कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में एक बार फिर से परिवहन नियम का उल्लंघन करने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा कि दुर्गावती थाना क्षेत्र के छांव रोड स्थित कनौडिया फैक्ट्री के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने 32 वर्षीय व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद से लोगों के बीच हड़कंप मच गया है.
शव को भभुआ सदर अस्पताल भेजा: वहीं इस घटना के बाद सूचना पर पहुंची दुर्गावती पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी है. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ट्रक को कब्जे में लिया: मृत व्यक्ति की पहचान मोहनिया थाना क्षेत्र के भिट्टी गांव निवासी 32 वर्षीय देवशरन सिंह के रूप में की गई है. इधर, घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. साथ ही चालक को हिरासत में ले लिया है. मिली जानकारी के अनुसार देवशरन सिंह अपने गांव भिट्टी से दुर्गावती के छांव रोड स्थित कनौडिया फैक्ट्री में ड्यूटी करने के लिए जा रहे थे. इसी क्रम में जैसे ही वह कनौडिया फैक्ट्री के समीप पहुंचे कि अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी.
सरकारी मुआवजा की मांग: वहीं इस घटना के संबंध में दुर्गावती के जिला परिषद सदस्य दीपक यादव ने बताया कि ''भिट्टी गांव के रहने वाले देवशरन सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. वह एक फैक्ट्री में ड्यूटी करने के लिए जा रहे थे. फिलहाल हमलोग थाने पहुंचे हुए हैं. पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम हेतु कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है.'' बता दें कि देव शरण की कमाई से ही घर का सारा खर्च चलता था. वहीं मृतक के परिजनों ने सरकारी मुआवजा की मांग की है.
इसे भी पढ़े- नालंदा में तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में छात्र सहित तीन लोगों की मौत - Three Died In Road Accident