खगड़िया: बिहार के खगड़िया में सड़क हादसा हुआ है. मुंडन संस्कार के बाद देवघर से लौटने के दौरान एक्सीडेंट हुआ है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि चार लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर: बन्देहरा गांव का रहने वाला पूरा परिवार मंडन संस्कार के बाद टैक्टर पर सवार होकर देवघर से घर लौट रहा था. उसी दौरान महेशखूंट थाना क्षेत्र के बन्नी गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने टैक्टर को पीछे से टक्कर मार दिया. एक्सीडेंट के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
कैसे हुआ हादसा?: मृतक के परिजनों ने बताया कि टैक्टर पर सवार होकर सभी लोग देवघर से मुंडन कराकर अपने घर पसराहा के बंदेहरा लौट रहे थे. इसी दौरान खगड़िया के महेशखूंट थाना इलाके के एनएच-31 पर चैधा बन्नी गांव के पास ट्रक ने टैक्टर को पीछे से धक्का मार दिया. जिससे टैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. वहीं, आधा दर्जन लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं.
हादसे में तीन महिलाओं की मौत: मृतकों की पहचान शोभा देवी, शारदा देवी और रीना देवी के रूप में हुई है. सभी लोग खगड़िया जिले के पसराहा के बंदेहरा के रहने वाले थे. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने ट्रक चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग की है.
"हम सभी लोग देवघर से मुंडन कराकर टैक्टर से अपने घर पसराहा के बंदेहरा लौट रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया. जिस वजह से टैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में तीन महिलाओं की मौत हो गई."- लोकेश यादव, परिजन
ये भी पढ़ें: खगड़िया में ट्रैक्टर पलटने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत, दूसरे पुत्र ने कूदकर बचाई जान