पटनाः बिहार में पुलों के गिरने को लेकर सियासत जारी है तो पुलों के ध्वस्त होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पटना जिले के मसौढ़ी से भी सड़क धंसने और पुलिया के क्षतिग्रस्त होने का मामला सामने आया है. सबसे बड़ी बात कि ये सड़क और पुलिया अभी हाल ही में बनी हैं.
पहली बारिश में ही खुल गयी पोलः सड़क और पुलिया के ध्वस्त होने का मामला मसौढ़ी प्रखंड के डोरीपर गांव से गोविंदचक जानेवाले रास्ते से जुड़ा है. बताया जाता है कि अभी इस मार्ग का निर्माण कार्य चल ही रहा है कि सड़क धंस गयी है और सड़क के बीचोंबीच बनी पुलिया अब पूरी तरह से ध्वस्त होने की कगार पर है. आशंका जताई जा रही है कि ये पुलिया 5 जुलाई का सवेरा शायद ही देख पाए.
मुख्यमंत्री ग्राम योजना के तहत बना है मार्गः जिस मार्ग पर सड़क और पुलिया के धंसने का मामला सामने आया है वो मार्ग मुख्यमंत्री ग्राम योजना के तहत बनाया जा रहा है. इसको लेकर ग्रामीणों का कहना है कि " कुछ ही महीनों में सड़क और पुलिया के धंसने के बाद ये बात साफ हो गयी है कि इस मार्ग के निर्माण में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है."
ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांगः गांववालों ने सड़क और पुलिया धंसने की खबर ग्रामीण कार्य विभाग को दे दी है. लोगों ने आरोप लगाया है कि "घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल करने के कारण ही सड़क-पुलिया पहली बारिश भी नहीं झेल पायीं. लोगों ने सरकार से पूरे मामले की जांच के साथ-साथ इस मार्ग को बनानेनवाले ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की मांग की है.
" बीचोंबीच सड़क और पुलिया के धंसने की खबर प्राप्त हुई है. सड़क और पुलिया बनाने वाले ठेकेदार को खबर दे दी गयी है. वैसे 10 सालों तक सड़क-पुलिया के मेंटेनेंस का जिम्मा भी ठेकेदार का ही होता है. मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी." संजय कुमार, एसडीओ, ग्रामीण कार्य विभाग
बिहार में एक और पुल नदी में समाया, देखिये छपरा में कैसे भरभराकर गिरा पुल - BRIDGE COLLAPSED