ETV Bharat / state

थप्पड़ कांड पर बोले बेनीवाल: इसे जाट मीणा बनाने की जरूरत नहीं, मैं होता तो SDM को तीन चार थप्पड़ मारता - RLP CHIEF HANUMAN BENIWAL

रालोपा प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने थप्पड़ कांड पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा का समर्थन किया और कहा कि वे होते तो तीन चार और मारते.

RLP chief Hanuman Beniwal
जोधपुर में बेनीवाल की सभा में उपस्थित लोग (Photo ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 19, 2024, 1:29 PM IST

Updated : Nov 19, 2024, 1:52 PM IST

जोधपुर: अनीता चौधरी हत्याकांड के सि​​लसिले में परिजनों से मिलने जोधपुर आए नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने नरेश मीणा द्वारा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने के मामले में प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'एसडीएम अमित चौधरी भ्रष्ट अधिकारी है. अच्छा किया, उसे थप्पड़ मारा. मैं होता तो तीन चार थप्पड़ मारता.'

कुड़ी इलाके के वीर तेजा मंदिर परिसर में सोमवार रात को सभा को संबोधित करते हुए बेनीवाल ने कहा कि यह अमित (एसडीएम अमित चौधरी) नागौर में रहा हुआ है. इसने लोगों को कितना तंग किया, इसका आप लोगों को अंदाज भी नहीं है. उसे एक झापड़ (थप्पड़) मारी है. उसके तीन-चार झप्पड़ मारनी चाहिए थी. अच्छा रहा. मैं मार नहीं पाया. मेरे वाला काम नरेश ने कर दिया. ठीक किया. हर जगह में तो मैं नहीं जा सकता.

थप्पड़ कांड पर बोले बेनीवाल (वीडियो ईटीवी भारत जोधपुर)

पढ़ें: एसडीएम थप्पड़ कांड : नरेश मीना की रिहाई को लेकर समर्थकों प्रदर्शन

जाट बनाम मीणा की जरूरत नहीं: बेनीवाल ने कहा कि सोशल मीडिया पर समाज के युवा उसका समर्थन कर रहे हैं. इस घटना को जाट वर्सेज मीणा बनाने की क्या आवश्यकता है? देखना पड़ेगा कि थप्पड़ खाने वाले और मारने वाले के भी क्या कारण रहे होंगे. कोई समाज का नेता आया क्या अमित के समर्थन में? कोई अपना भी मंत्री बोला नहीं. बेनीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का नाम लिए बगैर कहा कि वह गमछा हिलाने वाला भी नहीं आया. इसलिए हमें धैर्य रखकर ही काम करना होगा.

जोधपुर: अनीता चौधरी हत्याकांड के सि​​लसिले में परिजनों से मिलने जोधपुर आए नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने नरेश मीणा द्वारा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने के मामले में प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'एसडीएम अमित चौधरी भ्रष्ट अधिकारी है. अच्छा किया, उसे थप्पड़ मारा. मैं होता तो तीन चार थप्पड़ मारता.'

कुड़ी इलाके के वीर तेजा मंदिर परिसर में सोमवार रात को सभा को संबोधित करते हुए बेनीवाल ने कहा कि यह अमित (एसडीएम अमित चौधरी) नागौर में रहा हुआ है. इसने लोगों को कितना तंग किया, इसका आप लोगों को अंदाज भी नहीं है. उसे एक झापड़ (थप्पड़) मारी है. उसके तीन-चार झप्पड़ मारनी चाहिए थी. अच्छा रहा. मैं मार नहीं पाया. मेरे वाला काम नरेश ने कर दिया. ठीक किया. हर जगह में तो मैं नहीं जा सकता.

थप्पड़ कांड पर बोले बेनीवाल (वीडियो ईटीवी भारत जोधपुर)

पढ़ें: एसडीएम थप्पड़ कांड : नरेश मीना की रिहाई को लेकर समर्थकों प्रदर्शन

जाट बनाम मीणा की जरूरत नहीं: बेनीवाल ने कहा कि सोशल मीडिया पर समाज के युवा उसका समर्थन कर रहे हैं. इस घटना को जाट वर्सेज मीणा बनाने की क्या आवश्यकता है? देखना पड़ेगा कि थप्पड़ खाने वाले और मारने वाले के भी क्या कारण रहे होंगे. कोई समाज का नेता आया क्या अमित के समर्थन में? कोई अपना भी मंत्री बोला नहीं. बेनीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का नाम लिए बगैर कहा कि वह गमछा हिलाने वाला भी नहीं आया. इसलिए हमें धैर्य रखकर ही काम करना होगा.

Last Updated : Nov 19, 2024, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.