भोजपुर: बिहार के भोजपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी तत्काल सूचना पिरो थाना पुलिस को दी.जहां पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच घायलों का उपचार और मृतक की पहचान करने के साथ-साथ पूरे घटनाक्रम की छानबीन में जुट गई है. मृतकों के परिवार में मातम पसरा हुआ है.
आरा में सड़क हादसा, 4 की मौत : बताया जा रहा है कि शनिवार की दोपहर पिरों थाना क्षेत्र के लहरी तिवारी डीह गांव के समीप दो अलग-अलग बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई और इस टक्कर में दोनों बाइक पर सवार कुल छह लोग सड़क पर गिर गए. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही अज्ञात ट्रक ने सभी लोगों को रौंद दिया.जिसमें तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए. इनमें एक शख्स आरा में इलाज के लिए लाने के दरमियान बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए.
घायलों का चल रहा इलाज: मृतकों में पिरों थाना क्षेत्र के धनौली नौआ गांव निवासी 40 वर्षीय वीर कुंवर राम और उनकी 6 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी है.जबकि अन्य दो मृतक तरारी थाना क्षेत्र के तिरोजपुर गांव निवासी 17 वर्षीय अंटू कुमार और उसी गांव के रहने वाले 18 वर्षीय अभिषेक कुमार है. वहीं घायलों में धनौली नौआ गांव निवासी मृतक वीर कुंवर राम की 35 वर्षीय पत्नी शंजू देवी और उनका 6 वर्षीय पुत्र ओम जी है. फिलहाल जख्मी ओम जी की हालत काफी नाजुक बनी हुई है. दोनों घायलों का इलाज आरा के सदर अस्पताल में चल रहा है.
बहन मिलकर जा रही थी गांव: बताया जा रहा है कि सड़क दुर्घटना में घायल महिला और मृतक वीर कुंवर राम की पत्नी शंजू देवी ने बताया कि वो अपने पति और दो बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर पिरो के देसरी गांव में बहन से मिलकर अपने गांव लौट रही थी.इसी बीच लहरी तिवारी डीह गांव के समीप बाइक की टक्कर एक दूसरे बाइक से हो गई और तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही ट्रक ने सभी लोगों को कुचलते हुए आगे चली गई. इस हादसे में मेरे पति और एक बेटी की मौत हो गई.जबकि मैं और मेरा छोटा बेटा घायल हो गया.
"सड़क दुघर्टना में मृत चार लोगों का डेड बॉडी आया हुआ है. जिसका पोस्टमार्टम किया जा रहा है. जबकि दो लोग इस दुर्घटना में घायल हैं. इनका इलाज फिलहाल चिकित्सक की देखरेख में किया जा रहा है."- डॉ नवनीत चौधरी चिकित्सक, आरा सदर अस्पताल
ये भी पढ़ें
Bhojpur Road Accident: पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत, बेटे को आईटीआई का एग्जाम दिलाने ले जा रहे थे पिता
Bhojpur News: अज्ञात वाहन ने तीन दोस्तों को कुचला, दो लोगों की मौत