ETV Bharat / state

सुनील सिंह की सदस्यता समाप्त करने पर राबड़ी देवी का फूटा गुस्सा, बोलीं-'लोकतंत्र की हत्या हुई' - MLC Sunil Singh Membership Canceled - MLC SUNIL SINGH MEMBERSHIP CANCELED

Rabri Devi said murder of democracy बिहार विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मिमिक्री करने पर आरजेडी के विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह की सदस्यता समाप्त कर दी गयी. आचार समिति की रिपोर्ट पर सभापति ने फैसला सुनाया. इसके बाद बिहार की राजनीति गरमा गयी. राबड़ी देवी ने सरकार पर हमला किया, विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाया. पढ़ें, विस्तार से

राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष, विधान परिषद
राबड़ी देवी. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 26, 2024, 3:54 PM IST

Updated : Jul 26, 2024, 4:12 PM IST

राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष, विधान परिषद (ETV Bharat)

पटना: राजद विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह की सदस्यता समाप्त कर दी गयी. बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मिमिक्री करने के मामले में आचार समिति ने दोषी पाया था. जिसके बाद सभापति अवधेश नारायण सिंह ने उनकी सदस्यता समाप्त किये जाने की घोषणा की. पूर्व मुख्यमंत्री सह विधान परिषद की नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने सुनील कुमार सिंह की सदस्यता खत्म होने पर नाराजगी जताई है.

"लोकतंत्र की हत्या है. नारेबाजी सब करते हैं. उनकी (सुनील सिंह) चिट्ठी रिसीव भी नहीं की गई है. तीन-चार महीना पहले जब विपक्ष में बीजेपी वाले थे तब हमेशा वेल में आकर खड़े रहते थे. सदन नहीं चलने देते थे, वह सब भूल गये हैं."- राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष, विधान परिषद

सदन में नहीं बोलने दिया जाताः राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार में तानाशाही सरकार है. माफिया सरकार है. गरीबों की सरकार आती है तो जंगल राज कहा जाता है. राबड़ी देवी ने मांग की कि वेल में कोई नहीं आ पाए, इसको लेकर कानून बनाया जाए. कोई तख्ती लेकर नहीं खड़ा होगा, ऐसा भी कानून बनाया जाए. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि बोलने का मौका भी नहीं दिया जाता है. जनता जीता करके भेजी है, लेकिन बोलने नहीं दिया जाता है.

नीतीश पर साधा निशानाः राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार के द्वारा सदन में दिये गये जनसंख्या नियंत्रण और महिला शिक्षा पर भी आपत्ति जताई. कहा, कि नीतीश कुमार पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. राबड़ी देवी ने कि इतिहास में लिखा जाएगा कि बिहार की जनता के हक में सवाल उठाने में नारेबाजी करने पर कार्रवाई हो रही है. हम लोग बिहार की जनता की आवाज उठा रहे हैं.

क्या है मामला: 13 फरवरी 2024 को सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान सुनील सिंह ने विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मिमिक्री की और उनका मजाक उड़ाया था. इस मामले में जेडीयू एमएलसी भीष्म सहनी ने आचार समिति में शिकायत की थी. जिसके बाद विधान परिषद सदस्य रामबचन राय की अध्यक्षता में आचार समिति बनायी गयी. शुक्रवार को उन्होंने रिपोर्ट सौंप दी.

इसे भी पढ़ेंः RJD MLC सुनील सिंह की सदस्यता खत्म, नीतीश कुमार की मिमिक्री करना पड़ा भारी - MLC Sunil Singh Membership Canceled

इसे भी पढ़ेंः CM नीतीश को ये क्या कह दिया, RJD MLA विजय मंडल ने क्यों कहा 'भठियारा'? जानें इस शब्द का मतलब - RJD MLA Vijay Mandal

राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष, विधान परिषद (ETV Bharat)

पटना: राजद विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह की सदस्यता समाप्त कर दी गयी. बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मिमिक्री करने के मामले में आचार समिति ने दोषी पाया था. जिसके बाद सभापति अवधेश नारायण सिंह ने उनकी सदस्यता समाप्त किये जाने की घोषणा की. पूर्व मुख्यमंत्री सह विधान परिषद की नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने सुनील कुमार सिंह की सदस्यता खत्म होने पर नाराजगी जताई है.

"लोकतंत्र की हत्या है. नारेबाजी सब करते हैं. उनकी (सुनील सिंह) चिट्ठी रिसीव भी नहीं की गई है. तीन-चार महीना पहले जब विपक्ष में बीजेपी वाले थे तब हमेशा वेल में आकर खड़े रहते थे. सदन नहीं चलने देते थे, वह सब भूल गये हैं."- राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष, विधान परिषद

सदन में नहीं बोलने दिया जाताः राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार में तानाशाही सरकार है. माफिया सरकार है. गरीबों की सरकार आती है तो जंगल राज कहा जाता है. राबड़ी देवी ने मांग की कि वेल में कोई नहीं आ पाए, इसको लेकर कानून बनाया जाए. कोई तख्ती लेकर नहीं खड़ा होगा, ऐसा भी कानून बनाया जाए. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि बोलने का मौका भी नहीं दिया जाता है. जनता जीता करके भेजी है, लेकिन बोलने नहीं दिया जाता है.

नीतीश पर साधा निशानाः राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार के द्वारा सदन में दिये गये जनसंख्या नियंत्रण और महिला शिक्षा पर भी आपत्ति जताई. कहा, कि नीतीश कुमार पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. राबड़ी देवी ने कि इतिहास में लिखा जाएगा कि बिहार की जनता के हक में सवाल उठाने में नारेबाजी करने पर कार्रवाई हो रही है. हम लोग बिहार की जनता की आवाज उठा रहे हैं.

क्या है मामला: 13 फरवरी 2024 को सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान सुनील सिंह ने विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मिमिक्री की और उनका मजाक उड़ाया था. इस मामले में जेडीयू एमएलसी भीष्म सहनी ने आचार समिति में शिकायत की थी. जिसके बाद विधान परिषद सदस्य रामबचन राय की अध्यक्षता में आचार समिति बनायी गयी. शुक्रवार को उन्होंने रिपोर्ट सौंप दी.

इसे भी पढ़ेंः RJD MLC सुनील सिंह की सदस्यता खत्म, नीतीश कुमार की मिमिक्री करना पड़ा भारी - MLC Sunil Singh Membership Canceled

इसे भी पढ़ेंः CM नीतीश को ये क्या कह दिया, RJD MLA विजय मंडल ने क्यों कहा 'भठियारा'? जानें इस शब्द का मतलब - RJD MLA Vijay Mandal

Last Updated : Jul 26, 2024, 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.