ETV Bharat / state

पत्नी की शव यात्रा लेकर जा रहे पति समेत 3 की सड़क हादसे में मौत, डिवाइडर से टकराकर पलटी जीप - Road Accident In Bhojpur

Road Accident In Bhojpur: भोजपुर में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. हादसा जिले के धनगाई थाना क्षेत्र स्थित स्टेट हाइवे 102 पर हुआ. जहां यात्री सवार एक जीप अचानक अनियंत्रित हो गई और सीधे डिवाइडर से जा टकराई. इस हादसे में 10 लोग घायल भी बताए जा रहे है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 5, 2024, 12:59 PM IST

भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले में अभी पांच दिन पहले ही भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई थी. यह मामला अभी तक लोगों के जहन से उतरा भी नहीं था कि एक और बड़ा हादसे सामने आ गया. इस बार आरा के धनगाई थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

डिवाइडर से टकराई अनियंत्रित जीप: मिली जानकारी के अनुसार, आरा में बीती देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ. जहां दाह संस्कार करने जा रही यात्री सवार जीप अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे जीप सड़क किनारे पलट गई. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि करीब 10 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

स्टेट हाइवे 102 पर हुआ हादसा: यह दुर्घटना धनगाई थाना क्षेत्र के तेंदुनी मोड़ स्थित रिगल ढ़ाबा के पास स्टेट हाइवे 102 पर हुई. दुर्घटना की खबर मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. जिसके बाद वहां उपस्थित लोगों द्वारा इस भीषण हादसे की सूचना स्थानीय थाना पुलिस और वरीय पदाधिकारियों को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस के साथ वरीय पदाधिकारियों की टीम मौकेपर पहुंची और तीनों मृतक की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया में जुट गई है.

मृतकों की हुई पहचान: मृतकों में चरपोखरी थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव निवासी 60 वर्षीय राम लाल सिंह, 45 वर्षीय कमलेश उर्फ बेंगा सिंह और 46 वर्षीय कृष्णा सिंह उर्फ मुकुल सिंह शामिल है. जबकि घायलों में पड़रिया गांव के रहने वाले 55 वर्षीय दयानंद सिंह, 46 वीर बहादुर सिंह, 72 वर्षीय धर्मनाथ सिंह, 62 वर्षीय कृष्णा सिंह, 35 वर्षीय सोनू कुमार, 19 वर्षीय सुरज कुमार, 45 वर्षीय पवन सिंह और बिमवां गांव के 45 वर्षीय मदन सिंह है. जिनका इलाज फिलहाल आरा सदर अस्पताल में चल रहा है.

"मैरे गांव पंडरिया के निवासी रामलाल सिंह की पत्नी के दाह संस्कार के लिए सभी लोग जीप पर सवार होकर बक्सर जा रहे थे. इसी बीच स्टेट हाइवे 102 स्थित रिगल ढ़ाबा के पास गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो गई और सीधे डिवाइडर से जा टकराई. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि 10 लोग घायल हो गए है." - वीर बहादुर सिंह, घायल

"चरपोखरी थाना के पड़रिया गांव से एक महिला के अंतिम संस्कार में जा रही सवारी जीप अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए है. पुलिस पूरे घटना की छानबीन कर रही है. साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई में लगी हुई है." - राजेन्द्र कुमार राम, सब इंस्पेक्टर, धनगाई थाना

इसे भी पढ़े- पटना नगर निगम के कचरा ढोने वाले वाहन और टोटो के बीच टक्कर, 3 यात्रियों की मौत - Road Accident In Patna

भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले में अभी पांच दिन पहले ही भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई थी. यह मामला अभी तक लोगों के जहन से उतरा भी नहीं था कि एक और बड़ा हादसे सामने आ गया. इस बार आरा के धनगाई थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

डिवाइडर से टकराई अनियंत्रित जीप: मिली जानकारी के अनुसार, आरा में बीती देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ. जहां दाह संस्कार करने जा रही यात्री सवार जीप अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे जीप सड़क किनारे पलट गई. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि करीब 10 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

स्टेट हाइवे 102 पर हुआ हादसा: यह दुर्घटना धनगाई थाना क्षेत्र के तेंदुनी मोड़ स्थित रिगल ढ़ाबा के पास स्टेट हाइवे 102 पर हुई. दुर्घटना की खबर मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. जिसके बाद वहां उपस्थित लोगों द्वारा इस भीषण हादसे की सूचना स्थानीय थाना पुलिस और वरीय पदाधिकारियों को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस के साथ वरीय पदाधिकारियों की टीम मौकेपर पहुंची और तीनों मृतक की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया में जुट गई है.

मृतकों की हुई पहचान: मृतकों में चरपोखरी थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव निवासी 60 वर्षीय राम लाल सिंह, 45 वर्षीय कमलेश उर्फ बेंगा सिंह और 46 वर्षीय कृष्णा सिंह उर्फ मुकुल सिंह शामिल है. जबकि घायलों में पड़रिया गांव के रहने वाले 55 वर्षीय दयानंद सिंह, 46 वीर बहादुर सिंह, 72 वर्षीय धर्मनाथ सिंह, 62 वर्षीय कृष्णा सिंह, 35 वर्षीय सोनू कुमार, 19 वर्षीय सुरज कुमार, 45 वर्षीय पवन सिंह और बिमवां गांव के 45 वर्षीय मदन सिंह है. जिनका इलाज फिलहाल आरा सदर अस्पताल में चल रहा है.

"मैरे गांव पंडरिया के निवासी रामलाल सिंह की पत्नी के दाह संस्कार के लिए सभी लोग जीप पर सवार होकर बक्सर जा रहे थे. इसी बीच स्टेट हाइवे 102 स्थित रिगल ढ़ाबा के पास गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो गई और सीधे डिवाइडर से जा टकराई. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि 10 लोग घायल हो गए है." - वीर बहादुर सिंह, घायल

"चरपोखरी थाना के पड़रिया गांव से एक महिला के अंतिम संस्कार में जा रही सवारी जीप अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए है. पुलिस पूरे घटना की छानबीन कर रही है. साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई में लगी हुई है." - राजेन्द्र कुमार राम, सब इंस्पेक्टर, धनगाई थाना

इसे भी पढ़े- पटना नगर निगम के कचरा ढोने वाले वाहन और टोटो के बीच टक्कर, 3 यात्रियों की मौत - Road Accident In Patna

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.