उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जिसमें दो दोस्तों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए. खेरवाड़ा थाना इलाके के नाला फला पुलिया पर यह हादसा घटित हुआ, जहां मंदिर दर्शन कर लौट रहे दोस्तों की कार को पीछे चल रही जीप ने टक्कर मार दी. इस कारण आगे वाली कार बेकाबू होकर पुल से 15 फीट नीचे नदी में गिर गई.
तीन लोग काफी मशक्कत के बाद बाहर निकले : खेरवाड़ा थाना अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि मनीष पुत्र कैलाश मीणा ने रिपोर्ट दी है. उसने बताया कि सभी दोस्त दो अलग-अलग गाड़ियों से रविवार को ऋषभदेव स्थित बालाजी के दर्शन कर वापस आ रहे थे. इस दौरान पुलिया के पास जीप से आगे चल रही कार को टक्कर लगी और वह बेकाबू होकर पुल से नदी में गिर गई.
इसे भी पढ़ें : हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, चार दिन पहले ही मुंबई से लौटा था मृतक, 30 घायलों का इलाज जारी - Accident in Dholpur
कांच तोड़कर बाहर निकले 3 दोस्त : कार के डूबने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग काफी मशक्कत के बाद कांच तोड़कर बाहर निकले. पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया है. फिलहाल, अभी तक परिजनों की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई है. पुलिस ने कहा कि शिकायत आने पर पूरे मामले की जांच की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : मनरेगा श्रमिक को ट्रैक्टर ने रौंदा, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत