ETV Bharat / state

'सब नाराजगी दूर हो गई है, कोई शिकवा-शिकायत नहीं है, NDA को बिहार में 40 सीट जिताएंगे' : पशुपति पारस - RLJP chief Pashupati Paras

Pashupati Paras : कयासबाजी, रूठने-मनाने का दौर खत्म हो चुका है. अब सीधे लोकसभा चुनाव में कैसे जीत मिले इसको लेकर रणनीति बन रही है. इस रणनीति में आरएलजेपी भी शामिल हो गई है. पढ़ें पूरी खबर.

Pashupati Paras Etv Bharat
Pashupati Paras Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 6, 2024, 1:53 PM IST

पटना : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हर पार्टियां जोर आजमाइश कर रही है. ऐसे में भला राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी कैसे पीछे रह सकती है. तो क्या हुआ उन्हें एनडीए में सीट नहीं मिली, वह फिर भी गठबंधन को जीत दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. यह हम नहीं, बल्कि आरएलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस कह रहे हैं.

'कोई शिकवा-शिकायत नहीं' : पशुपति पारस ने यह भी साफ कर दिया है कि भतीजा (चिराग पासवान) से कोई शिकवा-शिकायत नहीं है. सब नाराजगी दूर हो गई है. उन्होंने कहा कि इस बार NDA गठबंधन के तहत सब लोगों का प्रयास है कि (बिहार में) 40 की 40 सीटें हम जीतें. नरेन्द्र मोदी को फिर से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की बात पारस ने कही.

''एनडीए को किस प्रकार 400 पार पहुंचाया जाए इसको लेकर हमलोग काम कर रहे हैं. NDA गठबंधन पूरे देश में काफी मजबूत है और नरेन्द्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे.''- पशुपति कुमार पारस, प्रमुख, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी

RLJP की बैठक : दरअसल, पटना में आरएलजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है. इसको लेकर प्रिंस राज समेत तमाम नेता पहुंचे हुए हैं. बैठक में तय होगा कि किस प्रकार से एनडीए प्रत्याशियों का समर्थन किया जाए. क्योंकि आरएलजेपी अभी भी एनडीए का हिस्सा है.

'NDA को मजबूत करना है' : बता दें कि, कुछ दिनों पहले पशुपति पारस और प्रिंस राज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. उन्होंने एनडीए प्रत्याशियों को समर्थन देने का वादा किया. साथ ही कहा कि नरेन्द्र मोदी और एनडीए को मजबूत करना है.

पशुपति के हाथ रहे खाली : मालूम हो कि, पशुपति पारस को एनडीए से झटका लगा था. उनके भतीजे चिराग पासवान की पार्टी एलजेपीआर को जहां 5 सीट दी गई थी, वहीं पारस के हाथ एक सीट भी नहीं आयी. इसके बाद पारस बगावत पर उतर आए. केन्द्रीय मंत्री पद से इस्तीफा तक दे दिया. हालांकि बाद में वह फिर से एनडीए और पीएम मोदी का गुणगान करने लगे.

ये भी पढ़ें :-

'हमारा गठबंधन मजबूती से बना रहेगा', भतीजे प्रिंस के साथ BJP अध्यक्ष नड्डा से मिले पशुपति पारस

'हमारी पार्टी का पूरा समर्थन है और रहेगा', पशुपति पारस ने लिया यू-टर्न

चाचा को गच्चा देगा भतीजा! BJP प्रभारी से मिले प्रिंस राज, 'कमल' थामेंगे या भाई चिराग के पास लौटेंगे?

पटना : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हर पार्टियां जोर आजमाइश कर रही है. ऐसे में भला राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी कैसे पीछे रह सकती है. तो क्या हुआ उन्हें एनडीए में सीट नहीं मिली, वह फिर भी गठबंधन को जीत दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. यह हम नहीं, बल्कि आरएलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस कह रहे हैं.

'कोई शिकवा-शिकायत नहीं' : पशुपति पारस ने यह भी साफ कर दिया है कि भतीजा (चिराग पासवान) से कोई शिकवा-शिकायत नहीं है. सब नाराजगी दूर हो गई है. उन्होंने कहा कि इस बार NDA गठबंधन के तहत सब लोगों का प्रयास है कि (बिहार में) 40 की 40 सीटें हम जीतें. नरेन्द्र मोदी को फिर से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की बात पारस ने कही.

''एनडीए को किस प्रकार 400 पार पहुंचाया जाए इसको लेकर हमलोग काम कर रहे हैं. NDA गठबंधन पूरे देश में काफी मजबूत है और नरेन्द्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे.''- पशुपति कुमार पारस, प्रमुख, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी

RLJP की बैठक : दरअसल, पटना में आरएलजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है. इसको लेकर प्रिंस राज समेत तमाम नेता पहुंचे हुए हैं. बैठक में तय होगा कि किस प्रकार से एनडीए प्रत्याशियों का समर्थन किया जाए. क्योंकि आरएलजेपी अभी भी एनडीए का हिस्सा है.

'NDA को मजबूत करना है' : बता दें कि, कुछ दिनों पहले पशुपति पारस और प्रिंस राज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. उन्होंने एनडीए प्रत्याशियों को समर्थन देने का वादा किया. साथ ही कहा कि नरेन्द्र मोदी और एनडीए को मजबूत करना है.

पशुपति के हाथ रहे खाली : मालूम हो कि, पशुपति पारस को एनडीए से झटका लगा था. उनके भतीजे चिराग पासवान की पार्टी एलजेपीआर को जहां 5 सीट दी गई थी, वहीं पारस के हाथ एक सीट भी नहीं आयी. इसके बाद पारस बगावत पर उतर आए. केन्द्रीय मंत्री पद से इस्तीफा तक दे दिया. हालांकि बाद में वह फिर से एनडीए और पीएम मोदी का गुणगान करने लगे.

ये भी पढ़ें :-

'हमारा गठबंधन मजबूती से बना रहेगा', भतीजे प्रिंस के साथ BJP अध्यक्ष नड्डा से मिले पशुपति पारस

'हमारी पार्टी का पूरा समर्थन है और रहेगा', पशुपति पारस ने लिया यू-टर्न

चाचा को गच्चा देगा भतीजा! BJP प्रभारी से मिले प्रिंस राज, 'कमल' थामेंगे या भाई चिराग के पास लौटेंगे?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.