कि सरकारी स्कूलों के बच्चे कुछ नही कर पाते वैसे लोगों के लिए रोहित का टॉप करना एक बड़ा जवाब है."-अंकिता जैन, BDO, तिलौथू

रोहित की सफलता से तिलौथू में खुशी
रोहित की सफलता से तिलौथू में खुशी (ETV BHARAT)
'रोहित ने टॉप आकर बिहार ही नहीं देश का भी नाम रौशन किया है. हमारा सपना था कि स्कूल के बच्चे आगे बढ़ें. रोहित के कारण हमारे स्कूल का नाम पूरे देश में मशहूर हुआ है."- मैकू राम, प्राचार्य, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तिलौथू

सीएम से मिल सकता है सम्मानः वहीं इस बात की चर्चा भी है कि 2 सितंबर को तिलौथू के तुतला भवानी धाम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संभावित कार्यक्रम है और इस दौरान मुख्यमंत्री अपने हाथों से रोहित को इस बड़ी उपलब्धि के लिए सम्मानित कर सकते हैं.

अहमदाबाद के SAC डायरेक्टर मिलेंगे रोहितः स्पेस लैब परीक्षा में सफलता पाने वाले रोहित को सरकारी खर्च पर गुजरात अहमदाबाद के SAC डायरेक्टर से मिलनेका गौरव प्राप्त होगा. जिसके बाद उन्हें नोएडा स्थित व्योमिका स्पेस केंद्र में प्रशिक्षण के लिए समय-समय पर बुलाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः'PK बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री'- उनके गांव वालों को है उम्मीद, जानिए किस शहर में है प्रशांत किशोर का पैतृक गांव - PRASHANT KISHOR

तिलौथू के छात्र का हिंदुस्तान में जलवा (ETV BHARAT)

रोहतासः बिहार की मिट्टी में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है ये बात एक बार फिर साबित हुई है और इस बार ये साबित किया है ट्रक ड्राइवर के लाल ने. रोहतास के तिलौथू के रहनेवाले रोहित ने स्पेस लैब की परीक्षा में पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है. रोहित ने इस उपलब्धि से अपने परिवार के साथ-साथ पूरे बिहार का मान बढ़ाना है.

सुर्खियों में उच्चरत माध्यमिक विद्यालय तिलौथूः पूरे बिहार का इकलौता स्पेस लैब रखने वाला तिलौथू का उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इस परीक्षा के परिणाम के बाद सुर्खियों में है, क्योंकि जिस रोहित ने ऑल इंडिया टॉप कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है वो रोहित इस स्कूल का ही छात्र है. रोहित ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस ऑनलाइन परीक्षा में 50 में से पूरे 50 अंक हासिल कर अनोखी उपलब्धि हासिल की है.

स्पेस लैब परीक्षा में ऑल इंडिया टॉपर बने रोहित
स्पेस लैब परीक्षा में ऑल इंडिया टॉपर बने रोहित (ETV BHARAT)
प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे 7800 छात्रः व्योमिका स्पेस केंद्र के संस्थापक के मुताबिक सर्वप्रथम सभी स्कूलों में परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें करीब 7800 छात्र उपस्थित हुए थे. जिनमें 192 छात्रों का चयन फाइनल परीक्षा के लिए किया गया था. जिसमें तिलौथू प्रखंड के केरपा पंचायत के भुंदर बिगहा निवासी पिंकू कुमार के पुत्र रोहित कुमार ने राष्ट्र स्तर पर कामयाबी हासिल कर टॉपर का मुकाम हासिल किया.

रोहित की सफलता से उत्सव का माहौलः रोहित की इस सफलता से उसके परिवार के साथ-साथ स्कूल और पूरे तिलौथू प्रखंड के लोग फूले नहीं समा रहे हैं.रोहित की इस सफलता पर विद्यालय प्रबंधन ने सम्मान समारोह का आयोजन किया. जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी अंकिता जैन ने रोहित को सम्मानित किया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. रोहित ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार के साथ-साथ प्राचार्य मैकू राम को दिया.

उच्चरत माध्यमिक विद्यालय तिलौथू
उच्चरत माध्यमिक विद्यालय तिलौथू (ETV BHARAT)

"मेरी सफलता के पीछे मां, पिताजी और गुरुजनों का आशीर्वाद है. मेहनत करने से कभी पीछे नही हटना चाहिए. तभी आप कामयाबी की बुलंदियों को छू पाएंगे."- रोहित कुमार, ऑल इंडिया टॉपर, स्पेस लैब परीक्षा

"हर बच्चे के अंदर प्रतिभा छुपी हुई होती है. रोहित इसके ज्वलन्त उदाहरण हैं. ऐसा मानना कि सरकारी स्कूलों के बच्चे कुछ नही कर पाते वैसे लोगों के लिए रोहित का टॉप करना एक बड़ा जवाब है."-अंकिता जैन, BDO, तिलौथू

रोहित की सफलता से तिलौथू में खुशी
रोहित की सफलता से तिलौथू में खुशी (ETV BHARAT)
'रोहित ने टॉप आकर बिहार ही नहीं देश का भी नाम रौशन किया है. हमारा सपना था कि स्कूल के बच्चे आगे बढ़ें. रोहित के कारण हमारे स्कूल का नाम पूरे देश में मशहूर हुआ है."- मैकू राम, प्राचार्य, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तिलौथू

सीएम से मिल सकता है सम्मानः वहीं इस बात की चर्चा भी है कि 2 सितंबर को तिलौथू के तुतला भवानी धाम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संभावित कार्यक्रम है और इस दौरान मुख्यमंत्री अपने हाथों से रोहित को इस बड़ी उपलब्धि के लिए सम्मानित कर सकते हैं.

अहमदाबाद के SAC डायरेक्टर मिलेंगे रोहितः स्पेस लैब परीक्षा में सफलता पाने वाले रोहित को सरकारी खर्च पर गुजरात अहमदाबाद के SAC डायरेक्टर से मिलनेका गौरव प्राप्त होगा. जिसके बाद उन्हें नोएडा स्थित व्योमिका स्पेस केंद्र में प्रशिक्षण के लिए समय-समय पर बुलाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः'PK बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री'- उनके गांव वालों को है उम्मीद, जानिए किस शहर में है प्रशांत किशोर का पैतृक गांव - PRASHANT KISHOR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.