ETV Bharat / state

'भ्रष्टाचार की सड़क-पुलिया' पटना के मसौढ़ी में पहली बारिश में हीं धंसी सड़क, कभी भी धराशायी हो सकती है पुलिया - BRIDGE COLLAPSED - BRIDGE COLLAPSED

PATNA ROAD BRIDGE COLLAPSED: बिहार में पुलों के ध्वस्त होने का सिलसिला जारी है. वहीं प्रदेश की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में बनी सड़क और पुलिया तो पहली बारिश भी नहीं झेल पाईं. सड़क धंस गई है तो पुलिया अब आखिरी सांसें गिन रही है, पढ़िये पूरी खबर

'भ्रष्टाचार की सड़क-पुलिया'
'भ्रष्टाचार की सड़क-पुलिया' (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 4, 2024, 6:20 PM IST

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयीं सड़क-पुलिया (ETV BHARAT)

पटनाः बिहार में पुलों के गिरने को लेकर सियासत जारी है तो पुलों के ध्वस्त होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पटना जिले के मसौढ़ी से भी सड़क धंसने और पुलिया के क्षतिग्रस्त होने का मामला सामने आया है. सबसे बड़ी बात कि ये सड़क और पुलिया अभी हाल ही में बनी हैं.

पहली बारिश में ही खुल गयी पोलः सड़क और पुलिया के ध्वस्त होने का मामला मसौढ़ी प्रखंड के डोरीपर गांव से गोविंदचक जानेवाले रास्ते से जुड़ा है. बताया जाता है कि अभी इस मार्ग का निर्माण कार्य चल ही रहा है कि सड़क धंस गयी है और सड़क के बीचोंबीच बनी पुलिया अब पूरी तरह से ध्वस्त होने की कगार पर है. आशंका जताई जा रही है कि ये पुलिया 5 जुलाई का सवेरा शायद ही देख पाए.

पहली बारिश भी नहीं झेल पाई सड़क
पहली बारिश भी नहीं झेल पाई सड़क (ETV BHARAT)

मुख्यमंत्री ग्राम योजना के तहत बना है मार्गः जिस मार्ग पर सड़क और पुलिया के धंसने का मामला सामने आया है वो मार्ग मुख्यमंत्री ग्राम योजना के तहत बनाया जा रहा है. इसको लेकर ग्रामीणों का कहना है कि " कुछ ही महीनों में सड़क और पुलिया के धंसने के बाद ये बात साफ हो गयी है कि इस मार्ग के निर्माण में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है."

ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांगः गांववालों ने सड़क और पुलिया धंसने की खबर ग्रामीण कार्य विभाग को दे दी है. लोगों ने आरोप लगाया है कि "घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल करने के कारण ही सड़क-पुलिया पहली बारिश भी नहीं झेल पायीं. लोगों ने सरकार से पूरे मामले की जांच के साथ-साथ इस मार्ग को बनानेनवाले ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की मांग की है.

कभी भी ध्वस्त हो सकती है पुलिया
कभी भी ध्वस्त हो सकती है पुलिया (ETV BHARAT)

" बीचोंबीच सड़क और पुलिया के धंसने की खबर प्राप्त हुई है. सड़क और पुलिया बनाने वाले ठेकेदार को खबर दे दी गयी है. वैसे 10 सालों तक सड़क-पुलिया के मेंटेनेंस का जिम्मा भी ठेकेदार का ही होता है. मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी." संजय कुमार, एसडीओ, ग्रामीण कार्य विभाग

ये भी पढ़ेंः12 पुलों की जलसमाधि पर घिरी बिहार सरकार, ईटीवी भारत से बोले मंत्री- '18 महीने तेजस्वी के पास था विभाग' - Bridge Collapse in Bihar

रोहतास में सोन नदी पर निर्माणाधीन पुल के पिलर में आई दरार, क्या भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा 196 करोड़ का ब्रिज? - Crack in Pillar of Rohtas Bridge

बिहार में एक और पुल नदी में समाया, देखिये छपरा में कैसे भरभराकर गिरा पुल - BRIDGE COLLAPSED

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयीं सड़क-पुलिया (ETV BHARAT)

पटनाः बिहार में पुलों के गिरने को लेकर सियासत जारी है तो पुलों के ध्वस्त होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पटना जिले के मसौढ़ी से भी सड़क धंसने और पुलिया के क्षतिग्रस्त होने का मामला सामने आया है. सबसे बड़ी बात कि ये सड़क और पुलिया अभी हाल ही में बनी हैं.

पहली बारिश में ही खुल गयी पोलः सड़क और पुलिया के ध्वस्त होने का मामला मसौढ़ी प्रखंड के डोरीपर गांव से गोविंदचक जानेवाले रास्ते से जुड़ा है. बताया जाता है कि अभी इस मार्ग का निर्माण कार्य चल ही रहा है कि सड़क धंस गयी है और सड़क के बीचोंबीच बनी पुलिया अब पूरी तरह से ध्वस्त होने की कगार पर है. आशंका जताई जा रही है कि ये पुलिया 5 जुलाई का सवेरा शायद ही देख पाए.

पहली बारिश भी नहीं झेल पाई सड़क
पहली बारिश भी नहीं झेल पाई सड़क (ETV BHARAT)

मुख्यमंत्री ग्राम योजना के तहत बना है मार्गः जिस मार्ग पर सड़क और पुलिया के धंसने का मामला सामने आया है वो मार्ग मुख्यमंत्री ग्राम योजना के तहत बनाया जा रहा है. इसको लेकर ग्रामीणों का कहना है कि " कुछ ही महीनों में सड़क और पुलिया के धंसने के बाद ये बात साफ हो गयी है कि इस मार्ग के निर्माण में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है."

ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांगः गांववालों ने सड़क और पुलिया धंसने की खबर ग्रामीण कार्य विभाग को दे दी है. लोगों ने आरोप लगाया है कि "घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल करने के कारण ही सड़क-पुलिया पहली बारिश भी नहीं झेल पायीं. लोगों ने सरकार से पूरे मामले की जांच के साथ-साथ इस मार्ग को बनानेनवाले ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की मांग की है.

कभी भी ध्वस्त हो सकती है पुलिया
कभी भी ध्वस्त हो सकती है पुलिया (ETV BHARAT)

" बीचोंबीच सड़क और पुलिया के धंसने की खबर प्राप्त हुई है. सड़क और पुलिया बनाने वाले ठेकेदार को खबर दे दी गयी है. वैसे 10 सालों तक सड़क-पुलिया के मेंटेनेंस का जिम्मा भी ठेकेदार का ही होता है. मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी." संजय कुमार, एसडीओ, ग्रामीण कार्य विभाग

ये भी पढ़ेंः12 पुलों की जलसमाधि पर घिरी बिहार सरकार, ईटीवी भारत से बोले मंत्री- '18 महीने तेजस्वी के पास था विभाग' - Bridge Collapse in Bihar

रोहतास में सोन नदी पर निर्माणाधीन पुल के पिलर में आई दरार, क्या भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा 196 करोड़ का ब्रिज? - Crack in Pillar of Rohtas Bridge

बिहार में एक और पुल नदी में समाया, देखिये छपरा में कैसे भरभराकर गिरा पुल - BRIDGE COLLAPSED

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.